*जिला चिकित्सालय में लगे सीसी कैमरे*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय सीसी कैमरे से लैस हो गया है। यहां के चप्पे-चप्पे पर कैमरे की नजर होगी। इन कैमरों की मानिटरिंग सीधे लखनऊ से की जाएगी। जिला चिकित्सालय में लगे कुल 13 नए कैमरों के साथ अब कैमरों की संख्या 37 हो गई है। इससे चिकित्सकों की मनमानी पर अंकुश लगने के साथ ही ओपीडी में चिकित्सकों के न बैठने की समस्या का भी समाधान होगा।
जिला चिकित्सालय में अक्सर चिकित्सकों के ओपीडी में न बैठने की शिकायत मिलती रही है। जिसके कारण दूर-दूर से इलाज के लिए आने वाले मरीज व तीमारदारों को परेशान होना पड़ता है। जिला चिकित्सालय में हर दिन 800 से 900 मरीजों की ओपीडी होती है। इसके अलावा इमरजेंसी में 45 से 50 मरीजों का उपचार होता है। कई बार चिकित्सकों के नहीं बैठने से मरीजों को काफी परेशानी उठानी होती है। इसके अलावा परिसर में अक्सर चोरी की घटनाएं भी होती है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सकों के कमरे के साथ ही अन्य सार्वजनिक जगहों पर कैमरे लगाने का फैसला किया गया।
शासन की स्वीकृति के बाद जिला चिकित्सालय में 13 नए कैमरे लगाए गए हैं। इसमें ज्यादातर चिकित्सकों के कक्षों में लगे हैं। इन सभी कैमरे की मॉनीटरिंग सीधे लखनऊ से की जाएगी।यहां पर लगाए गए कैमरे चिकित्सालय परिसर से लेकर इमरजेंसी, लेबर रुम, ब्लड बैंक, चिकित्सक कक्ष, अल्ट्रासाउंड सेंटर, पर्ची काउंटर, एनआरसी, लैब आदि स्थानों पर सीसी कैमरा लगाया गया है। नए कैमरे चिकित्सकों के कक्षों में लगने के बाद उनकी मनमानी पर अंकुश लग सकेगी।ओपीडी कक्ष से लेकर चिकित्सालय का परिसर अब कैमरे की नजर में है। 13 नए कैमरे लगाए गए है। शासन से सीसी कैमरे लगाने की स्वीकृति मिलने के बाद कैमरा लगाया गया है। - राजेंद्र कुमार, सीएमएस जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर।
Jul 22 2023, 15:11