*एक किलो अवैध गांजे के साथ एक गिरफ्तार*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे सघन चेकिंग के अंतर्गत कोतवाली पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को सूचना के आधार पर 1 किलो अवैध गांजे के साथ बंदी बनाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के चलते चन्द्रशेखर उर्फ अतुल पुत्र सूर्य प्रकाश निवासी ग्राम पिपरा थाना रेउसा को नगर के मोहल्ला बहेटी के निकट रोके जाने पर भागने का प्रयास किया पुलिस ने उसे पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 01 किग्रा0 अवैध गांजा बरामद हुआ ।
बरामद हुए 1 किलो अवैध गांजे पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि अभियुक्त चन्द्रशेखर उर्फ अतुल पुत्र सूर्य प्रकाश निवासी ग्राम पिपरा थाना रेउसा के विरुद्ध थाना कोतवाली विश्वा में भी एनडीपीएस के तहत अपराध दर्ज है।
Jul 21 2023, 17:39