Sitapur

Jul 24 2023, 17:26

*ग्राम मतुवा के निकट एक पेड़ की मोटी डाल अचानक टूट कर गिर जाने से आवागमन अवरुद्ध हो गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर तंबौर मार्ग पर ग्राम मतुवा के निकट एक पेड़ की मोटी डाल अचानक टूट कर गिर जाने से आवागमन अवरुद्ध हो गया और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। काफी प्रयास के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से पेड़ की डाल को सड़क से हटाया गया और आवागमन सुलभ कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तंबोर मार्ग पर ग्राम मतुवा के निकट अचानक गूलर के पेड़ की एक मोटी डाल टूट कर गिर पड़ी जिससे सड़क से गुजर रहा एक बाइक सवार बाल-बाल बच गया जबकि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई, मोटी डालके सड़क पर गिर जाने से सड़क के दोनों तरफ का आवागमन अवरुद्ध हो गया और आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गई ,पैदल और बाइक सवार सड़क के किनारे निकलने में कामयाब हुए जबकि भारी वाहन जाम के झाम में फंसे रहे, काफी समय बाद स्थानीय लोगों ने ग्रामीणों की सहायता से पेड़ की डाल को मार्ग से हटाकर आवागमन सुलभ कराया गया।

Sitapur

Jul 24 2023, 14:51

*श्री गणेश जी की महिमा का वर्णन किया और उनके विवाह का सुंदर चित्रण किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर प्रांगण में पुरुषोत्तम मास के तत्वावधान में चल रही श्रीराम कथा में कथा व्यास पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने प्रभु श्री राम की महिमा का वर्णन करते हुए श्री गणेश जी की महिमा का वर्णन किया और उनके विवाह का सुंदर चित्रण किया।

इस मौके पर कथा व्यास ने माता पार्वती और भगवान शंकर की कथा का वर्णन किया और भगवान के 24 अवतारों का वर्णन करते हुए कहा कि,भगवान विष्णु की महिमा सर्व विदित है भगवान विष्णु जगत के पालनकर्ता हैं भगवान विष्णु का अर्थ है जो विश्व के कण-कण में व्याप्त है वहीं विष्णु हैं।

कथा व्यास ने भगवान विष्णु के 24 अवतारों चर्चा करते हुए कहा कि मत्स्य, कच्छप, वराह, नृसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बु‍द्ध प्रमुख हैं। श्रीहरि विष्णु ने

हर युग में अलग-अलग रूप धारण कर अत्याचार और अनाचार का अंत किया है। पृथ्वी पर जब-जब कोई संकट आता है, तो भगवान अवतार लेकर उस संकट को दूर करते हैं, भगवान विष्णु के 24वें अवतार के बारे में कहा जाता है कि अभी ‘कल्कि अवतार’ के रूप में उनका आना सुनिश्चित है। श्रीहरि विष्णु ने मनुष्य जाति के उद्धार तथा अधर्मियों का नाश तथा धर्म की रक्षा के लिए अवतार लिए हैं।

Sitapur

Jul 24 2023, 14:49

*विगत 3 दिनों से कर्बला के शहीदों की याद में मजलिस व मातम*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मोहर्रम के चलते क्षेत्र में गम और मातम का माहौल, विगत 3 दिनों से कर्बला के शहीदों की याद में मजलिस व मातम इमामबाड़ा सरकारे हुसैनी लहरपुर में ,अंजुमन लश्करे हुसैनी के द्वारा संचालित किया जा रहा है जो कि लहरपुर, ग्राम अकबरपुर और दरियापुर में आयोजित हो रहा है। 

मोहर्रम को लेकर डाक्टर सुल्तान अली खान के आवास ग्राम दरियापुर में मजलिस का आयोजन किया गया जिसमें अंजुमन लश्करे हुसैनी के मोजिज़ अली, मसर्रत अली, फराज़, अमर, शानू रिज़वी, साहिल खान , सामिन अब्बास आदि ने शहीदाने कर्बला इमाम हुसैन को नज़राने अक़ीदत पेश किया।

Sitapur

Jul 23 2023, 18:57

*लस्सी विक्रेता की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने उड़ाई, पुलिस को दी गई तहरीर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के शहर बाजार से लस्सी विक्रेता की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने उड़ाई, पुलिस को दी गई तहरीर। प्राप्त जानकारी के अनुसार समीउद्दीन पुत्र सलाउद्दीन निवासी मोहल्ला नई बस्ती ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि नगर के शहर बाजार चौराहे पर उसकी लस्सी की दुकान है।

