*रोजगार सेवक ,जिला पंचायत सदस्य को प्रशिक्षित किया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी में चल रहे जल जीवन के प्रशिक्षण शिविर में शिक्षा भारती लखनऊ संस्था के तत्वावधान में दो दिवसीय विकास खंड स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम स्तर के सरकारी व गैर सरकारी कर्मिको को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
जिसमें बुधवार को ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व पंचायत सचिव प्रशिक्षण के साथ साथ एक संभ्रांत व्यक्ति, रोजगार सेवक ,जिला पंचायत सदस्य को प्रशिक्षित किया गया ।
मास्टर ट्रेनर पंकज त्रिवेदी ने जल गुणवत्ता निगरानी ,ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति, इंप्लीमेंट सपोर्ट एजेंसी, की भूमिका तथा आई ई सी की भूमिका जैसे बिंदुओं पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर अनमोल जायसवाल ने सभी को पानी के महत्व बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा जल है तो जीवन है। इस कार्यक्रम में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनुराग बाजपेई, रजनीश यादव ने भी उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी दी। ज्ञातव्य है कि उक्त कार्यक्रम विगत 13 जुलाई से 20 जुलाई तक ब्लॉक परसेंडी में आयोजित किया गया जिसमें ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र राजवंशी , जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डा.गिरीश कुमार शुक्ला, विनोद कुमार शुक्ला, ग्राम विकास अधिकारी सचिव लक्ष्मण, ग्राम प्रधान परसेंडी ओम प्रकाश शुक्ल , सुरेश गुप्ता, संतोष कुमार शुक्ला,सुनील कुमार बाजपेई, मनोज कुमार त्रिवेदी व संजय यादव प्रमुख थे।
Jul 20 2023, 18:05