*ऑटो रिक्शा व बाइक में टक्कर, एक व्यक्ति की मौत*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिसवां मार्ग पर ग्राम अकबरपुर के निकट शनिवार देर रात ऑटो रिक्शा व बाइक में टक्कर, एक व्यक्ति की मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राम खेलावन पुत्र अयोध्या प्रसाद 38 वर्ष निवासी ग्राम नेरिया अपनी मोटरसाइकिल से घर वापस जा रहा था, तभी लहरपुर बिसवां मार्ग पर ग्राम अकबरपुर के निकट बिसवां की तरफ से आ रहे ई रिक्शा से टकरा गया, जिससे राम खेलावन गम्भीर रूप से घायल हो गया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राइवेट वाहन से उसको आनन-फानन में लादकर नजदीकी अस्पताल लहरपुर में भर्ती कराया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी परिजनों को दी गई, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार बताया जा रहा है कि ई रिक्शा चालक एक ई रिक्शा से दूसरे ई रिक्शा को बांधकर लहरपुर की तरफ आ रहा था, तभी यह हादसा हुआ है पुलिस ने दोनों ई-रिक्शा को अपनी कस्टडी में लेकर चालक को बनाया बंदी, बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।
Jul 23 2023, 16:47