Bhadohi

Jul 22 2023, 15:11

*कोरोना काल में अभिभावकों को खोने वाले बच्चे पाएंगे लैपटॉप, जानें किन्हें मिलेगा ये लाभ*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- 21वीं सदी की वैश्विक बीमारी कोरोना का असर कालीन नगरी में इन दिनों न बराबर हो गया है। लेकिन गत दो वर्षों में महामारी ने जो दर्द दिया है, उसे लोग अब तक नहीं भूले हैं। कालीन नगरी में 157 बच्चे ऐसे हैं जिनके माता-पिता दोनों अथवा एक अब इस दुनिया में नहीं रहे। ऐसे बच्चों को तकनीकी से जोड़ने का काम प्रदेश सरकार कर रही है। हालांकि अभी तक योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पाया है।

जिला प्रोबेशन अधिकारी शुत्रघ्न कुमार ने बताया कि कोरोना की पहली व दूसरी लहरी में कालीन नगरी में दो सौ से अधिक लोगों की जान जाने की बातें सामने आई है। हालांकि यह आंकड़ा सरकार के पोर्टल पर कुछ कम है। उस दौरान बहुत से बच्चों के माता-पिता की मौत महामारी के कारण हो गई थी। जनपद में अब तक ऐसे कुल 157 बच्चों को चिन्हित किया गया है। प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें तमाम प्रकार की सुविधाएं देने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में लैपटॉप भी वितरित किया जा रहा है।

कक्षा नौ के ऊपर पढ़ने वाले कुल 26 बच्चे को चिन्हित किया गया है। सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गई है। 25 जुलाई के बाद उन्हें योजना से लाभान्वित कराने का काम किया जाएगा। सरकार की ओर से लैपटॉप दिए जा चुके हैं। इसमें उन्हें काफी फायदा होगा।

Bhadohi

Jul 21 2023, 16:45

*जिला चिकित्सालय में लगे सीसी कैमरे*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय सीसी कैमरे से लैस हो गया है। यहां के चप्पे-चप्पे पर कैमरे की नजर होगी। इन कैमरों की मानिटरिंग सीधे लखनऊ से की जाएगी। जिला चिकित्सालय में लगे कुल 13 नए कैमरों के साथ अब कैमरों की संख्या 37 हो गई है। इससे चिकित्सकों की मनमानी पर अंकुश लगने के साथ ही ओपीडी में चिकित्सकों के न बैठने की समस्या का भी समाधान होगा।

जिला चिकित्सालय में अक्सर चिकित्सकों के ओपीडी में न बैठने की शिकायत मिलती रही है। जिसके कारण दूर-दूर से इलाज के लिए आने वाले मरीज व तीमारदारों को परेशान होना पड़ता है। जिला चिकित्सालय में हर दिन 800 से 900 मरीजों की ओपीडी होती है। इसके अलावा इमरजेंसी में 45 से 50 मरीजों का उपचार होता है। कई बार चिकित्सकों के नहीं बैठने से मरीजों को काफी परेशानी उठानी होती है। इसके अलावा परिसर में अक्सर चोरी की घटनाएं भी होती है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सकों के कमरे के साथ ही अन्य सार्वजनिक जगहों पर कैमरे लगाने का फैसला किया गया।

शासन की स्वीकृति के बाद जिला चिकित्सालय में 13 नए कैमरे लगाए गए हैं। इसमें ज्यादातर चिकित्सकों के कक्षों में लगे हैं। इन सभी कैमरे की मॉनीटरिंग सीधे लखनऊ से की जाएगी।यहां पर लगाए गए कैमरे चिकित्सालय परिसर से लेकर इमरजेंसी, लेबर रुम, ब्लड बैंक, चिकित्सक कक्ष, अल्ट्रासाउंड सेंटर, पर्ची काउंटर, एनआरसी, लैब आदि स्थानों पर सीसी कैमरा लगाया गया है। नए कैमरे चिकित्सकों के कक्षों में लगने के बाद उनकी मनमानी पर अंकुश लग सकेगी।ओपीडी कक्ष से लेकर चिकित्सालय का परिसर अब कैमरे की नजर में है। 13 नए कैमरे लगाए गए है। शासन से सीसी कैमरे लगाने की स्वीकृति मिलने के बाद कैमरा लगाया गया है। - राजेंद्र कुमार, सीएमएस जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर।

