*हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करके उन्हें नज़राने अकीदत पेश करने के लिए दस मोहर्रम तक सिलसिला जारी रहेगा*
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मोहर्रम का महीना शुरू होते ही इमामबाड़ो में मजलिस और अकीदत मंदो के घरों में नजर व नियाज का आयोजन कर कर्बला के शहीदों को याद करके नजराने - अकीदत पेश करने का सिलसिला शुरू हो गया।
मोहल्ला काजी टोला स्थित इमामबाड़ा के जिम्मेदार आकिल रिजवी ने बताया कि, मोहर्रम की पहली तारीख से दस मोहर्रम तक प्रत्येक दिन, रात 8:00 बजे से मजलिस और मातम का आयोजन किया जाएगा । जिसमें देश के मशहूर खतीब और आलिम-ए - दीन हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों का जिक्र और बयान करेंगे।
गुरुवार को शिया इमामबाड़े में मौलाना अम्मार हुसैन रिजवी ने मजलिस को खिताब करते हुए रसूल और अल्लाह के बताए हुए रास्ते पर चलने का पैगाम दिया।मोहल्ला शाह कुलीपुर में शीशे वाली मस्जिद के इमाम तथा दारुल उलूम नूरिया फैजान -ए - मुस्तफा के उस्ताद कारी सैयद मुख्तार हुसैन ने बताया कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करके उन्हें नज़राने अकीदत पेश करने के लिए दस मोहर्रम तक सिलसिला जारी रहेगा।
मौलाना आफताब अहमद कासमी और ईदगाह के इमाम मुफ़्ती अब्दुर्रहमान ने बताया कि शहर की तमाम मस्जिदों में दस मोहर्रम तक शहीदे ए - इस्लाम के सिलसिले में वाज और तकरीर के जरिए उन्हें याद किया जाएगा, कस्बे की तमाम इमाम चोको पर चरागा तथा नजर और नियाज पेश करने का दौर शुरू हो गया है जो दस मोहर्रम तक जारी रहेगा।
गौरतलब है कि लहरपुर में तमाम इमाम चौक और इमाम बारगाह में अकीदत के साथ ताजिए रखे जाते हैं जिस की जियारत करने के लिए दूर दराज से बड़ी संख्या में अकीदतमंद आते हैं।
Jul 21 2023, 16:45