*भदोही में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन,मणिपुर सीएम के इस्तीफे की मांग पर अड़े*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में मणिपुर हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने मणिपुर सीएम के इस्तीफे की मांग की है। मणिपुर हिंसा प्रकरण को लेकर जहां पूरे देश के लोगों में गुस्सा है, वहीं दसरी तरफ इस मामले को लेकर राजनीतिक पार्टियों के तरफ से भी प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
भदोही में कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रदर्शन कर मणिपुर के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की गई है। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की है।भदोही जिले के ज्ञानपुर में स्थित गांधी पार्क में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी पहुंचे जहां उन्होंने प्रदर्शन किया।
हाथों पर बैनर लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि मणिपुर में जिस तरीके से महिलाओं के साथ घटना घटी और लगातार वहां हिंसा का माहौल है, इस घटना के बाद प्रधानमंत्री को मणिपुर जाना चाहिए था। लेकिन उनके पास मणिपुर जाने का समय नहीं है।
मणिपुर में माहौल लगातार खराब हो रहा है।कांग्रेस प्रदेश सचिव वसीम अंसारी ने इस मौके पर कहा कि पूरे प्रकरण में मणिपुर के मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हालात बेहत खराब हैं। वहां लोग परेशान हैं लेकिन प्रधामनंत्री वहां गए तक नहीं।
वहां शांति बहाली के कदम सरकार को तेजी से उठने की जरूरत है। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश्वर दुबे सुरेश चंद उपाध्याय आशुतोष पांडेय, मसूद आलम, आजाद हुसैन अब्दुल सुकुबुद्दीन सिकंदर शैख, त्रिलोकी नाथ बिंद, रमाशंकर बिंद, शकील डायर, मो फाजिल, विमलेश पाल, पुष्पा गौड़, नुसरत जहां, जान मोहम्मद, चिंटू शुक्ला, नितिन सिंह, संतोष पाल, रिंकू सिंह, विमल दूबे, पंकज मालवीय , सचिन मिश्रा, शक्ति मिश्रा, रौनक इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Jul 21 2023, 13:09