*ग्राम जंगलीनाथ में पीपल के पेड़ की मोटी डाल अचानक टूटकर गिरी,एक बच्ची की मौत,12 लोग हुए घायल*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जंगलीनाथ में पीपल के पेड़ की मोटी डाल अचानक टूटकर गिरी,एक बच्ची की घटनास्थल पर मौत,12 लोग हुए घायल ईलाज जारी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जंगलीनाथ में पीपल के नीचे जूली देवी पुत्री संजय 8 वर्ष, रेनू पत्नी ओदराम 30 वर्ष, कविता रानी पत्नी त्रिभुवन 60 वर्ष, आरती पत्नी टेंडे 30, सोनम पुत्र टेंडे 3 वर्ष, दिव्यांशी पुत्री प्रमोद 5 वर्ष, राम लखन पुत्र मिश्री लाल 62 वर्ष, संकटा पुत्र राम लखन 17 वर्ष, ब्रज रानी विजय पाल 45 वर्ष, रूबी पत्नी लल्लन 25 वर्ष , सर्वेश पुत्र लल्लन 5 वर्ष, बविष्य पुत्र राजू 5 वर्ष, लल्लन पुत्र राम दल 35 वर्ष सभी लोग भीषण गर्मी के चलते पेड़ की छाया में बैठे हुए थे तभी आचानक पीपल की मोटी डाल टूटकर गिर गई और भगदड़ मच गई।
जूली पुत्री संजय 8 वर्ष की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घायलों को एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
Jul 22 2023, 15:15