नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का हुआ उद्घाटन
रोहतास। जिले के राजपुर पंचायत में ई किसान भवन तथा पंचायत सरकार भवन के समीप बने नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का सोमवार को प्रमुख कुन्ती कुंअर, जिप सदस्य रेशमा पटेल तथा राजपुर पंचायत के मुखिया रंजू देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीडीओ सरफुद्दीन अहमद ने कहा कि गांवों की साफ सफाई को लेकर केन्द्र व राज्य सरकारें गम्भीर है। इस योजना को सफल बनाने में आम जन सहयोग की अहम भूमिका है।
जिसके लिए लोगों को भी सहयोग करना होगा। सफाई कर्मचारी को साफ सफाई के लिए घर घर जाकर कचरा का उठाव करेंगे तथा उसे डंपिंग यार्ड में लाकर जमा करना है। जहां से अलग अलग तरह के कचरों की प्रोसेसिंग की जाएगी। गिले कचरे से कंपोस्ट तैयार किया जाएगा जबकि सुखे कचरा का दुसरे कार्य में उपयोग होगा। बीडीओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर घर पहुंच रहे स्वच्छता कर्मीयों को प्रति दिन एक रुपया देना होगा।
लोग इस राशि को देने व दिलवाने में सहयोगी बने। उन्होंने कहा कि राजपुर प्रखण्ड का यह तिसरा डंपिंग यार्ड है। ब्लाक कोआरडिनेटर दानिश ने बताया कि डब्लू पी यू निर्माण पर 675405 रुपए की राशि खर्च किया गया है। गिले व सुखे कचरा के इसमें ग्यारह अलग अलग यार्ड बनाए गए हैं।
प्रमुख कुन्ती कुंअर ने कहा कि इस योजना को सफल बनाने में हम सभी की सहभागिता जरूरी है। स्वच्छता कर्मी के साथ अच्छा व्यवहार करे तथा उन्हें सम्मान के साथ देखें। जब वो दरवाजा पर सीटी बजाए तो दोनों डब्बा का कचरा उन्हें ठेला गाड़ी पर दें।
कार्यक्रम का समापन अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने अपने हाथों से ग्यारह पौधे रोपण कर किया। मौके पर पीओ आनन्द कुमार, समाजसेवी सतीश कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख अनिल चौधरी,बडन सिंह, वार्ड सदस्य व सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।
Jul 24 2023, 17:33