*पवित्र श्रावण मास के चलते नगर के आधा सैकड़ा से अधिक श्रद्धालु बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पवित्र श्रावण मास के चलते नगर के आधा सैकड़ा से अधिक श्रद्धालु शुक्रवार को देश के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ धाम (झारखंड राज्य) के लिए भारी श्रद्धा व उल्लास के साथ रवाना हुए। इस मौके पर बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं का नगर के मोहल्ला ठठेरीटोला स्थित समाजसेवी विशाल कपूर के आवास पर भव्य स्वागत किया गया।
नगर के वयोवृद्ध समाजसेवी रामलाल रस्तोगी ने सभी तीर्थयात्रियों का तिलक कर उन्हें फूल मालाएं पहनाई और उन्हें भगवा वस्त्र भेंट किया ।इस मौके पर श्रीनारायन मेहरोत्रा, मनोज गुप्ता, महेंद्र अवस्थी ,विशाल कपूर, हरीश रस्तोगी, अखिलेंद्र यादव, सौरभ पुरी, रमेश द्विवेदी, नीलू गुप्ता आदि ने तीर्थ यात्रा पर जाने वाले पंडित रामसेवक तिवारी, पंडित भगवानदीन त्रिवेदी, उमेश मेहरोत्रा, अनिति दीक्षित, माधव पाठक, राजन खरे, शिवम टंडन, सुरेशजयसवाल, धर्मेंद्र पांडे, अमित कुमार, शलिल मिश्रा आदि तीर्थयात्रियों का माल्यार्पण कर तिलक किया। तीर्थयत्रियों के बाबा बैजनाथ धाम रवाना होने पर सारा वातावरण बोल बम बोल बम के नारों से गुंजायमान होकर भक्तिमय बना रहा था।
Jul 21 2023, 18:30