गिरिडीह:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पीएम,गृह मंत्री व मणिपुर सीएम का पुतला
मणिपुर में हिंसा व महिलाओं के प्रति शर्मनाक घटना को लेकर जताया विरोध
गिरिडीह:मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा की घटनाओं और आदिवासी महिलाओं के साथ की गई शर्मनाक घटना के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार गुरूवार को टावर चौक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और मणिपुर के मुख्यमंत्री वीरेन सिंह का पुतला दहन किया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया के नेतृत्व में यह पुतला दहन किए गए। मौके पर सतीश केडिया ने बताया कि जिस तरह से लगातार मणिपुर मणिपुर में हिंसा की घटनाएं हो रही है और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना जो आदिवासी महिलाओं के साथ की गई।कहा, इसके लिए केंद्र सरकार की चुप्पी रहस्यमय है।
उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा कि अविलंब मणिपुर की सरकार को बर्खास्त करें और दोषी लोगों को फास्ट ट्रैक कोर्ट चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ताकि दुनिया के पटल पर देश को शर्मसार करने वाली घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नरेश वर्मा ने कहा कि यह सरकार लगातार अल्पसंख्यकों दलित और आदिवासियों के खिलाफ काम कर रही है, चाहे वह मध्यप्रदेश की घटना हो या मणिपुर की, इस पर सरकार की खामोशी शर्मनाक है। प्रदेश कांग्रेस के सचिव अजय सिन्हा ने बताया कि इस सरकार को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। मणिपुर में हो रही घटनाएं शर्मनाक है,आज पूरा देश एक खतरनाक हालत पर खड़ा है ऐसे हालात चिंतनीय हैं।
मौके पर समीर चौधरी, परेश नाथ मिश्रा,आसिम जफर, मोहम्मद निजामुद्दीन, सद्दाम हुसैन,बलराम यादव, सरफराज अंसारी,मोहम्मद ताजुद्दीन,मोहम्मद कैश, ऋषिकेश मिश्रा, बिलाल अंसारी, शाहनवाज अंसारी, राजेश तूरी,शान इमाम, वरुण सिंह,चंद्रशेखर सिंह, आलमगीर आलम, महमूद अली खान,संतोष राय, विकास शर्मा, राजा अंसारी, रामानंद कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।














Jul 21 2023, 18:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k