*एसडीएम अनिल कुमार ने समस्याओं का तत्काल कराया निस्तारण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार में बाढ़ राहत चौपाल का आयोजन शुक्रवार को किया गया।

ग्राम लालपुर में बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्रामीणों की समस्याओं को एसडीएम अनिल कुमार ने सुन कर तत्काल उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया ।

ग्राम चौपाल में एकत्र ग्राम वासियों को बाढ़ के समय बचाव और राहत के लिए जागरूक किया गया, इस मौके पर स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें दवाइयां वितरित की गई।

उपजिलाधकारी अनिल कुमार ने ग्रामीणों से वार्ता करते हुए कहा कि कोई भी समस्या हो अवगत कराए,उसका तत्काल निस्तारण किया जायेगा, उन्होंने बताया कि नदी के स्तर पर निरंतर निगरानी की जा रही है और प्रशासन आपकी सेवा के लिए हर समय तत्पर है।

एसडीएम अनिल कुमार ने राजस्व,विकास ,स्वास्थ्य,पुलिस कर्मियों को बाढ़ के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।

इस अवसर नायब तहसीलदार दिलीप कुमार सहित संबंधित विभाग के लोग उपस्थित थे।

*ग्राम पतवारा में ताजिये रखने के विवाद को दोनों पक्षों से वार्ता कर एसडीएम और सीओ ने मौके पर जाकर कराया निस्तारण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पतवारा में ताजिये रखने के विवाद को दोनों पक्षों से वार्ता कर एसडीएम और सीओ ने मौके पर जाकर कराया निस्तारण।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पतवारा में मोहर्रम के ताजिया रखने के स्थल का अशरफ अली और पीर मोहम्मद के मध्य विवाद था, जिसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम अनिल कुमार को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था।एसडीएम ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मौके पर जाकर विवाद को बड़ी ही सूझ बूझ से निपटाया।

विवाद एक ही समुदाय के दो पक्षों के मध्य ताजिया रखने के स्थान चौक को लेकर था।एसडीएम अनिल कुमार, सीओ सुजीत कुमार दुबे ने मौके पर पहुंच कर दोनो पक्षों की बात सुनकर ग्रामीणों से पूछताछ की और दोनो पक्षों की सहमति से समस्या को सुलझाया गया जिस पर दोनो पक्ष संतुष्ट दिखे।

इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा,नायब तहसीलदार दिलीप कुमार,उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह सहित भारी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे।

*बिना मान्यता के चल रहे क्लीनिक व मेडिकल स्टोर को किया सीज*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परसेंडी विकास खंड क्षेत्र में बिना मान्यता अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लीनिक व मेडिकल स्टोर के विरुद्ध सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सुनील वर्मा ने ग्रामीणों की शिकायत के क्रम में निरीक्षण कर किया सीज।ताल गांव स्थित राज पॉलीक्लिनिक जिसे उदय राज द्वारा संचालित किया जा रहा था एवं ग्राम मोहदीनपुर में नूर आलम के आवास पर चल रही क्लीनिक पर चिकित्सीय टीम के पर्याप्त मात्रा में दवाएं एवं गोलियां एवं पीने वाली दवाइयां उपलब्ध मिली।

मौके पर मौजूद नूर आलम द्वारा संबंधित दवाइयों के संबंधित कोई भी दस्तावेज एवं मरीजों को देखने व इलाज से संबंधित कोई भी चिकित्सीय डिग्री एवं डिप्लोमा अथवा सीएमओ के द्वारा दिया गया कोई भी अधिकार पत्र नहीं दिखा सके, चिकित्सीय टीम ने ग्राम कसरैला स्थित मुन्नी देवी मुन्नालाल नर्सिंग होम को भी आवश्यक प्रपत्र न दिखा पाने पर सीज किया गया तथा 3 दिनों के अंदर संबंधित दस्तावेज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी अधीक्षक कार्यालय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। चिकित्सीय टीम के द्वारा औचक निरीक्षण किए जाने से परसेंडी क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया।

*पवित्र श्रावण मास के चलते नगर के आधा सैकड़ा से अधिक श्रद्धालु बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पवित्र श्रावण मास के चलते नगर के आधा सैकड़ा से अधिक श्रद्धालु शुक्रवार को देश के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ धाम (झारखंड राज्य) के लिए भारी श्रद्धा व उल्लास के साथ रवाना हुए। इस मौके पर बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं का नगर के मोहल्ला ठठेरीटोला स्थित समाजसेवी विशाल कपूर के आवास पर भव्य स्वागत किया गया।

