*नगरी क्षेत्र के 80 वार्डों में जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक*

गोरखपुर ।मुख्यमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में नगर निगम, गोरखपुर की बेहतर रैकिंग के लिए की गयी समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशक्रम में आज जनसम्पर्क, जनसहयोग एवं जनजागरूकता के तहत नगर सफाई महाअभियान के साथ-साथ समस्त 10 जोनों के 10 वार्डो मेंे स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।

नगर विकास मंत्री के आह्वाहन पर दिनंाक 14 जुलाई 2023 से 21 जुलाई 2023 तक नगर सफाई महाभियान के अन्तर्गत समस्त 10 जोन में नगर निगम के पार्षदगणों, अधिकारी/कर्मचारीगणों, स्वच्छ वातावरण समिति एवं आरडब्लूएएल सोसायटी के सदस्यों तथा समाजसेवी संगठनों के नेतृत्व में सम्पूर्ण स्वच्छता रैली निकाली गयी।

उक्त रैली के माध्यम सें जनता को अपने घरों सें गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करते हुए नगर निगम के डोर-टू-डोर के वाहनों को उपलब्ध करानें, प्रतिबन्धित पालीथिन का प्रयोग न करते हुए कपडे़ या जूट के थैले का प्रयोग करने, तथा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन हेतु प्रतिमाह 100/- यूजर चार्ज जमा करने के लिए पम्पलेट वितरित करते हुए प्रोत्साहित किया गया। इसी के साथ नगर निगम, गोरखपुर को बेहतर रैकिंग प्राप्त कराने हेतु सकारात्मक नागरिक प्रतिक्रिया देने हेतु क्यू आर कोड सहित पम्पलेट वितरित कर, वोट फार योर सिटी एप तथा लिंक के माध्यम सें भी वोटिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इसी के साथ स्वच्छता प्रोत्साहन समिति की बैठक कर वार्डवासियों को भी जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में विधायक के साथ पार्षदगणो को जोडते हुए मेरा शहर, मेरी पहचान के तहत मेरा कचरा-मेरी जिम्मेदारी के सम्बन्ध मंे जनता को जागरूक करने, एवं नगर को हरित क्षेत्र मंे प्रोत्साहन हेतु दिनंाक 22.07.2023 वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम सुनिश्चित करने के लिए सहयोग लिया जा रहा है। स्वच्छता वातावरण प्रोत्साहन समिति के माध्यम सें जनता को स्वच्छता एवं सफाई के प्रति जनआन्दोलित किया गया। जनता को इस हेतु भी प्रोत्साहित किया गया कि गीला-सूखा कूडा अलग-अलग ही दिया जाए, कचरे का कचरा न किया जाए, बल्कि कचरें को कंचन में परिवर्तित करते हुए अपशिष्ट सें समृद्वि पर कार्य किया जाए।

नगर सफाई महाअभियान एवं स्वच्छता रैली का आयोजन प्रत्येक 80 वार्डो में किया जाएगा, तद्पश्चात जोनवार नगर सफाई महाअभियान एवं स्वच्छता रैली का आयोजन भी किया जाएगा।

इस अभियान में जनता को सफाई एवं स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए महादेव झारखण्डी टु0न0 01 में स्वयं महापौर डा मंगलेश कुमार श्रीवास्तव, सरदार भगत सिंह नगर में विधायक प्रदीप शुक्ला, कान्हा उपवन नगर मे पूर्व महापौर डा सत्या पाण्डेय, रघुपति सहाय फिराक नगर में एमएलसी/उपाध्यक्ष प्रदेश भाजपा डा धमेंन्द्र सिंह, सिविल लाइन्स द्वितीय में मा पूर्व महापौर सीताराम जायसवाल, बेनीगंज रूद्रपुर मंे उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड पुष्पदंत जैन, डा राजेन्द्र प्रसाद नगर में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विश्वजीतान्शु सिंह ‘आशू‘, माधवनगर में प्रदेश उपाध्यक्ष-भा0ज0यु0मो0 रणजीत राय ‘बडे‘, बाबा राघव दास नगर में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डा सतेन्द्र सिन्हा, अशोक नगर में महानगर अध्यक्ष में राजेश गुप्ता स्वय नगर निगम की टीम के साथ उपस्थित होकर जनता को रैली के माध्यम सें जागरूक कियें। महापौर डा मंगलेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा गीला-सूखा कचरा अलग-अलग कर डोर-टू-डोर के वाहनों को उपलब्ध कराने हेतु हरा-नीला डस्टबिन भी जनता में वितरित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व महापौर सत्या पांडेय नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र, सहायक नगर आयुक्त सुरेन्द्र सिंह, सहायक नगर आयुक्त/नोडल अधि एसबीएम डा मणिभूषण तिवारी, सहायक नगर आयुक्त अविनाश प्रताप सिंह, जोनल सफाई अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव एवं समस्त जोनल अधिकारी, समस्त जोनल सफाई निरीक्षक/कार्यवाहक सफाई निरीक्षक तथा सम्बन्धित वार्डो के सफाई सुपरवाइजर व मेंट सहित सफाई कर्मचारी एवं सम्मानित जनता उपस्थित रही।

