*1.49 लाख बच्चों का बना आधार, पांच हजार का इंतजार*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले एक लाख 49 हजार बच्चों का आधार कार्ड बन चुका है, हालांकि अब भी पांच हजार का कार्ड नहीं बन सके हैं। इसको लेकर अभिभावक बीआरसी, डाक विभाग, कामन सर्विस सेंटर पर पहुंचकर आधार कार्ड बनवा रहे हैं। हालांकि आधार कार्ड बनवाने में बच्चों के अभिभावकों को कोई विशेष परेशानी नहीं उठानी पड़ रही है। बेसिक विभाग की ओर से निर्धारित केंद्रों पर बच्चों का आधार कार्ड बनवाया जा रहा है।पहली कक्षा में प्रवेश से लेकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार का होना अनिवार्य कर दिया गया है।
आधार कार्ड न होने के कारण परिषदीय स्कूलों में बच्चों को स्कूल बैग, मोजा सहित कॉपी किताब की राशि सीधे बेनिफिट ट्रांसफर डीबीटी के सहारे खाते में नहीं पहुंच पाती। शिक्षा विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो 19 जुलाई तक प्रेरणा पोर्टल पर एक लाख 54 हजार 428 बच्चों में एक लाख 49 हजार 443 आधार कार्ड बन चुके हैं। शेष बच्चों के आधार कार्ड बनाए जा रहे है। इसमें एक लाख 29 हजार बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी का पैसा ट्रांसफार्मर कर दिया गया है। अन्य बच्चों के डीबीटी का पैसा भी आधार कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया पूरी करते ही भेज दिए जाएंगे । परिषदीय स्कूलों में बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए अभिभावक अक्सर परेशान रहते हैं । जनपद में ब्लॉक संसाधन केंद्र, डाकघर, सीएससी, और शासन से नामित संस्था के माध्यम से सभी के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं।
हालांकि कुछ जगहों पर थोड़ी परेशानी हो रही है, लेकिन ज्यादातर जगहों पर बच्चों के आधार कार्ड बनवाने में दिक्कत नहीं आ रही है।बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि बच्चों की सुविधा के लिए सभी छह बीआरसी ज्ञानपुर, भदोही, सुरियावां, अभोली, डीघ और औराई में आधार केंद्र बनाए गए हैं। जहां बच्चों के कार्ड बनाते हैं। उन्होंने बताया कि अभिभावक डाक घर, आंगनबाड़ी केंद्र संग परियोजना कार्यालय से अनुबंधित ट्रोन प्राइवेट लिमिटेड के चार केंद्रों से भी कार्ड बन रहे हैं।
Jul 24 2023, 15:20