गिरिडीह:अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला कमिटी की हुई बैठक, जिला कमेटी का किया गया पुनर्गठन


पप्पू रजक जिलाध्यक्ष तो युवा जिलाध्यक्ष बने दिनेश रजक

गिरिडीह:अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला कमिटी गिरिडीह के बैनर तले रविवार को ऑफिसर कॉलोनी स्थित अंबेडकर भवन में कार्य समिति की बैठक आहूत की गई।

 इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष अवधेश बैठा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान जिला इकाई का पुनर्गठन करते हुए अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष नव नियुक्त किए गए।‌ अध्यक्ष का चुनाव मतदान कर किया गया। इस दौरान सबसे अधिक मतदान लाने वाले पप्पू रजक को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वही मनोज रजक को सचिव प्रदीप कुमार रजक को कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष के लिए 3 प्रत्याशी मौजूद थे। मतदान के दौरान अरुण रजक ने 11, अशोक रजक ने 55 और पप्पू रजक ने सबसे अधिक 62 मत प्राप्त किया।

इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश रजक के कार्यों को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें युवा प्रदेश अध्यक्ष का पदभार दिया। वही संथाल परगना के प्रभारी विनोद रजक और जिला प्रभारी गणेश रजक को बनाया गया। बताया गया कि यह कार्यकाल 3 वर्षों तक मान्य रहेगा। उसके बाद फिर से चुनाव कराया जाएगा। इस दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें जो पदभार मिला है, उनका वे बखूबी निर्वहन करेंगे और समाज के उत्थान के दिशा में काम करेंगे। ‌नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पप्पू रजक ने कहा कि समाज को एक सूत्र में बांधकर लोगों के हर सुख दुख में साथ देंगे।

 मौके पर प्रदेश सचिव झलकू रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप रजक, जिला अध्यक्ष बोकारो सुखदेव रजक, जिला अध्यक्ष जामताड़ा विनोद बैठा,पूर्व सचिव दीपक रजक, प्रदीप रजक, ब्रह्मदेव रजक,सुजीत रजक, प्रदीप रजक, राजू रजक, राकेश कुमार आदि समाज से जुड़े कई लोग मौजूद थे।

बुढ़वा तालाब के सौंदर्यीकरण में अनियमितता को लेकर भाजपा नेताओं का संघर्ष जारी


गिरिडीह: पचंबा स्थित बुढ़वा तालाब के सौंदर्यीकरण में अनियमितता को लेकर गलत मेटेरियल का इस्तेमाल करने एवं सही से काम न होने पर भाजपा नेता पवन कंधवे के द्वारा विरोध किया गया एवं इसकी सूचना भाजपा नगर कमिटी के साथ भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रो विनीता कुमारी एवं जिला महामंत्री संदीप डेंगेच को दी गई। 

मामला संज्ञान में आते ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, गिरिडीह उपायुक्त,सदर एसडीएम,नगर आयुक्त के साथ साथ पीएमओ आफिस दिल्ली में इस अनियमितता की सूचना दी गई।वहीं गिरिडीह में भाजपा नगर कार्यालय में बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि जब तक काम की शुरुआत सही रूप से नहीं किया जाता,तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।कहा कि वे लोग एक दिवसीय धरना कार्यक्रम करेंगे। इसकी सूचना सदर एसडीएम को दी गई।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही एक टीम का गठन कर तालाब के कार्य की जांच की जाएगी।इसी को लेकर 21 जुलाई को लगभग 3 बजे दोपहर जांच टीम के अधिकारियों के द्वारा पवन कंधवे को फोन कर बुलाया गया और काम में गड़बड़ी को लेकर ठेकेदार एवं संवेदक को डांट फटकार लगाई गई। साथ ही अधिकारी टीम के द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि पूरे तालाब की मापी की जाएगी एवं तालाब सौंदर्यीकरण संबंधी किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होगी।इस आश्वासन के बाद भाजपा की टीम ने होने वाले धरना कार्यक्रम की अगली तिथि तक स्थगित कर दी है एवं उपायुक्त महोदय,सदर एसडीएम एवं जांच टीम के अधिकारियों के आश्वासन के बाद यह विश्वास जताती है कि तालाब संबंधी सारी अनियमितता समाप्त होगी और जिन जिन बिंदुओं पर आवेदन दिया गया है उसपर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