नगर के वयोवृद्ध समाजसेवी रामलाल रस्तोगी ने सभी तीर्थयात्रियों का तिलक कर उन्हें फूल मालाएं पहनाई और उन्हें भगवा वस्त्र भेंट किया ।इस मौके पर श्रीनारायन मेहरोत्रा, मनोज गुप्ता, महेंद्र अवस्थी ,विशाल कपूर, हरीश रस्तोगी, अखिलेंद्र यादव, सौरभ पुरी, रमेश द्विवेदी, नीलू गुप्ता आदि ने तीर्थ यात्रा पर जाने वाले पंडित रामसेवक तिवारी, पंडित भगवानदीन त्रिवेदी, उमेश मेहरोत्रा, अनिति दीक्षित, माधव पाठक, राजन खरे, शिवम टंडन, सुरेशजयसवाल, धर्मेंद्र पांडे, अमित कुमार, शलिल मिश्रा आदि तीर्थयात्रियों का माल्यार्पण कर तिलक किया। तीर्थयत्रियों के बाबा बैजनाथ धाम रवाना होने पर सारा वातावरण बोल बम बोल बम के नारों से गुंजायमान होकर भक्तिमय बना रहा था।

*एक किलो अवैध गांजे के साथ एक गिरफ्तार*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे सघन चेकिंग के अंतर्गत कोतवाली पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को सूचना के आधार पर 1 किलो अवैध गांजे के साथ बंदी बनाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के चलते चन्द्रशेखर उर्फ अतुल पुत्र सूर्य प्रकाश निवासी ग्राम पिपरा थाना रेउसा को नगर के मोहल्ला बहेटी के निकट रोके जाने पर भागने का प्रयास किया पुलिस ने उसे पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 01 किग्रा0 अवैध गांजा बरामद हुआ ।

बरामद हुए 1 किलो अवैध गांजे पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि अभियुक्त चन्द्रशेखर उर्फ अतुल पुत्र सूर्य प्रकाश निवासी ग्राम पिपरा थाना रेउसा के विरुद्ध थाना कोतवाली विश्वा में भी एनडीपीएस के तहत अपराध दर्ज है।

*पौधरोपण कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र पर वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत बाल पौधरोपण भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी वृक्ष लगाओ तथा पौध वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन क्षेत्राधिकारी बृजेश पांडे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी साहीन अंसारी ने बच्चों को पौध वितरण कर किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन क्षेत्राधिकारी बृजेश पांडे ने संगोष्ठी में उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, वृक्ष लगाना सबसे पुनीत कार्य है, वृक्षों से हमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष बहुत से लाभ मिलते हैं, हमें फल फूल छाया मिलती है पशु पक्षियों को भोजन मिलता है और पर्यावरण संतुलित होता है, उन्होंने सभी से एक एक पेड़ लगाने की अपील की और कहा कि, अपने लगायें हुए पेड़ की सही ढंग से परवरिश करें उन्होंने कहा कि वर्तमान समय वृक्ष लगाने के लिए सबसे सही समय है आप सभी लोग अपने आसपास खाली पड़ी भूमि पर वृक्ष लगाएं। इस मौके पर संकुल शिक्षक अनवर अली ने बच्चों को वृक्षारोपण की उपयोगिता और उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने वृक्षों के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तथा जूनियर हाई स्कूल डिगुरापुर की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा गीतों के माध्यम से बच्चों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में जूनियर हाई स्कूल लहरपुर, डिगुरापुर, प्राथमिक विद्यालय शहर बाजार, शाहकुलीपुर के विद्यालय और प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को छायादार तथा फलदार 500 से अधिक पेड़ वितरित किए गए। इस मौके पर शिक्षक रईस अहमद, नूर सबा, अशोक कुमार अवस्थी, सौरभ शुक्ला, राकेश कुमार, विनीत कुमार आदि ने भी वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी का संचालन मोहम्मद इब्राहिम सिद्दीकी ने किया।

*भगवान की भक्ति करने और शिव का जाप करने से जीवन में उन्नति होती है : पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के खतराना स्थित छन्नूलाल द्वारका प्रसाद प्रांगण में चल रही श्री राम कथा में श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए कथा व्यास पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने श्री राम कथा में भगवान शिव चरित्र की महिमा का वर्णन करते हुए भगवान शिव विवाह का मनोहारी वर्णन किया। जिसे सुनकर उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए उन्होंने कहा कि, भगवान शिव कल्याणकारी हैं, भगवान की भक्ति करने और शिव का जाप करने से जीवन में उन्नति होती है।