Bhadohi

Jul 21 2023, 14:49

*हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करके उन्हें नज़राने अकीदत पेश करने के लिए दस मोहर्रम तक सिलसिला जारी रहेगा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मोहर्रम का महीना शुरू होते ही इमामबाड़ो में मजलिस और अकीदत मंदो के घरों में नजर व नियाज का आयोजन कर कर्बला के शहीदों को याद करके नजराने - अकीदत पेश करने का सिलसिला शुरू हो गया।

मोहल्ला काजी टोला स्थित इमामबाड़ा के जिम्मेदार आकिल रिजवी ने बताया कि, मोहर्रम की पहली तारीख से दस मोहर्रम तक प्रत्येक दिन, रात 8:00 बजे से मजलिस और मातम का आयोजन किया जाएगा । जिसमें देश के मशहूर खतीब और आलिम-ए - दीन हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों का जिक्र और बयान करेंगे।

गुरुवार को शिया इमामबाड़े में मौलाना अम्मार हुसैन रिजवी ने मजलिस को खिताब करते हुए रसूल और अल्लाह के बताए हुए रास्ते पर चलने का पैगाम दिया।मोहल्ला शाह कुलीपुर में शीशे वाली मस्जिद के इमाम तथा दारुल उलूम नूरिया फैजान -ए - मुस्तफा के उस्ताद कारी सैयद मुख्तार हुसैन ने बताया कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करके उन्हें नज़राने अकीदत पेश करने के लिए दस मोहर्रम तक सिलसिला जारी रहेगा।

मौलाना आफताब अहमद कासमी और ईदगाह के इमाम मुफ़्ती अब्दुर्रहमान ने बताया कि शहर की तमाम मस्जिदों में दस मोहर्रम तक शहीदे ए - इस्लाम के सिलसिले में वाज और तकरीर के जरिए उन्हें याद किया जाएगा, कस्बे की तमाम इमाम चोको पर चरागा तथा नजर और नियाज पेश करने का दौर शुरू हो गया है जो दस मोहर्रम तक जारी रहेगा।

गौरतलब है कि लहरपुर में तमाम इमाम चौक और इमाम बारगाह में अकीदत के साथ ताजिए रखे जाते हैं जिस की जियारत करने के लिए दूर दराज से बड़ी संख्या में अकीदतमंद आते हैं।

Bhadohi

Jul 21 2023, 14:47

*ज्ञानसरोवर का जल होने लगा दूषित*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर पर स्थित ज्ञानसरोवर तालाब का जल अब दूषित होने लगा है। पानी की सफाई न होने से कोई लगने के साथ जल से दुर्गंध उठने लगा है।

Bhadohi

Jul 21 2023, 14:45

*कंट्रोल रूम की हुई स्थापना*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गौर प्रांत में हो रही भारी बारिश से बाढ़ को देखते हुए जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है। बाढ़ संबंधित किसी तरह की दिक्कत और समस्या हो तो लोग कंट्रोल रूम नंबर 50414-250223,250302 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य के आदेश पर बाढ़ के मद्देनजर कंट्रोल रूम खुल गया है।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष का नोडल अधिकारी कृपा शंकर पाण्डेय एएसडीएम को नामित किया गया है। कंट्रोल रूम में बीस अगस्त तक छह कर्मचारियों की तीन शिफ्ट में तैनाती रहेगी । 22 चौकियों की जिले में स्थापना की जाएगी राहत कार्य के लिए01 सौ 93 गांव गंगा के तटीय इलाकों के बाढ़ से होते हैं प्रभावित