*यातायात पुलिस द्वारा ई-रिक्शा में छूटा बैग बरामद कर संबंधित को सुपुर्द किया गया*

गोरखपुर। लक्ष्मी कांत पांडे पुत्र स्व0 श्री भानु प्रताप पांडे निवासी मेहदावल थाना मेहदावल जनपद संत कबीर नगर ई-रिक्शा से रेलवे स्टेशन गोरखपुर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। इनका बैग ई रिक्शा में छूट गया था, जिसमें इनके सोने व चांदी के जेवरात थे तथा 8700/ रुपए नगद था ।

काफी खोजबीन के बाद जब ई-रिक्शा का पता नहीं लगा पाए तो इन्होंने यातायात पुलिस को मदद के लिए सूचना दी । यातायात पुलिस ने काफी प्रयास के बाद ई-रिक्शा का पता लगाया तथा बैग बरामद किया । बैग में रखा जेवरात व नगद रुपया सहित सभी सामान बरामद लक्ष्मी कांत पांडे उपरोक्त को यातायात कार्यालय पर बुलाकर सामान सहित इनका बैग वापस दिया गया ।

लक्ष्मी कांत पांडे जी द्वारा यातायात पुलिस की सराहना की गई तथा धन्यवाद दिया । बैग को आईटीएमएस के कैमरे के माध्यम से खोजा गया ।

*22 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण व आईजीआरएस का मुख्य सचिव ने किया समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग*

गोरखपुर।मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने 22 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण करने और आईजीआरएस के लंबित मामलों का गुणवत्ता से निस्तारण करने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कहा कि जनता की शिकायतों का समय पर निस्तारण नहीं होने से भ्रष्टाचार बढ़ता है।

उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिलाधिकारी और मंडलायुक्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराएं। मुख्य सचिव ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबंधित विभाग की समीक्षा की श्री मिश्र ने जनशिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि शिकायतों का समाधान करना ही पर्याप्त समाधान नहीं, शिकायतकर्ता संतुष्ट भी होना चाहिए। आईजीआरएस में असंतुष्ट फीडबैक से संबंधित शिकायतों की वरिष्ठ अधिकारी स्वयं नियमित समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि असंतुष्ट शिकायतकर्ताओं से अधिकारी सीधे संवाद कर उनकी समस्यायों का निस्तारण कराएं।

शिकायतकर्ता को अपनी समस्या का समाधान कराने के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े।मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 'वन महोत्सव की तैयारियां जो जोर शोर पर हैं सरकार इस साल 35 करोड़ पौधारोपण करवाने का लक्ष्य रखा है इस अभियान के तहत सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी कम से कम एक पौधा लगाना जरूरी है. सरकार ने 22 जुलाई और 15 अगस्त दोनों दिन सभी गांव की कम से कम 1000 पौधे ऑफिसों के प्रत्येक कर्मचारी अपने घर के सामने या मोहल्ले के पार्कों में एक-एक पौध अवश्य लगाने व उसकी सुरक्षा का संकल्प का निर्देश दिया हैं।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के सभी कार्मिक कम से कम एक पौधा घर के बाहर, पार्क, सड़क, कालोनी आदि में अवश्य लगाएं पौधे के साथ तस्वीर को हरीतिमा अमृत वन मोबाइल एप पर अपलोड किया जाए कर्मचारियों द्वारा स्वंय की प्रेरणा से अपने मोहल्ले में वृहद पौधेरोपण महोत्सव का आयोजन कर लोगों को इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया करें मंडल आयुक्त सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मंडल आयुक्त अनिल ढींगरा जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर अपर आयुक्त अजयकांत सैनी सीडीओ संजय कुमार मीना डीएफओ विकास यादव बीएसए रमेंद्र सिंह एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता सहित संबंधित विभागों के संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।

*एसडीएम से मिला वैश्य समाज प्रतिनिधि मंडल सख्त कार्रवाई की मांग*

खजनी/गोरखपुर। सर्व वैश्य समाज के प्रतिनिधि मंडल ने आज खजनी कस्बे के व्यापारी छेदीलाल जायसवाल के पुत्र आशीष जायसवाल के हाई टेंशन बिजली के तार की चपेट में आकर झुलसने और घटना के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि नायब तहसीलदार दुर्गेश चौरसिया को पत्रक सौंपा।