रोज की तरह शनिवार को भी वह अपनी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से आया हुआ था, और रोज की तरह दुकान के बगल में खड़ी कर दी थी, घर जाने के लिए जब वह अपनी मोटरसाइकिल के पास गया तो वहां से उसकी मोटरसाइकिल गायब थी, इधर-उधर काफी तलाश किया कुछ भी पता न चलने पर पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।इस संबंध में नगर चौकी प्रभारी रामासरे चौधरी ने बताया कि बाइक चोरी की जानकारी नही है, तहरीर मिलने पर जांच करके कार्यवाही की जाएगी।

Sitapur

Jul 23 2023, 18:56

*राहत चौपाल शिविर का किया गया आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील लहरपुर के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय रतौली में रविवार को राहत चौपाल शिविर का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य है कि तहसील का ग्राम रतौली बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है जहां पर बाढ़ राहत चौपाल शिविर का आयोजन ग्रामीणों को बाढ़ से बचाव एवं राहत के बारे में जागरूक करने के लिए किया गया।

शिविर पशुधन विभाग के शरद कुमार, राजस्व विभाग गौरव मिश्रा व संबंधित अन्य विभाग, ग्राम पंचायत प्रधान श्रीकृष्ण भार्गव तथा गांव के गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को नदी के किनारे बच्चों और पशुओं को न जाने देने के लिए जागरूक किया गया एवं बाढ़ आने की स्थिति पर बचाव के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से संतोष एडवोकेट , दीपू , पुरषोत्तमानंद , पवन मिश्रा, इकरार, ममता राज , संध्या शुक्ला, अनीता ,वैशाली पांडेय, प्रेम कली,रंजना, कमलेश कुमारी, ओमप्रकाश सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Sitapur

Jul 23 2023, 18:55

*चार बाइक सवार सहित दो अवैध तमंचा के साथ दो गिरफ्तार*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने बिसवां कर्बला रोड धर्मकांटा के पास से चोरी की 4 मोटरसाइकिलों सहित 2 अवैध तमंचा बरामद करने में सफलता प्राप्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में अपराध निरीक्षक करुणेश सिंह, उपनिरीक्षक जयनारायण व पुलिस टीम के द्वारा सामान्य गस्त चेकिंग के दौरान सूचना के आधार पर बिसवां कर्बला मार्ग धर्म कांटा के पास दो संदिग्ध बाइक सवारों को जांच हेतु रोका गया ।

पूछताछ के दौरान उनके पास से पुलिस ने 2 अवैध असलहे 315 बोर और कारतूस बरामद किए पुलिस के द्वारा बाइकों के कागजात मांगे जाने पर उक्त लोगों ने बताया कि बाइकें चोरी की है, पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने अपना नाममुजीब उर्फ सुक्खड़ निवासी मोहल्ला नवाब साहब पुरवा थाना तंबौर एवं मोहम्मद फहीम उर्फ सुल्तान निवासी मोहल्ला नई आबादी गदियाना थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर बताया।

पूछताछ के दौरान उक्त लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने इस्लामुद्दीन पुत्र छोटे खां निवासी मोहल्ला सिर्स टोला थाना तंबौर और शिवम अवस्थी पुत्र प्रेम नारायण अवस्थी निवासी ग्वाल मंडी थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर के पास से 2 चोरी की बाइकें बरामद करने में सफलता प्राप्त की, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पकड़े गए सभी शातिर अपराधी हैं जिनके विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में संगीन धाराओं में अपराध दर्ज है। पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर न्यायालय भेज दिया ।

Sitapur

Jul 23 2023, 18:54

*सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भारतीय जनता पार्टी के सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ स्तर तक पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को परसेंडी मंडल की टिफिन बैठक का आयोजन रामबाग परसेंडी में मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज़िला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए सभी से भारतीय जनता पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन किया और अधिक से अधिक लोगों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने की अपील की। इस मौके पर प्रमुख रूप से सुरेश गुप्ता, संजय राजवंशी, अजय जायसवाल, मनोज त्रिवेदी, राजेश गुप्ता,अमित मिश्रा,मांनधाता वर्मा,अजय रस्तोगी, सतीश मिश्रा,बीरेश मिश्रा,खुशी राम,विजय सिंह ,अवनीश कुमार,सूरज गुप्ता ,पिन्टू, महिला मोर्चो अध्यक्ष ॠचा सिहं सहित भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने भोजन मंत्र के उपरांत टिफिन भोज का आनंद लिया।