कहा,यदि ऐसा नहीं होता है एवं अनियमितता पर रोक नहीं लगता है तो प्रो विनीता कुमारी प्रदेश मंत्री भाजपा महिला मोर्चा,नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा जिला महामंत्री संदीप डेंगेच, भाजपा नेता पवन कंधवे,समीर दीप,ज्योतिष शर्मा,अमित आर्या,आदित्य यादव आदि के साथ पूरी गिरिडीह भाजपा की टीम धरना एवं आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

गिरिडीह:भूमि विवाद के कारण हुई मारपीट में दर्जन भर लोग हुए घायल,विवादित स्थल पर कार्य कराए जाने की सूचना पर पुलिस ने नहीं की करवाई

गिरिडीह:जिले में राजधनवार थाना क्षेत्र के लाल बाजार पंचायत अंतर्गत बिशनपुर गांव में हुए भूमि विवाद में खूनी संघर्ष हुई। द्विपक्षीय खूनी संघर्ष में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। 

घटना में घायल हुए सभी घायलों का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में कराया जा रहा था।विवादित जमीन पर धारा 144 लागू होने के बावजूद एक पक्ष द्वारा कार्य किए जाने के बाद उत्पन्न विवाद के कारण यह खूनी संघर्ष होने की बात कही जा रही है। फिलहाल घटना को लेकर दोनों पक्ष के लोगों की अपनी-अपनी दलीलें हैं।

मारपीट में घायल अलाउद्दीन मियां व उनके परिजनों ने बताया कि विवादित जमीन पर धारा 144 लागू होने के बावजूद अकबर हुसैन जबरदस्ती काम लगाए हुए था। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी। लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद उसने अकबर हुसैन को काम करने से मना किया। जिसपर अकबर और उसके परिजनों ने उस पर लाठी डंडा व कुदाल से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

वही दूसरे पक्ष के अकबर हुसैन का कहना है कि विवादित जमीन पर धारा 144 लागू है, वह मामले में कोर्ट में भी हाजिर हुए थे। साथ ही उस विवादित जमीन को लेकर स्थानीय स्तर पर भी पंचायती हुई थी। लेकिन अलाउद्दीन मियां किसी भी पंचायती को मानने को तैयार नहीं है। अलाउद्दीन मियां अपने परिजनों के साथ विवादित जमीन पर आ धमका और उसने उसके पिता और चाचा पर हमला कर दिया। जिसे बचाने गए दूसरे लोगों के भी उसने मारपीट की और गंभीर रूप से घायल कर दिया।वहीं घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को शिकायत की गई है।

गिरिडीह:हाथियों के झुंड ने एक बालक को पटका;बालक इलाजरत, ग्रामीणों की फसलों को भी किया नष्ट



  


डुमरी प्रखण्ड अंतर्गत खुद्दीसार पंचायत के खुटरगुरहो बीती देर रात पूर्वाह्न करीब दो बजे हाथियों के झुंड ने मोहन यादव के घर को आंशिक क्षतिग्रस्त कर घर में सोए हुए मोहन यादव के पुत्र सत्यम कुमार (10

वर्ष) को पटक दिया। जिससे उक्त किशोर गंभीर रुप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि अनिल रजक द्वारा एंबुलेंस बुला कर उक्त घायल बालक को सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया। जिसका इलाज खबर प्रेषण तक चल रहा था।

वहीं हाथियों के झुंड ने गांव के विस्पत यादव,मोहन यादव,और सोहन यादव के फसलो को भी नष्ट कर दिया।जिसके संबंध में मुखिया प्रतिनिधि द्वारा वन विभाग को सूचना दे दी गई है।

गिरिडीह:जिले में चिकित्सा व्यवस्था से जुड़े आउट सोर्सिंग कर्मियों ने की हड़ताल,चिकित्सा व्यवस्था हुई प्रभावित


गिरिडीह:सदर अस्पताल के आउट सोर्सिंग एजेंसी बाला जी द्वारा शोषण के खिलाफ उनके कर्मियों ने शनिवार को काम ठप कर धरना प्रदर्शन किया।जिससे जिले के सदर अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हुई।