07 गोताखोरों की संख्या है।

Bhadohi

Jul 21 2023, 13:09

*वृहद पौधारोपण में कल रोपित होंगे 11 लाख पौधे*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।शासन स्तर से वृहद पौधारोपण की तिथि घोषित कर दी गई है। वन महोत्सव के तहत वृहद पौधारोपण 22 जुलाई शनिवार को होगा। लक्ष्य के सापेक्ष 75 फीसदी पौधारोपण 22 जुलाई को ही होगा। जबकि 15 अगस्त को तीन लाख पौधे रोपित होंगे।

प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्या ने बताया कि इस वर्ष करीब साढ़े 13 लाख 19760 पौधारोपण का लक्ष्य मिला है। 22 जुलाई को वृहद पौधारोपण अभियान चलेगा। जिसमें 11 लाख पौधे रोपित होंगे। जबकि 15 अगस्त को करीब तीन लाख पौधारोपण होगा। साढ़े तीन लाख पौधा सिर्फ वन विभाग द्वारा रोपित किया जाएगा। जबकि नौ लाख 60 हजार पौध अन्य विभागों द्वारा लगाएं जाएंगे।

बताया कि इस वर्ष जिले को 13 लाख 19760 पौधारोपण लक्ष्य मिला है। साढ़े तीन लाख पौधा वन विभाग द्वारा रोपित होगा। श्रम विभाग को 19000 ऊर्जा विभाग को 2380 परिवहन विभाग को 18000 उद्यान विभाग को 66000, पुलिस विभाग को 6300 स्वास्थ्य विभाग को 50000 राजस्व विभाग को 45000 पौधा लगाने का लक्ष्य मिला है।

Bhadohi

Jul 21 2023, 13:08

*ट्रांसफार्मर जलने से लोगों के समक्ष गहराया संकट*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही नगर पालिका परिषद गोपीगंज कार्यालय के सामने लगा चार सौ केवीए का ट्रांसफार्मर बृहस्पतिवार की रात में फूंक गया। ट्रांसफार्मर जलने से नागरिकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। रात्रि में अंधेरा कायम रहने के साथ सुबह पेजयल संकट गहरा गया। उमस भरी गर्मी से व्याकूल हुए लोग रात्रि में बिस्तर छोड़ने को विवश हो ग‌ए।

रात्रि में नींद पूरा न होने से दिन भर दुकानों पर बैठे लोग झपकी लेते रहे। ट्रांसफार्मर जलने से ज्ञानपुर रोड, फूलबाग, न‌ई बस्ती सोनिया तालाब आदि स्थानों पर पेयजल की विकट समस्या खड़ी हो गई है। कुछ दिनों से ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी आ गई थी। गड़बड़ी ठीक कर किसी तरह आपूर्ति की जा रही थी। रात्रि में धू - धूकर ट्रांसफार्मर फूंक ग‌ई।

Bhadohi

Jul 21 2023, 13:06

*भदोही में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन,मणिपुर सीएम के इस्तीफे की मांग पर अड़े*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में मणिपुर हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने मणिपुर सीएम के इस्तीफे की मांग की है। मणिपुर हिंसा प्रकरण को लेकर जहां पूरे देश के लोगों में गुस्सा है, वहीं दसरी तरफ इस मामले को लेकर राजनीतिक पार्टियों के तरफ से भी प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

भदोही में कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रदर्शन कर मणिपुर के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की गई है। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की है।भदोही जिले के ज्ञानपुर में स्थित गांधी पार्क में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी पहुंचे जहां उन्होंने प्रदर्शन किया।

हाथों पर बैनर लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि मणिपुर में जिस तरीके से महिलाओं के साथ घटना घटी और लगातार वहां हिंसा का माहौल है, इस घटना के बाद प्रधानमंत्री को मणिपुर जाना चाहिए था। लेकिन उनके पास मणिपुर जाने का समय नहीं है।