शिव ही सृष्टि के रचयिता हैं वे सभी को समभाव से देखते हैं। उन्होंने प्रभु शिव विवाह की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि इस कथा का संदेश है कि जो नारी अपने पति की आज्ञा की अवहेलना करती है, उसका संसार में उपहास और अपमान होता है अपमानित होकर मृत्यु का कष्ट भी वरण करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि, व्यक्ति पूजनीय नहीं होता, उसके गुण, उसके अच्छे कार्य, उसका चरित्र, उसकी दया, उसका मनोबल ही पूजनीय होता है, देश के प्रति, समाज के प्रति, धर्म के प्रति उसका क्या योगदान है, या नहीं यह महत्वपूर्ण है।

*ग्राम जंगलीनाथ में पीपल के पेड़ की मोटी डाल अचानक टूटकर गिरी,एक बच्ची की मौत,12 लोग हुए घायल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जंगलीनाथ में पीपल के पेड़ की मोटी डाल अचानक टूटकर गिरी,एक बच्ची की घटनास्थल पर मौत,12 लोग हुए घायल ईलाज जारी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जंगलीनाथ में पीपल के नीचे जूली देवी पुत्री संजय 8 वर्ष, रेनू पत्नी ओदराम 30 वर्ष, कविता रानी पत्नी त्रिभुवन 60 वर्ष, आरती पत्नी टेंडे 30, सोनम पुत्र टेंडे 3 वर्ष, दिव्यांशी पुत्री प्रमोद 5 वर्ष, राम लखन पुत्र मिश्री लाल 62 वर्ष, संकटा पुत्र राम लखन 17 वर्ष, ब्रज रानी विजय पाल 45 वर्ष, रूबी पत्नी लल्लन 25 वर्ष , सर्वेश पुत्र लल्लन 5 वर्ष, बविष्य पुत्र राजू 5 वर्ष, लल्लन पुत्र राम दल 35 वर्ष सभी लोग भीषण गर्मी के चलते पेड़ की छाया में बैठे हुए थे तभी आचानक पीपल की मोटी डाल टूटकर गिर गई और भगदड़ मच गई।

जूली पुत्री संजय 8 वर्ष की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घायलों को एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस संबंध में तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

*विकास खण्ड स्तरीय कृषक मेला का आयोजन सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा के तहत आयोजित किया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लॉक सभागार में बुधवार को सूचना के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषक मेला का आयोजन सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा के तहत आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार परसेडी राम दयाल सिंह के द्वारा किया गया।

विषय वस्तु विशेष विशेषज्ञ कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व मोटे अनाज की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई।सहायक विकास अधिकारी कृषि के द्वारा विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं बीजों पर अनुदान के बारे में जानकारी दी गई।सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा के द्वारा फसलों में लगने वाले कीट एवं रोग कृषि रक्षा से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में नेत्रपाल सिंह (विषय वस्तु विशेषज्ञ),शिव शंकर सिंह सहायक विकास अधिकारी (कृषि) ,पंकज कुमार वर्मा,सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा

राम दयाल सिंह प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार परसेंडी , सौरभ कुमार प्रभारी कृषि बीज भंडार लहरपुर, आशीष कुमार मिश्रा BTM, समस्त स्टाफ कृषि विभाग एवं क्षेत्र से आए किसान मौजूद थे।

*रोजगार सेवक ,जिला पंचायत सदस्य को प्रशिक्षित किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी में चल रहे जल जीवन के प्रशिक्षण शिविर में शिक्षा भारती लखनऊ संस्था के तत्वावधान में दो दिवसीय विकास खंड स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम स्तर के सरकारी व गैर सरकारी कर्मिको को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

जिसमें बुधवार को ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व पंचायत सचिव प्रशिक्षण के साथ साथ एक संभ्रांत व्यक्ति, रोजगार सेवक ,जिला पंचायत सदस्य को प्रशिक्षित किया गया ।

मास्टर ट्रेनर पंकज त्रिवेदी ने जल गुणवत्ता निगरानी ,ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति, इंप्लीमेंट सपोर्ट एजेंसी, की भूमिका तथा आई ई सी की भूमिका जैसे बिंदुओं पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया।

इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर अनमोल जायसवाल ने सभी को पानी के महत्व बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा जल है तो जीवन है। इस कार्यक्रम में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनुराग बाजपेई, रजनीश यादव ने भी उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी दी। ज्ञातव्य है कि उक्त कार्यक्रम विगत 13 जुलाई से 20 जुलाई तक ब्लॉक परसेंडी में आयोजित किया गया जिसमें ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र राजवंशी , जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डा.गिरीश कुमार शुक्ला, विनोद कुमार शुक्ला, ग्राम विकास अधिकारी सचिव लक्ष्मण, ग्राम प्रधान परसेंडी ओम प्रकाश शुक्ल , सुरेश गुप्ता, संतोष कुमार शुक्ला,सुनील कुमार बाजपेई, मनोज कुमार त्रिवेदी व संजय यादव प्रमुख थे।