अस्पताल में आउट सोर्सिंग पर काम कर रहे करीब एक साथ छह सौ अनुबंध कर्मियों ने सदर अस्पताल समेत पूरे जिले में काम ठप कर दिया और हड़ताल पर चले गए। इस दौरान सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के साथ-साथ सफाई कार्य और महिला स्वास्थ कर्मियों ने भी सारे कार्य ठप कर दिया। एक साथ आउट सोर्सिंग एजेंसी के छह सौ कर्मियों द्वारा काम ठप किए जाने से सिविल सर्जन की परेशानी बढ़ गई। क्योंकि इस दौरान न तो पोस्टमार्टम हो पा रहा था, और न ही सफाई समेत अन्य कार्य ही हो पा रहा था। 

जिसे देखते हुए सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने वार्ता के लिए तुरंत कर्मचारी नेता अशोक सिंह नयन, अशोक सिंह,रघुंदन विश्वकर्मा को बुलाकर वार्ता की।

जिसमें करीब आधा घंटे के वार्ता के बाद फैसला लिया गया कि अब हर माह 15 तारीख को आउट सोर्सिंग एजेंसी के कर्मियों को उनका वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। इसके लिए एजेंसी के सुपरवाइजर गौरव कुमार को सदर अस्पताल से तभी भुगतान होगा, जब वो अपने कर्मियों को पैमेंट करेंगे। क्योंकि वार्ता के क्रम में ही यह बाते सामने आई की सरकार से फंड मिलने के बाद भी एजेंसी अपने कर्मियों को पेमेंट नही करती थी। 

वहीं वार्ता के क्रम में जिन कर्मियों का पीएफ नही कट रहा था उन्हें पीएफ का लाभ देने की बात कही गई।वार्ता के बाद आउट सोर्सिंग कर्मियों को निम्नतम वेतन दिए जाने की बात भी मान लिया गया।

महिला की जहर से हुई मौत,मायके वालों ने लगाया जहर देकर हत्या कर देने का आरोप


गिरिडीह:जिले में डुमरी प्रखंड के भरखर पंचायत अंतर्गत जरुवाडीह में शुक्रवार की देर संध्या एक विवाहिता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है।

जिसके बाद मृतका के मायके वालों ने ससुरालवालों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।घटना की जानकारी पुलिस को दे गयी है।

इस मामले में मृतका के मायके वालों ने बताया कि रीना देवी की शादी 2013 में हिन्दू रीति रिवाज के साथ राकेश महतो के साथ हुई थी। जिसके कुछ सालों के बाद ससुराल के लोग पैसे की मांग कर

हमेशा रीना को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया करते थे और पैसे नहीं देने पर ससुरालवालों ने उसे जहर देकर मार दिया।जहर खाने की जानकारी मिलने के बाद मायके वालों ने मृतका को इलाज के लिए धनबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई है।वहीं घटना के बाद मृतका का पति फरार हो गया है।

गिरिडीह:नगर निगम क्षेत्र में व्यक्ति के उपर विद्युत प्रवाहित तार के गिरने से हुई मौत,कई बार आवेदन के बाद भी जीर्ण शीर्ण विद्युत तार बदले नही गए


गिरिडीह:वैसे तो विद्युत विभाग पर जिले के ग्रामीण व अर्द्ध शहरी इलाकों में पुराने झुलते तारों के कारण असंख्य दुर्घटनाएं घटती रहती हैं।जिसके बाद आंदोलन,सड़क जाम,धरना प्रदर्शन आदि किए जाते हैं।साथ ही यदि घटना में किसी की मौत हो जाए तो बात एक बड़ी रकम के रूप में मुआवजे तक पहुंच जाती है।आश्चर्य है कि इतना सबकुछ होने के बाद भी ऐसी घटनाओं से चेतना तो दूर,जगह जगह पर जीर्ण शीर्ण पुराने बिजली के खंभों पर झुलते तारों को बदलने का काम बड़ी मशक्कत की होकर रह गई है।कहीं कहीं तो उपभोक्ताओं से एक मुश्त तीस चालीस हजार रुपए जमा कराए जाने का प्रावधान है,तो वहीं कुछ ऊपरी चढ़ावा भी चढ़ाना पड़ जाता है।

जिससे विद्युत विभाग की अकर्मण्यता से लोगों की मौत का सिलसिला अब ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी इलाकों में होने लगा है।एक ऐसी ही घटना में आज एक व्यक्ति की जान चली गई।

 

नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 29 धरियाडीह में शुक्रवार को एक व्यक्ति के ऊपर बिजली प्रवाहित तार गिर जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। 

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक 60 वर्षीय भुवनेश्वर दास था,जो हीरो शोरूम गली में भाड़े के मकान में रहता था।घटना के बाद नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी,एसआई पंकज दुबे सदल बल पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। 

वहीं घटना के संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि घटना करीब अपराह्न 3 बजे की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के घोर लापरवाही के कारण आज यह बड़ी घटना घटी है। 

बताया गया कि घनी आबादी क्षेत्र में बिजली का तार नंगा अवस्था में झूला हुआ है। इसको लेकर कई बार लिखित और मौखिक रूप से बिजली विभाग को सूचना दी गई। लेकिन आज तक नहीं बिजली विभाग के कर्मी देखने आए और ना ही तार बदली की गई। लिहाजा गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि घटना के बाद जब उसकी नजर करंट की चपेट में आए भुनेश्वर दास पर पड़ी तो उन्होंने बिजली मिस्त्री को फोन किया। लेकिन 2 मिस्त्री ने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद एक मिस्त्री को सूचना देने के बाद उन्होंने लाइन कटवाया, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

 इस बाबत सांसद प्रतिनिधि और पूर्व नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि इस मोहल्ले में तार बदलने को लेकर कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन आज तक नंगा बिजली का तार नहीं बदला गया है। बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण आज यह घटना घटी। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मृतक परिजन को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद और मृतक के एक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए। वही विभाग के अधिकारियो और कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

भाकपा माले ने राष्ट्रीय प्रतिवाद दिवस मनाते हुए फूंका गृह मंत्री व मणिपुर के सीएम का पुतला


गिरिडीह:भाकपा माले गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा,माले नेत्री प्रीति भास्कर, उज्जवल साव, निशांत भास्कर,नवाब और कैफ़ी की अगुवाई में दर्जनों माले के समर्थको ने गिरिडीह हाई स्कूल मैदान में जमा होकर सर जेसी बोस स्कूल तक मार्च किया। उसके बाद रेड क्रॉस के सामने,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह का पुतला दहन किया। 

मौके पर श्री सिन्हा ने कहा कि नफ़रती भीड़ द्वारा कुकी महिलाओं पर यौन हमले की वीभत्स घटना करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा देना होगा,साथ ही साथ कई महीनो से मणिपुर जल रहा है, पीएम और सीएम संज्ञान नही ले पा रहे हैं,इसका भी जबाब केंद्र को देना होगा।

वहीं माले नेता और नेत्री के तरफ से मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की गई।

नेताओं ने कहा कि मणिपुर की कूकी महिलाओं की बर्बर नग्न परेड व यौन हिंसा का वह वीडियो भाजपा के "डबल इंजिन शासन" की असलियत को उजागर कर संघ ब्रिगेड की भीड़ हिंसा की संस्कृति की खौफनाक सच्चाई को सामने ला रहा है।

कहा,प्रधानमंत्री की इतने दिनों तक की चुप्पी ने इस अपराध की गंभीरता को बढ़ा दिया है, अगर उन्हें सचमुच लग रहा है कि जो हुआ वह "शर्मनाक" है और "मणिपुर की बेटियों" को न्याय देंगे तो कम से कम मानवता के विरुद्ध हुए इन अमानवीय अपराधों और मणिपुर में शासन की पूर्ण विफलता के लिए मणिपुर के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से तत्काल इस्तीफा देने को कहें।

गिरीडीह नगर संयोजक उज्ज्वल साव ने कहा कि दो कुकी महिलाओं पर भीड़ द्वारा यौन हमले की वीभत्स घटना का सामने आया है,मणिपुर के कांगपोकपी जिले में यह घटना उस वक्त घटित हुई, जब ये महिलाएं अपने परिजनों के साथ, उनके गांवों को आग लगाती भीड़ से बचने के लिए नजदीकी इलाके में जाने की कोशिश कर रही थी। इन महिलाओं के कपड़े उतार दिये गए और इन्हें नग्न अवस्था में घूमने के लिए मजबूर किया गया। इन महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार, 'बदले' की कार्यवाही के तौर पर किया गया,शर्मनाक है।

