सीएम हेमंत सोरेन ने दी सौगात, झारखंड सरकार के युवाओं के लिए बनेगी सारथी
झारखंड के युवाओं के लिए आज यानी 22 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बड़ी सौगात। अक्सर पैसों की कमी सपनों के आड़े आ जाया करती है। राज्य सरकार ने उनके सपनों को उड़ान भरने में सारथी की भूमिका निभाने जा रही है। इसके तहत हुनरमंद युवाओं को मुफ्त में कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री सारथी योजना का शुभारंभ रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में किया।
इस योजना के पहले फेज में यानी वित्तीय वर्ष 2023-24 में सूबे के 80 प्रखंडों में योजना का शुभारंभ होगा। इसके बाद आने वाले दिनों में राज्य के सभी प्रखंडो में बिरसा योजना संचालित की जाएगी। 18 से 35 साल तक के युवक और युवतियों को प्रखंड स्तर पर कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के बाद अगर युवकों को तीन माह के भीतर नियोजन नहीं मिला तो उन्हें रोजगार प्रोत्साहन भत्ता के रूप में प्रतिमाह एक हजार रु. दिए जाएंगे.
जबकि युवतियों, दिव्यांग और परलैंगिक को प्रतिमाह 1,500 रु. का भत्ता मिलेगा.
आज परिवहन भत्ता का भी मुख्यमंत्री के द्वारा शुभारंभ किया गया। इसमें अहम बात यह है कि गैरआवासीय प्रशिक्षण लेने वाले युवक और युवतियों को उनके घर से ट्रेनिंग सेंटर तक आने-जाने के लिए हर माह एक हजार रु. डीबीटी के जरिए दिया जाएगा।
Jul 22 2023, 19:08