*बिना मान्यता के चल रहे क्लीनिक व मेडिकल स्टोर को किया सीज*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परसेंडी विकास खंड क्षेत्र में बिना मान्यता अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लीनिक व मेडिकल स्टोर के विरुद्ध सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सुनील वर्मा ने ग्रामीणों की शिकायत के क्रम में निरीक्षण कर किया सीज।ताल गांव स्थित राज पॉलीक्लिनिक जिसे उदय राज द्वारा संचालित किया जा रहा था एवं ग्राम मोहदीनपुर में नूर आलम के आवास पर चल रही क्लीनिक पर चिकित्सीय टीम के पर्याप्त मात्रा में दवाएं एवं गोलियां एवं पीने वाली दवाइयां उपलब्ध मिली।
मौके पर मौजूद नूर आलम द्वारा संबंधित दवाइयों के संबंधित कोई भी दस्तावेज एवं मरीजों को देखने व इलाज से संबंधित कोई भी चिकित्सीय डिग्री एवं डिप्लोमा अथवा सीएमओ के द्वारा दिया गया कोई भी अधिकार पत्र नहीं दिखा सके, चिकित्सीय टीम ने ग्राम कसरैला स्थित मुन्नी देवी मुन्नालाल नर्सिंग होम को भी आवश्यक प्रपत्र न दिखा पाने पर सीज किया गया तथा 3 दिनों के अंदर संबंधित दस्तावेज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी अधीक्षक कार्यालय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। चिकित्सीय टीम के द्वारा औचक निरीक्षण किए जाने से परसेंडी क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया।
Jul 21 2023, 19:25