*मंत्री दानिश आजाद ने पौधरोपण अभियान की शुरुआत की, लोगों को दिलाई शपथ*
भदोही- वृक्षारोपण अभियान के तहत बड़े पैमाने पर पौध रोपण किया गया। जनपद में इस अभियान के तहत 11 लाख से ज्यादा पौधरोपण का लक्ष्य है। विभिन्न विभागों को पौध रोपण का लक्ष्य दिया गया है। जिले के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी पौध रोपण के इस विशेष अभियान में जनपद में पहुंचे और सनाथपुर गांव में पौधरोपण को लेकर लोगों को शपथ दिलाई और पेड़ लगाए।
सुरियावां विकासखंड के सनाथपुर गांव में वृक्षारोपण के लिए आयोजन किया गया। जहां जिले के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी के अलावा सांसद डॉक्टर रमेश चंद बिंद, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुरुद्ध त्रिपाठी समेत विधायक गण और जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर लोगों को वृक्षारोपण को लेकर प्रभारी मंत्री ने शपथ दिलाई और बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया। मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने लोगों को वृक्षारोपण के महत्व को लेकर जागरूक किया।
भदोही जनपद में 11,05,967 पौध रोपण का लक्ष्य है। विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के कुल 25 विभाग शामिल किए गए हैं। इन सभी विभागों को वन विभाग और उद्यान विभाग की तरफ से पौधे दिए गए हैं। सुबह से ही सभी विभाग पौध रोपण के कार्य में जुटे है । साथ ही जनपद के आमजन की तरफ से भी जिले के सभी क्षेत्रों में आज सुबह से ही बड़े पैमाने पर पौध रोपण का कार्य किया जा रहा है।
Jul 23 2023, 15:48