*लस्सी विक्रेता की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने उड़ाई, पुलिस को दी गई तहरीर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के शहर बाजार से लस्सी विक्रेता की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने उड़ाई, पुलिस को दी गई तहरीर। प्राप्त जानकारी के अनुसार समीउद्दीन पुत्र सलाउद्दीन निवासी मोहल्ला नई बस्ती ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि नगर के शहर बाजार चौराहे पर उसकी लस्सी की दुकान है।

रोज की तरह शनिवार को भी वह अपनी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से आया हुआ था, और रोज की तरह दुकान के बगल में खड़ी कर दी थी, घर जाने के लिए जब वह अपनी मोटरसाइकिल के पास गया तो वहां से उसकी मोटरसाइकिल गायब थी, इधर-उधर काफी तलाश किया कुछ भी पता न चलने पर पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।इस संबंध में नगर चौकी प्रभारी रामासरे चौधरी ने बताया कि बाइक चोरी की जानकारी नही है, तहरीर मिलने पर जांच करके कार्यवाही की जाएगी।

*राहत चौपाल शिविर का किया गया आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील लहरपुर के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय रतौली में रविवार को राहत चौपाल शिविर का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य है कि तहसील का ग्राम रतौली बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है जहां पर बाढ़ राहत चौपाल शिविर का आयोजन ग्रामीणों को बाढ़ से बचाव एवं राहत के बारे में जागरूक करने के लिए किया गया।

शिविर पशुधन विभाग के शरद कुमार, राजस्व विभाग गौरव मिश्रा व संबंधित अन्य विभाग, ग्राम पंचायत प्रधान श्रीकृष्ण भार्गव तथा गांव के गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को नदी के किनारे बच्चों और पशुओं को न जाने देने के लिए जागरूक किया गया एवं बाढ़ आने की स्थिति पर बचाव के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से संतोष एडवोकेट , दीपू , पुरषोत्तमानंद , पवन मिश्रा, इकरार, ममता राज , संध्या शुक्ला, अनीता ,वैशाली पांडेय, प्रेम कली,रंजना, कमलेश कुमारी, ओमप्रकाश सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

*चार बाइक सवार सहित दो अवैध तमंचा के साथ दो गिरफ्तार*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने बिसवां कर्बला रोड धर्मकांटा के पास से चोरी की 4 मोटरसाइकिलों सहित 2 अवैध तमंचा बरामद करने में सफलता प्राप्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में अपराध निरीक्षक करुणेश सिंह, उपनिरीक्षक जयनारायण व पुलिस टीम के द्वारा सामान्य गस्त चेकिंग के दौरान सूचना के आधार पर बिसवां कर्बला मार्ग धर्म कांटा के पास दो संदिग्ध बाइक सवारों को जांच हेतु रोका गया ।

पूछताछ के दौरान उनके पास से पुलिस ने 2 अवैध असलहे 315 बोर और कारतूस बरामद किए पुलिस के द्वारा बाइकों के कागजात मांगे जाने पर उक्त लोगों ने बताया कि बाइकें चोरी की है, पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने अपना नाममुजीब उर्फ सुक्खड़ निवासी मोहल्ला नवाब साहब पुरवा थाना तंबौर एवं मोहम्मद फहीम उर्फ सुल्तान निवासी मोहल्ला नई आबादी गदियाना थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर बताया।

पूछताछ के दौरान उक्त लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने इस्लामुद्दीन पुत्र छोटे खां निवासी मोहल्ला सिर्स टोला थाना तंबौर और शिवम अवस्थी पुत्र प्रेम नारायण अवस्थी निवासी ग्वाल मंडी थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर के पास से 2 चोरी की बाइकें बरामद करने में सफलता प्राप्त की, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पकड़े गए सभी शातिर अपराधी हैं जिनके विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में संगीन धाराओं में अपराध दर्ज है। पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर न्यायालय भेज दिया ।

*सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भारतीय जनता पार्टी के सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ स्तर तक पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को परसेंडी मंडल की टिफिन बैठक का आयोजन रामबाग परसेंडी में मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज़िला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए सभी से भारतीय जनता पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन किया और अधिक से अधिक लोगों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने की अपील की। इस मौके पर प्रमुख रूप से सुरेश गुप्ता, संजय राजवंशी, अजय जायसवाल, मनोज त्रिवेदी, राजेश गुप्ता,अमित मिश्रा,मांनधाता वर्मा,अजय रस्तोगी, सतीश मिश्रा,बीरेश मिश्रा,खुशी राम,विजय सिंह ,अवनीश कुमार,सूरज गुप्ता ,पिन्टू, महिला मोर्चो अध्यक्ष ॠचा सिहं सहित भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने भोजन मंत्र के उपरांत टिफिन भोज का आनंद लिया।

*दो गांवों में चोरों ने मचाय तांडव, नकदी सहित लाखों का जेवर उड़ाया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के 2 गांवों में अज्ञात चोरों ने मचाया तांडव, नगदी सहित उड़ाया लाखों का जेवर। पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ की। प्राप्त जानकारी के अनुसार तालगांव क्षेत्र के ग्राम बहबूदपुर मजरा मानपुर निवासी उमाशंकर के घर अज्ञात चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर घर के सभी कमरों के बेलनों को तोड़ दिया और कमरे में रखे जेवर कंगन, झुमकी, झाला, चेन, हथफूल, पायल एवं 2 कुंटल सरसों एवं 85 हजार नगद लगभग ₹10 लाख रुपए मूल्य से अधिक का सामान चोरी कर फरार हो गए।

कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चोरी की घटना का शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा। एक अन्य चोरी की घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धोधीं निवासी दिनेश कुमार के आवास पर हुई जहां अज्ञात चोरों ने घर के पीछे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर गेहूं व भैंस बेचकर रखे हुए₹1लाख रुपए नगद एवं जेवर चोरी कर ले गए, खटपट की आवाज सुनकर गृह स्वामी की भाभी के द्वारा शोर मचाने पर गृहस्वामी दिनेश कुमार ने गांव के ही एक व्यक्ति पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए उसे पहचानने का दावा किया है उन्होंने बताया कि शेष लोग चेहरे को ढके हुए थे। कोतवाली प्रभारी तालगांव ने बताया कि घटना का शीघ्र ही अनावरण कर दिया जाएगा।

*श्री राम कथा जीवन को सफल बनाने का मूल मंत्र है: पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर में चल रही श्रीराम कथा में मानस मर्मज्ञ पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, श्री राम कथा जीवन को सफल बनाने का मूल मंत्र है, जिसके सुनने मात्र से ही शुभ फल प्राप्त होता है और अशुभ नष्ट हो जाता है, उन्होंने कहा कि रामनाम की बड़ी महिमा है रामनाम कल्पवृक्ष के समान है जिसके नीचे आने से सभी मनोकामना को पूर्ण हो जाती हैं।

कथा व्यास ने श्री राम कथा में, भगवान परशुराम, बामन भगवान एवं सूर्य भगवान की कथा की महिमा का सुंदर वर्णन किया उन्होंने श्री राम नाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि जब श्री राम नाम का सुमिरन नहीं करोगे तो कहीं भी चले जाओ सुख नहीं मिलेगा भगवान का भजन करने से मनुष्य को हर जगह सुख की अनुभूति होती है। श्री राम कथा में भारी संख्या में श्रद्धालु श्री राम नाम का रसपान करने को उपस्थित थे।

*ऑटो रिक्शा व बाइक में टक्कर, एक व्यक्ति की मौत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिसवां मार्ग पर ग्राम अकबरपुर के निकट शनिवार देर रात ऑटो रिक्शा व बाइक में टक्कर, एक व्यक्ति की मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राम खेलावन पुत्र अयोध्या प्रसाद 38 वर्ष निवासी ग्राम नेरिया अपनी मोटरसाइकिल से घर वापस जा रहा था, तभी लहरपुर बिसवां मार्ग पर ग्राम अकबरपुर के निकट बिसवां की तरफ से आ रहे ई रिक्शा से टकरा गया, जिससे राम खेलावन गम्भीर रूप से घायल हो गया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राइवेट वाहन से उसको आनन-फानन में लादकर नजदीकी अस्पताल लहरपुर में भर्ती कराया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी परिजनों को दी गई, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार बताया जा रहा है कि ई रिक्शा चालक एक ई रिक्शा से दूसरे ई रिक्शा को बांधकर लहरपुर की तरफ आ रहा था, तभी यह हादसा हुआ है पुलिस ने दोनों ई-रिक्शा को अपनी कस्टडी में लेकर चालक को बनाया बंदी, बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।

*वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री आशीष पटेल, लोगों से पेड़ों को बचाकर रखने की अपील*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- मंत्री आशीष पटेल एवं सचिव मानव अधिकार आयोग/नोडल अधिकारी सीतापुर के0 धनलक्ष्मी ने आज संयुक्त रूप से ग्राम समाज भूमि मूसेपुर मुतवल्ली में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान पूजन अर्चन कर एवं पौध रोपित कर वृक्षारोपण महाकुंभ अभियान का शुभारम्भ किया। इसके अतिरिक्त नोडल अधिकारी/सचिव मानव अधिकार आयोग के0 धनलक्ष्मी ने नंदन वन ऑफिसर कॉलोनी सीतापुर तथा विकास खण्ड कसमण्डा के ग्राम पंचायत सुरैचा स्थित मनरेगा अमृत वन वाटिका में भी पौध रोपण किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि जनपद सीतापुर की इस धरती पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की एक शुरूआत हुई है। अतिक्रमण से मुक्त करा करके वृक्षारोपण कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा प्रारम्भ किया गया है, यह धरा के सम्पूर्ण स्वरूप का सौन्दर्यीकरण करेगा और यहां पर हर व्यक्ति आना चाहेगा। यह वृक्ष मॉ धरती के आशीर्वाद स्वरूप ठंडी हवा और एक स्वच्छ वातावरण प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि उप्र सरकार के बड़े आन्दोलन में आज 30 करोड़ के वृक्षों का रोपण पूरे प्रदेश में किया जा रहे हैं, जिसमें सभी की भागीदारी सराहनीय है। उन्होंने रोपित किये गये सुरक्षा हेतु सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि सरकार वृक्ष उपलब्ध करा सकती है लेकिन रोपित होने के बाद उनको बचाकर रखना और उनको सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी बिना जन भागीदारी के सम्भव ही नही है।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार द्वारा पिछले 06 वर्ष के कार्यकाल में कराये गये वृक्षारोपण के परिणाम स्वरूप उ0प्र0 के हरित क्षेत्र में 09 प्रतिशत तक की वृद्धि की है एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार उसको और आगे ले जाने का काम कर रही है। वृहद वृक्षारोपण के रूप में अभियान चलाकर सरकार हर जन-जन को इससे जोड़ने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री स्वयं बिजनौर और मुजफ्फर नगर में हैं जहां वृक्षारोपण किया जा रहा है। हर मंत्री 75 जिलों में वृक्षारोपण का कार्य करा रहे हैं। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि सभी लोग एक वृक्ष लगाने एवं उसको जीवित रखने संकल्प लें। सरकार अतिक्रमण को मुक्त कराते हुये, वहां पर वृक्ष लगाने का कार्य कर रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि जहां पर पेड़ों को ट्रीगार्ड की जरूरत है वहां पर सीएसआर एवं जन सहयोग से ट्रीगार्ड लगाये जाये। उन्होंने कहा कि हम सभी बच्चों को प्रेरित करें कि पेड़ लगाना ही नही है बल्कि उसको जीवित भी रखना भी हमारा दायित्व है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये नोडल अधिकारी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने एवं प्रदूषण की रोकथाम हेतु बड़े स्तर पर वृक्षारोपण का आयोजन सभी जगहों पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी वृक्ष लगाये जा रहे हैं उनको बचाने की जिम्मेदारी हम सभी लोगों की है।

