*कोरोना काल में अभिभावकों को खोने वाले बच्चे पाएंगे लैपटॉप, जानें किन्हें मिलेगा ये लाभ*
भदोही- 21वीं सदी की वैश्विक बीमारी कोरोना का असर कालीन नगरी में इन दिनों न बराबर हो गया है। लेकिन गत दो वर्षों में महामारी ने जो दर्द दिया है, उसे लोग अब तक नहीं भूले हैं। कालीन नगरी में 157 बच्चे ऐसे हैं जिनके माता-पिता दोनों अथवा एक अब इस दुनिया में नहीं रहे। ऐसे बच्चों को तकनीकी से जोड़ने का काम प्रदेश सरकार कर रही है। हालांकि अभी तक योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पाया है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी शुत्रघ्न कुमार ने बताया कि कोरोना की पहली व दूसरी लहरी में कालीन नगरी में दो सौ से अधिक लोगों की जान जाने की बातें सामने आई है। हालांकि यह आंकड़ा सरकार के पोर्टल पर कुछ कम है। उस दौरान बहुत से बच्चों के माता-पिता की मौत महामारी के कारण हो गई थी। जनपद में अब तक ऐसे कुल 157 बच्चों को चिन्हित किया गया है। प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें तमाम प्रकार की सुविधाएं देने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में लैपटॉप भी वितरित किया जा रहा है।
कक्षा नौ के ऊपर पढ़ने वाले कुल 26 बच्चे को चिन्हित किया गया है। सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गई है। 25 जुलाई के बाद उन्हें योजना से लाभान्वित कराने का काम किया जाएगा। सरकार की ओर से लैपटॉप दिए जा चुके हैं। इसमें उन्हें काफी फायदा होगा।
Jul 22 2023, 15:12