*पौधरोपण कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र पर वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत बाल पौधरोपण भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी वृक्ष लगाओ तथा पौध वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन क्षेत्राधिकारी बृजेश पांडे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी साहीन अंसारी ने बच्चों को पौध वितरण कर किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन क्षेत्राधिकारी बृजेश पांडे ने संगोष्ठी में उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, वृक्ष लगाना सबसे पुनीत कार्य है, वृक्षों से हमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष बहुत से लाभ मिलते हैं, हमें फल फूल छाया मिलती है पशु पक्षियों को भोजन मिलता है और पर्यावरण संतुलित होता है, उन्होंने सभी से एक एक पेड़ लगाने की अपील की और कहा कि, अपने लगायें हुए पेड़ की सही ढंग से परवरिश करें उन्होंने कहा कि वर्तमान समय वृक्ष लगाने के लिए सबसे सही समय है आप सभी लोग अपने आसपास खाली पड़ी भूमि पर वृक्ष लगाएं। इस मौके पर संकुल शिक्षक अनवर अली ने बच्चों को वृक्षारोपण की उपयोगिता और उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने वृक्षों के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तथा जूनियर हाई स्कूल डिगुरापुर की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा गीतों के माध्यम से बच्चों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में जूनियर हाई स्कूल लहरपुर, डिगुरापुर, प्राथमिक विद्यालय शहर बाजार, शाहकुलीपुर के विद्यालय और प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को छायादार तथा फलदार 500 से अधिक पेड़ वितरित किए गए। इस मौके पर शिक्षक रईस अहमद, नूर सबा, अशोक कुमार अवस्थी, सौरभ शुक्ला, राकेश कुमार, विनीत कुमार आदि ने भी वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी का संचालन मोहम्मद इब्राहिम सिद्दीकी ने किया।
Jul 21 2023, 17:38