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि नैमिषारण्य शब्द में ही अरण्य है जिसका अर्थ जंगल होता है और पौराणिक काल से ही हिमालय की तलहटी पर बसा हुआ एक वन से आच्छादित क्षेत्र है, जैसे-जैसे आबादी बढ़ती गयी वैसे-वैसे वन कम होने लगे। बरसात के मौसम में जब एक दो बार बारिश हो जाती है उसके बाद हम लोगों को वृक्षारोपण के लिये एक लक्ष्य मिलता है और वृहद रूप से वृक्षारोपण का कार्यक्रम जन सहयोग करवाया जाता है। इसी क्रम में इस बार भी हर वर्ष से अधिक लगभग 72 लाख का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। आज लगभग 60 लाख पौधरोपण किया जा रहा हैं और 12 लाख का पौधरोपण 15 अगस्त को किया जायेगा और हमारा इस बार प्रयास है कि भी वृक्ष रोपित करें, वह ऐसी जगह करें, जहां पर सुरक्षित रहें और बड़े हो सकें। उन्होंने कहा कि सभी को प्रेरित किया गया है कि अपने घरों के सामने सहजन का पेड़ अवश्य लगायें, क्योंकि यह काफी गुणकारी पेड़ है, यह औषधीय पेड़ है और वातावरण को भी स्वच्छ रखता है।

इस अवसर पर महावीर पार्क में पतंजलि योगपीठ द्वारा जन सामान्य को औषधियुक्त पौधों का वितरण करते हुये लाभ एवं प्रयोग की जानकारी से भी अवगत कराया गया।

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की बैठक, सदस्ता अभियान पर हुई चर्चा*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की एक बैठक प्रभात डिग्री कॉलेज में संपन्न हुई। बैठक में जिला अभ्यास वर्ग, शिक्षक सदस्यता अभियान तथा आगामी छात्र सदस्यता अभियान एवं अन्य कार्यक्रमों को सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा की गयी।

बैठक में आगामी कारगिल विजय दिवस, स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रीय उदि्मता दिवस एवं खेल दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर चर्चा की गई और पदाधिकारियों को दायित्व का वितरण किया गया।बैठक में नगर मंत्री हर्षित मिश्रा, नगर सहमंत्री मृत्युंजय शुक्ला, नगर सोशल मीडिया प्रभारी कुशाग्र पाण्डेय,नगर SFS प्रमुख नैमिष त्रिवेदी, शशिकांत शुक्ला, राज सिंह, लकी मिश्रा, विकास मौर्य सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने किया भगवान शंकर के द्वारा माता पार्वती को श्री राम कथा सुनाने का वर्णन, मंत्रमुग्ध हुए श्रोता*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर प्रांगण में पवित्र पुरुषोत्तम मास के तहत चल रही परम मोक्षदायिनी श्रीराम कथा में पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने भगवान शंकर के द्वारा माता पार्वती को श्री राम कथा सुनाने का वर्णन करते हुए कहा कि, गिरिजा सुनहु बिसद यह कथा, मैं सब कही मुंह मोरि मति जथा,रामचरित सब कोटि अपारा,श्रुति सारदा न बरनै पारा। अर्थात हे गिरिजे सुनो मैंने यह कथा जैसी मेरी बुद्धि थी वैसी पूरी कह डाला है, श्री रामचरित अपार है जिसे श्रुति व शारदा भी वर्णन नहीं कर सकते। भगवान श्रीराम अनंत है उनके गुण कर्म नाम भी अनंत है यह पवित्र कथा भगवान की कृपा पाने का सर्वोत्तम साधन है, इससे सुनने से अविचल भक्त प्राप्त होती है।

श्री राम कथा को सुनकर पार्वती जी हर्षित होकर बोली धन्य धन्य मैं धन्य पुरारी, सुनेउ राम गुन भव भय हारी। आपकी कृपा से मैं श्री राम कथा सुनकर कृत कृत्य हो गई हूं अब मुझे कोई मोह नहीं रह गया है। कथा व्यास पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने कहा कि, जो संसार रूपी सागर को पार पाना चाहते हैं, श्री राम कथा उनके लिए सर्वोत्तम साधन है, उन्होंने कहा कि श्री राम कथा अति पावनि, है सदा सुखद दुःख पुंज नसावनि। श्री राम कथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।