*विकास खण्ड स्तरीय कृषक मेला का आयोजन सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा के तहत आयोजित किया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लॉक सभागार में बुधवार को सूचना के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषक मेला का आयोजन सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा के तहत आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार परसेडी राम दयाल सिंह के द्वारा किया गया।
विषय वस्तु विशेष विशेषज्ञ कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व मोटे अनाज की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई।सहायक विकास अधिकारी कृषि के द्वारा विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं बीजों पर अनुदान के बारे में जानकारी दी गई।सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा के द्वारा फसलों में लगने वाले कीट एवं रोग कृषि रक्षा से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में नेत्रपाल सिंह (विषय वस्तु विशेषज्ञ),शिव शंकर सिंह सहायक विकास अधिकारी (कृषि) ,पंकज कुमार वर्मा,सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा
राम दयाल सिंह प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार परसेंडी , सौरभ कुमार प्रभारी कृषि बीज भंडार लहरपुर, आशीष कुमार मिश्रा BTM, समस्त स्टाफ कृषि विभाग एवं क्षेत्र से आए किसान मौजूद थे।
Jul 20 2023, 18:57