राज्य भर में आज से 4 अगस्त तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा, पात्रों को मिलेंगी सुविधा

  


आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड से वंचित लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष आयुष्मान पखवाड़ा शुरू किया गया है।

राज्य के सभी जिलों ने आज 21 जुलाई से 4 अगस्त तक मुफ्त आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इस दौरान सहिया एवं सहायता समूह के सदस्य, पीडीएस डीलर के माध्यम से घर घर जाकर और सीएचओ, आयुष्मान मित्र सीएचसी पंचायत के माध्यम से कैंप लगाकर यह आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। लाभार्थी को कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड एवं राशन कार्ड लेकर आना होगा।

झारखंड महिला कांग्रेस कमेटी ने बढ़ती महंगाई और मणिपुर में हुई 2 महिलाओं के साथ अपमानजनक घटना को लेकर केंद्र पर साधा निशाना

झारखंड प्रदेश अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार हल्ला बोला।

झारखंड महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज अल्बर्ट एक्का चौक पर थाली पीट-पीटकर और गैस सिलेंडर के साथ अपना विरोध प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह नरेंद्र मोदी जी पूछते है कि 2014 से पहले कांग्रेस ने क्या किया ठीक उसी तरह आज आम जनता उनसे पूछना चाहती है कि 2014 के बाद उन्होंने देश के लिए क्या किया। वर्तमान समय में आज महंगाई आसमान छू रही है। सब्जी का दाम, टमाटर का दाम, गैस सिलेंडर का दाम आम आदमी की जेब पर भारी पड़ रहा है।

मध्यम वर्ग के लोग इस महगाई से त्रस्त आ चुके है। इन्हीं सब मुद्दों के विरोध में महिला कांग्रेस कमेटी ने गले में आलू प्याज की माला डाल, सर पर सिलेंडर लेकर सड़कों पर उतरी

बढ़ती महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस के द्वारा चलाए जा रहे इस आंदोलन में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी शामिल हुए। बढ़ती महंगाई के खिलाफ उन्होंने ने भी मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना। मणिपुर की हलिया घटना पर भी उन्होंने प्रधानमंत्री जी पर निशाना साधते हुए कहा प्रधानमंत्री जी मन की बात बहुत करते हैं पर कभी मणिपुर की बात नहीं करते। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। मणिपुर में हुई वीडियो वायरल की घटना पूरे देश को शर्मसार है कांग्रेस पार्टी महिलाओं के सम्मान और न्याय के लिए लगातार संघर्षरत रहती है।

रांची: कार और ऑटो के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत,मामला रांची के रातू की

रांची के रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत काठीटांड- ठाकुरगांव मार्ग स्थित हुरहुरी में कार व ऑटो की टक्कर में कांके चंदवे भीठा निवासी सरफराज अंसारी की मौत हो गयी है.

वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. दोनों का इलाज झखराटांड़ स्थित कमलेश मेमोरियल अस्प्ताल में चल रहा है.

राँची रातू रोड जाने वाले रास्ते में एक बड़ा पेड़ गिरने से दो लोग हो गए घायल

राँची: राजभवन आईपीआरडी होते हुए दूरदर्शन वाली रोड से रातू रोड निकलने वाले रास्ते में आर्मी के बाउंड्री से सटा बड़ा पेड़ गिर गया है. जिस कारण से आवागमन बाधित हो गया है.

घटना में दो लोगों के घायल होने की सूचना है. जगन्नाथ अस्पताल में इलाज जारी है.

राँची: आज रक्षा शक्ति विवि में डिफेंस भर्ती अभियान के लिए काउंसेलिंग प्रक्रिया होगी शुरू

रांची. रक्षा शक्ति विवि में गुरुवार को दिन के 11.30 बजे से डिफेंस भर्ती अभियान के लिए काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. विवि की स्थापना के बाद पहली बार सेना में भर्ती के लिए विद्यार्थियों के काउंसेलिंग की व्यवस्था की गयी है. 

इसमें लगभग 350 छात्र/छात्राएं और टाना भगत विद्यार्थी शामिल होंगे. विवि परिसर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अग्निवीर पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.

कोडरमा के जमुआ मुख्य मार्ग पर एक मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत एक घायल

कोडरमा जमुआ मुख्य मार्ग स्थित सीएम हाई स्कूल के समीप एक मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गयी है. जिसमें एक युवक की मौत हो गयी है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. 

मृतक की पहचान डोमचांच जयनगर रोड के रोनित कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुयी है. जबकि घायल युवक की पहचान सूरज कुमार के रूप में की गयी है.

पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, क्राइम पर नियंत्रण करने पर हुई चर्चा


झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अजय कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में सभी जिले के एसपी से लेकर सभी एडीजी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। वहीं राज्य के सभी पुलिस विंग के प्रमुख, सभी एडीजी, सभी रेंज आईजी, डीआईजी और सभी जिलों के एसपी शामिल हुए।

राज्य पुलिस के लिए कई ऐसे संगठित ग्रुप हैं जो आए दिन चुनौती देते रहते हैं। बैठक में मौजूद गृह सचिव अविनाश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की जो प्राथमिकता है उसे सभी एसपी और मुख्यालय को अवगत कराया। खास तौर पर राज्य में हो रहे अपराधिक घटनाओं के कारण आम लोगों का जीवन प्रभावित होता है। 

इस पर कंट्रोल करने के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। ताकि आम लोगों का जीवन सरल और सुरक्षित हो सके। इसके बारे में मीडिया के मार्फत आम लोगों को सूचित भी किया जाए।

हाल के दिनों में अपराध को देखा जाए तो लगातार व्यवसायियों को धमकाने और पुलिस पर फायरिंग करने को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। बैठक में भी इस पर विशेष चर्चा की गई वही डीजीपी अजय कुमार ने बताया कि आज की बैठक में ऐसे संगठित गिरोह पर नियंत्रण करने के लिए कुछ कठोर कदम उठाने को लेकर चर्चा करते हुए प्लान बनया गया है। 

आज की बैठक में आपराधिक सरगनाओं के गिरोह पर लगाम कसने की रणनीति पर चर्चा की गई।  

इन गिरोह के सदस्यों पर दर्ज सभी कांडों की समीक्षा पुलिस मुख्यालय में बैठक के दौरान की गई। एटीएस और अमन साहू के गुर्गों के बीच हुए मुठभेड़ में उन्होंने कहा की एटीएस की टीम अपनी जगह सही काम कर रही थी। 

रांची से जयंत कुमार

न्यूजअपडेट : दनुआ घाटी में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत पांच घायल


हजारीबाग जिले में चौपारण के दनुआ घाटी में एक और भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में तीन लोग की मौत हो गई। दनुआ घाटी में पीछे से आ रही ट्रक ने स्कॉर्पियो को टक्कर मारी, टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो लगभग तीस फीट नीचे खाई में जा गिरी। 

स्कार्पियो में कुल आठ लोग सवार थे। इस हादसे में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। इलाज के दौरान दो लोगों की जान चली गयी जबकि पांच लोग, नीरज, चालक मो फुरकान, ऋषभ, संतोष शुक्ला तथा शर्मानंद पांडेय गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज चल रहा है। घायलों का इलाज सामुदायिक अस्पताल चौपारण में किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि रांची में परिजन की मृत्यु होने पर दाह संस्कार में शामिल होने रांची पूरा परिवार गया था। दाह संस्कार के बाद मृत व्यक्ति की अस्थियां लेकर लोग बनारस गंगा में प्रवाहित करने जा रहे थे इसी दौरान दनुआ घाटी के पास यह हादसा हुआ है।

रांची एयरपोर्ट पर एनआरआई महिला यात्री के पास मिला जिंदा गोली बरामद

रांची एयरपोर्ट पर एक एनआरआई महिला यात्री के पास से जिंदा गोली बरामद होते ही एयरपोर्ट पर खलबली मच गई। उस महिला का नाम एलिजाबेथ एल पीटर बताया जा रहा है।

एयरपोर्ट के भीतर प्रवेश करने के दौरान सीआईएसएफ ने महिला यात्री के पास से गोली बरामद की है। इसके पास से गोली बरामद होने के बाद सीआईएसएफ की ओर से एयरपोर्ट थाने को की सूचना दी गयी। जिसके बाद से थाने की पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए महिला का पासपोर्ट जब्त कर लिया है। फिलहाल थाने में पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उक्त महिला का नाम एलिजाबेथ एल पीटर है।

 वह अमेरिकी मूल की है। जमशेदपुर में रहती है। उसने रांची से दिल्ली के लिए एयर एशिया की फ्लाइट में टिकट बुक कराया था। जब वह प्लेन बोर्ड करने के लिए आयी तब जांच के दौरान उसके पास से 40 बोर की गोली जब्त की गयी।

फिलहाल एयरपोर्ट थाना में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने आरोपी महिला से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने पूछा कि आखिर उनके पास से बरामद पिस्टल की एक गोली कहां से मिली तो उस महिला ने बताया कि उसे यह रास्ते में पड़ा मिला था, जिसको लेकर वह यात्रा करने एयरपोर्ट पहुंची थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।

एटीएस और अमन साहू के गुर्गों के बीच मुठभेड़ के बाद जांच करने पहुंची सीआईडी की टीम


एटीएस और अमन साहू के गुर्गों के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस जंगल की घेरा बंदी कर सर्च अभियान चला रही है। सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर चेकिंग चलाया जा रहा है।

 एटीएस की टीम पर हमले के बाद इसकी जांच के लिए सीआईडी की टीम पतरातु पहुंची। साथ में सीआईडी के एसपी जेबीएन चौधरी भी पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। वही अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए भी कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। इस छापेमारी में एक अपराधी के गिरफ्तार होने की भी सूचना है। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

बता दे कि एटीएस को सूचना मिली थी कि अमन साव गिरोह के शूटर पतरातू इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एटीएस टीम और पतरातू थाना की टीम एक साथ मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देख शूटरों ने गोली फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस दौरान डीएसपी नीरज कुमार और दारोगा सोनू यादव को गोली लग गयी। आनन-फानन में दोनों को मेडिका में भर्ती कराया गया। दोनों का इलाज जारी है।