*जांच के दौरान 52 मरीजों को ऑपरेशन योग्य पाया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र की बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति चंदी भानपुर में सीतापुर आंख अस्पताल के सौजन्य से एक निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र शिविर में 128 नेत्र रोगियों का पंजीकरण कर उनकी जांच की गई, जांच के दौरान 52 मरीजों को ऑपरेशन योग्य पाया गया जिन्हें ऑपरेशन हेतु बस के द्वारा सीतापुर आंख अस्पताल ले जाया गया।
नेत्र शिविर में आंख अस्पताल के आए डॉ मोहम्मद जुबेर ने मरीजों के नेत्र का परीक्षण कर उन्हें दवाइयां दी, इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बेहटा नीरज वर्मा, भाजपा नेता दीपक द्विवेदी, प्रेम सागर वर्मा, विजेंद्र सिंह एवं भारी संख्या में ग्रामीण व नेत्र रोगी उपस्थित थे, कार्यक्रम का आयोजन एडीओ कॉपरेटिव सिद्धार्थ कुमार आर्य ने किया।
Jul 24 2023, 17:30