Sitapur

Jul 23 2023, 18:53

*दो गांवों में चोरों ने मचाय तांडव, नकदी सहित लाखों का जेवर उड़ाया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के 2 गांवों में अज्ञात चोरों ने मचाया तांडव, नगदी सहित उड़ाया लाखों का जेवर। पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ की। प्राप्त जानकारी के अनुसार तालगांव क्षेत्र के ग्राम बहबूदपुर मजरा मानपुर निवासी उमाशंकर के घर अज्ञात चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर घर के सभी कमरों के बेलनों को तोड़ दिया और कमरे में रखे जेवर कंगन, झुमकी, झाला, चेन, हथफूल, पायल एवं 2 कुंटल सरसों एवं 85 हजार नगद लगभग ₹10 लाख रुपए मूल्य से अधिक का सामान चोरी कर फरार हो गए।

कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चोरी की घटना का शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा। एक अन्य चोरी की घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धोधीं निवासी दिनेश कुमार के आवास पर हुई जहां अज्ञात चोरों ने घर के पीछे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर गेहूं व भैंस बेचकर रखे हुए₹1लाख रुपए नगद एवं जेवर चोरी कर ले गए, खटपट की आवाज सुनकर गृह स्वामी की भाभी के द्वारा शोर मचाने पर गृहस्वामी दिनेश कुमार ने गांव के ही एक व्यक्ति पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए उसे पहचानने का दावा किया है उन्होंने बताया कि शेष लोग चेहरे को ढके हुए थे। कोतवाली प्रभारी तालगांव ने बताया कि घटना का शीघ्र ही अनावरण कर दिया जाएगा।

Sitapur

Jul 23 2023, 16:47

*श्री राम कथा जीवन को सफल बनाने का मूल मंत्र है: पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर में चल रही श्रीराम कथा में मानस मर्मज्ञ पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, श्री राम कथा जीवन को सफल बनाने का मूल मंत्र है, जिसके सुनने मात्र से ही शुभ फल प्राप्त होता है और अशुभ नष्ट हो जाता है, उन्होंने कहा कि रामनाम की बड़ी महिमा है रामनाम कल्पवृक्ष के समान है जिसके नीचे आने से सभी मनोकामना को पूर्ण हो जाती हैं।

कथा व्यास ने श्री राम कथा में, भगवान परशुराम, बामन भगवान एवं सूर्य भगवान की कथा की महिमा का सुंदर वर्णन किया उन्होंने श्री राम नाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि जब श्री राम नाम का सुमिरन नहीं करोगे तो कहीं भी चले जाओ सुख नहीं मिलेगा भगवान का भजन करने से मनुष्य को हर जगह सुख की अनुभूति होती है। श्री राम कथा में भारी संख्या में श्रद्धालु श्री राम नाम का रसपान करने को उपस्थित थे।

Sitapur

Jul 23 2023, 11:35

*ऑटो रिक्शा व बाइक में टक्कर, एक व्यक्ति की मौत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिसवां मार्ग पर ग्राम अकबरपुर के निकट शनिवार देर रात ऑटो रिक्शा व बाइक में टक्कर, एक व्यक्ति की मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राम खेलावन पुत्र अयोध्या प्रसाद 38 वर्ष निवासी ग्राम नेरिया अपनी मोटरसाइकिल से घर वापस जा रहा था, तभी लहरपुर बिसवां मार्ग पर ग्राम अकबरपुर के निकट बिसवां की तरफ से आ रहे ई रिक्शा से टकरा गया, जिससे राम खेलावन गम्भीर रूप से घायल हो गया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राइवेट वाहन से उसको आनन-फानन में लादकर नजदीकी अस्पताल लहरपुर में भर्ती कराया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी परिजनों को दी गई, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार बताया जा रहा है कि ई रिक्शा चालक एक ई रिक्शा से दूसरे ई रिक्शा को बांधकर लहरपुर की तरफ आ रहा था, तभी यह हादसा हुआ है पुलिस ने दोनों ई-रिक्शा को अपनी कस्टडी में लेकर चालक को बनाया बंदी, बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।