माले नेत्री प्रीति भास्कर ने कहा,मणिपुर मई के महीने से जल रहा है, लगभग 150 लोगों की मौत हो चुकी है और जातीय हिंसा के चलते हज़ारों लोग अपनी जगहों से उजड़ चुके हैं,हिंसा भड़कने का तात्कालिक कारण मणिपुर उच्च न्यायालय का वह आदेश बना,जिसमें बहुसंख्यक मैती समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की बात कही गयी थी, मणिपुर और केंद्र सरकार,मणिपुर के लोगों, खास तौर पर आदिवासियों की रक्षा करने में विफल रहे हैं।

उन्होंने कहा,मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, कुकी जो समुदाय को विदेशी बताने वाले विमर्श को आगे बढ़ाते हुए खुद भी आदिवासियों के खिलाफ घृणा फैलाने में शामिल हैं।

 मौके पर नबाब अंसारी, कैफ़ी हसन रोशन,रतन गुप्ता,अल्काब,जमरुद्दीन,राजा बाबू समीर अंसारी,सोहेल हसन आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

गिरिडीह:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पीएम,गृह मंत्री व मणिपुर सीएम का पुतला

मणिपुर में हिंसा व महिलाओं के प्रति शर्मनाक घटना को लेकर जताया विरोध

गिरिडीह:मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा की घटनाओं और आदिवासी महिलाओं के साथ की गई शर्मनाक घटना के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार गुरूवार को टावर चौक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और मणिपुर के मुख्यमंत्री वीरेन सिंह का पुतला दहन किया गया।

जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया के नेतृत्व में यह पुतला दहन किए गए। मौके पर सतीश केडिया ने बताया कि जिस तरह से लगातार मणिपुर मणिपुर में हिंसा की घटनाएं हो रही है और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना जो आदिवासी महिलाओं के साथ की गई।कहा, इसके लिए केंद्र सरकार की चुप्पी रहस्यमय है।

उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा कि अविलंब मणिपुर की सरकार को बर्खास्त करें और दोषी लोगों को फास्ट ट्रैक कोर्ट चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ताकि दुनिया के पटल पर देश को शर्मसार करने वाली घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नरेश वर्मा ने कहा कि यह सरकार लगातार अल्पसंख्यकों दलित और आदिवासियों के खिलाफ काम कर रही है, चाहे वह मध्यप्रदेश की घटना हो या मणिपुर की, इस पर सरकार की खामोशी शर्मनाक है। प्रदेश कांग्रेस के सचिव अजय सिन्हा ने बताया कि इस सरकार को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। मणिपुर में हो रही घटनाएं शर्मनाक है,आज पूरा देश एक खतरनाक हालत पर खड़ा है ऐसे हालात चिंतनीय हैं।

मौके पर समीर चौधरी, परेश नाथ मिश्रा,आसिम जफर, मोहम्मद निजामुद्दीन, सद्दाम हुसैन,बलराम यादव, सरफराज अंसारी,मोहम्मद ताजुद्दीन,मोहम्मद कैश, ऋषिकेश मिश्रा, बिलाल अंसारी, शाहनवाज अंसारी, राजेश तूरी,शान इमाम, वरुण सिंह,चंद्रशेखर सिंह, आलमगीर आलम, महमूद अली खान,संतोष राय, विकास शर्मा, राजा अंसारी, रामानंद कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गिरिडीह:पुलिस ने फरार अभियुक्तों के घर में चिपकाया इश्तेहार,लंबे समय से फरार रहने के कारण हुई कार्रवाई

गिरिडीह:रांची सदर थाना कांड संख्या 335/2016 के अभियुक्त जिले में निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार निवासी सुबोध कुमार (पिता रघुनाथ वर्णवाल) और उनकी पत्नी उषा कुमारी (पति सुबोध कुमार) के फरार रहने की स्थिति में माननीय न्यायालय डीएन शुक्ला जेएम प्रथम श्रेणी 28 रांची के द्वारा निर्गत इश्तेहार को रांची सदर पुलिस ने निमियाघाट पुलिस के सहयोग से गुरूवार को उपरोक्त फरार अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपका कर विधिवत तामिला किया गया।

इसके साथ ही थाना क्षेत्र के इसरी बाजार चौक स्थित सार्वजनिक स्थानो पर भी इश्तेहार चिपकाया गया।इस दौरान रांची सदर थाना के एसआई बिनोद पासवान एवं निमियाघाट पुलिस उपस्थित थे।