मणिपुर में माहौल लगातार खराब हो रहा है।कांग्रेस प्रदेश सचिव वसीम अंसारी ने इस मौके पर कहा कि पूरे प्रकरण में मणिपुर के मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हालात बेहत खराब हैं। वहां लोग परेशान हैं लेकिन प्रधामनंत्री वहां गए तक नहीं।

वहां शांति बहाली के कदम सरकार को तेजी से उठने की जरूरत है। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश्वर दुबे सुरेश चंद उपाध्याय आशुतोष पांडेय, मसूद आलम, आजाद हुसैन अब्दुल सुकुबुद्दीन सिकंदर शैख, त्रिलोकी नाथ बिंद, रमाशंकर बिंद, शकील डायर, मो फाजिल, विमलेश पाल, पुष्पा गौड़, नुसरत जहां, जान मोहम्मद, चिंटू शुक्ला, नितिन सिंह, संतोष पाल, रिंकू सिंह, विमल दूबे, पंकज मालवीय , सचिन मिश्रा, शक्ति मिश्रा, रौनक इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Bhadohi

Jul 20 2023, 14:11

*जिला उद्यान विभाग रोपेगा 66 हजार पौधे*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।वन महोत्सव के तहत जिले में पौधारोपण का काम तेजी से चल रहा है। जोर‌ई स्थित वन विभाग की नर्सरी से रोपने के लिए रोज हजारों पौधे भेजे जा रहे हैं। जिले में 22 जुलाई को होने वाले वृहद पौधारोपण में जिला उद्यान विभाग 66 हजार पौधे रोपेगा।

जिला उद्यान विभाग की मानें तो इस वर्ष 85332 पौधा लगाने का लक्ष्य मिला है, इनमें निर्धारित तिथि पर 66 हजार पौधे रोपे जाएंगे। किसानों की भूमि,वन विभाग की जमीन व बंजर भूमि, चरागाह, सड़क किनारे व धार्मिक स्थलों पर पौधे रोपे जाएंगे। सरपतहां स्थित गंगा नर्सरी से फलदार व छायादार पौधे प्राप्त किए जा सकता है।

Bhadohi

Jul 20 2023, 14:10

*भदोही में आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का प्रस्ताव पारित*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिला पंचायत की बैठक में अक्सर अनुपस्थित रहने वाले आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का प्रस्ताव जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा पारित किया गया। जिससे जनपद में हडकंप मच गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि जनपद के कुछ ऐसे अधिकारी है जो काम नही करना चाहते है केवल राजनीति करते है। किसी भी जिला पंचायत सदस्य द्वारा जब कोई कार्य बताया जाता है तो कुछ अधिकारी या तो मौजूद नही रहते या तो कोई बहाना बना लेते है। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि जो अधिकारी नेतागिरी करना चाहते है वह काम छोड़कर नेतागिरी ही करें।

जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि बैठक में आगामी 22 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण को लेकर विभिन्न अधिकारियों से चर्चा हुई। और अभियान में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की बात हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि जनपद के हर एक नागरिक को वृक्षारोपण करना है यदि किसी को किसी भी तरह वृक्षारोपण के लिए पौधे न मिल रहे हो तो हमें तुरंत बताये हम पौधा उपलब्ध करायेंगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आगे के दस दिन जनपद के सभी ग्राम सभाओं में बनी नाला और नाली की सफाई कराने के लिए डीपीआरओ को बता दिया गया है। कहा कि जनपद के विकास में कोई भी कही कमी नही रहेगी। जनपद में विकास कार्य में कोई भी बाधक बन रहा है तो उससे निपटने के लिए हम तैयार है। जनपद का सर्वागीण विकास करना ही परम लक्ष्य है। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने जिला पंचायत सदस्यों से भी कहा कि आपके क्षेत्र में जो भी समस्या है उसके बारे में अवगत कराये उसका निवारण शीघ्र कराने का प्रयास किया जायेगा।