*तीसरी आंख से अपराधियों पर नजर रखेगी पुलिस*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।आपरेशन दृष्टि से अब जिले की पुलिस अपराध और अपराधियों पर नजर रखेगी। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। अब तक 120 चिह्नित स्थानों पर कैमरे लग चुके हैं, जबकि व्यापारियों, प्रतिष्ठान मालिकों, शिक्षण संस्थानों के संचालकों से अपील कर करीब 100 से अधिक स्थानों पर सीसी कैमरे लगवाए जाएंगे।
आपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत अब उन पर निगरानी रखी जाएगी। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर आपरेशन दृष्टि के तहत शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख बाजारों, चौराहों, तिराहे, प्रतिष्ठानों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीकैमरे लगाए जा रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने कहा कि आपरेशन दृष्टि के तहत सार्वजनिक स्थानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, पेट्रोल पंप, बाजारों व मार्गों की सतत निगरानी होगी।
सीसीटीवी कैमरे से अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और आपराधिक घटनाओं के खुलासे में महत्वपूर्ण भेूमिका होगी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के विवरण को सूचीबद्ध कर बीट आरक्षी व थाना प्रभारी के माध्यम से नियमित निगरानी की जाएगी। यूपी 112 कंट्रोल रूम में ऑपरेशन दृष्टि का कंट्रोल रूम स्थापित कर कैमरों के फुटेज का किया विश्लेषण किया जाएगा।उन्होंने बताया कि ऑपरेशन दृष्टि अभियान के तहत थाना भदोही के कुशियारा तिराहा, सर्रोई बाजार, गजिया पुल के नीचे, नगर पालिका भदोही, पायल टॉकीज तिराहा, भारत पेट्रोल पंप मर्यादपट्टी, गोरियाना तिराहा, भरत चौराहा व कर्बला गोला मंडी आदि स्थानों पर उच्च गुणवत्ता के कुल 35 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। सुरियावां के महजूदा बाजार, कुसौली जन सेवा केंद्र, पाली तिराहा पेट्रोल पंप, नागमलपुर टेंट की दुकान, फौजी ज्वेलर्स, कस्तूरीपुर पेट्रोल पंप, बाईपास चौराहा मॉडल शाप व घनश्याम दुबे पेट्रोल पंप आदि स्थानों पर कुल 40 कैमरों को स्थापित किया जा चुका है। अब तक कुल 120 कैमरे लग चुके हैं। आने वाले समय में 200 से अधिक कैमरे स्थापित होंगे। इससे बेहतर पुलिसिंग करते हुए विशेषकर महिलाओं में सुरक्षा की भावना जागृत की जा सकेगी। समाज के सभी वर्ग के लोगों से संपर्क कर ऑपरेशन दृष्टि के तहत सीसीटीवी कैमरों को लगाने के अभियान में सहभागिता की अपील की जा रही है। पूर्व से स्थापित सीसीटीवी कैमरों को उनके मालिक से संपर्क कर उसे सड़क की तरफ करने के लिए भी अपील की जा रही है। एडिशनल एसपी राजेश भारती ने बताया कि जिले में 120 चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। 100 और स्थान चिन्हित किए जा रहा हैं। जहां से जल्द ही कैमरे लगाए जाएंगे।
Jul 24 2023, 15:22