एसडीएम की अनुमति से नायब तहसीलदार ने प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया। कुछ ही देर बाद खजनी थाना परिसर में मोहर्रम के त्योहार को लेकर आयोजित पीस कमेटी की बैठक में मौजूद एसडीएम राजू कुमार और क्षेत्राधिकारी खजनी अंजनी कुमार पांडेय से मिल कर उन्हें पत्रक सौंपा और निश्पक्ष कार्रवाई की मांग की।

प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर वैश्य,राजेश जायसवाल, पंचम जायसवाल, जन्मेजय जायसवाल,संचित जायसवाल, अर्जुन जायसवाल आदि मौजूद रहे।

*अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा जिला कारागार, गोरखपुर का किया गया औचक निरीक्षण*


गोरखपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के प्रपत्र के अनुक्रम में तथा जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी के निर्देशन में आज जिला कारागार, गोरखपुर का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण दौरान अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर रामकृपाल के साथ ही साथ वरिष्ठ जेल अधीक्षक, जेलर व डिप्टी जेलर उपस्थित रहें। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव द्वारा पाकशाला, पाठशाला, नव निर्मित महिला बैरक, पुरूष बैरक, चिकित्सालय व लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया गया।

समक्ष आयी कमियों के सुधार हेतु वरिष्ठ जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त किसी भी बंदी द्वारा किसी प्रकार की समस्या से अवगत नही कराया गया। जेलर को निर्देशित किया गया कि वह बीमार सभी बंदियों को विशेष रूप से ध्यान रखें एवं नियमित रूप से बैरक की साफ-सफाई करवाते रहे एवं जिन बंदी के पास अधिवक्ता नही है या ऐसे बंदी जो जमानतदार के अभाव में अभी तक जेल में निरूद्ध है, का प्रार्थना पत्र तैयार कराकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में उपलब्ध करावे जिससे उक्त बंदी के मुकदमें में अधिवक्ता नियुक्त हो सकें।

*प्राथमिक शिक्षा का पुनरोद्धार कर रही योगी सरकार*

गोरखपुर। दशकों तक हाशिये पर रही बेसिक शिक्षा का पुनरोद्धार योगी सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए स्कूलों का कायाकल्प कराने, संसाधन समृद्ध बनाने और यहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए हर सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराने के साथ शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार के लिए परिणामदायी प्रयास किए जा रहे हैं।

शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के ही दृष्टिगत गोरखपुर में मॉडल के रूप में 'निपुण' (नेशनल इनिशिएटिव फॉर प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग विथ अंडरस्टैंडिंग न्यूमरेसी) प्रोजेक्ट लागू किया गया है। दिसंबर 2021 से शुरू निपुण भारत मिशन से बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है।

बीते कुछ दशकों में बेसिक शिक्षा पर तत्कालीन सरकारों की तरफ से अपेक्षित ध्यान न दिए जाने से परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे कॉन्वेंट में पढ़ने वाले बच्चों से तुलनात्मक रूप से पिछड़ते गए। उनकी पढ़ाई एक तरह से खानापूर्ति वाली हो गई। ड्राप आउट की समस्या भी बढ़ी।

मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने इस दशा को सुधारने के लिए सतत प्रयास किए हैं। उनके प्रयासों के सकारात्मक परिणाम भी आ रहे हैं। परिषदीय स्कूलों को संसाधनों से समृद्ध करने के साथ सबसे बड़ी जरूरत शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने की महसूस की गई। इसी के दृष्टिगत दिसम्बर 2021 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के विकास भवन में निपुण भारत मॉनिटरिंग केंद्र का लोकार्पण किया था।

हर बच्चे को ज्ञान के स्तर पर निपुण बनाने की मंशा

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र सिंह बताते हैं कि हर बच्चे को ज्ञान के स्तर पर निपुण बनाने की मंशा वाले प्रोजेक्ट निपुण मिशन के तहत हर बच्चे के ज्ञान का मूल्यांकन किया जा रहा है। यह पता लगाया जा रहा है कि बच्चे ने स्कूल में क्या जाना, क्या सीखा और उसके किस पक्ष को मजबूत बनाने के लिए अतिरिक्त ध्यान देने की आवश्यकता है। निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पीटीएम (अभिभावक-शिक्षक बैठक) का आयोजन कर अभिभावकों से बच्चों की शैक्षिक प्रगति पर भी संवाद किया जा रहा है।

गोरखपुर में हो चुका है ज्ञानोत्सव

बेसिक शिक्षा प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की नींव है। इस नींव को मजबूत करने की दिशा में पहला कदम बढ़ाते हुए गोरखपुर में निपुण भारत प्रोजेक्ट के तहत कक्षा आठ तक सरल एप आकलन की परीक्षा ज्ञानोत्सव के रूप में अप्रैल 2022 में संपन्न हो चुकी है। देश में पहली बार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों के अधिगम स्तर के अनुरूप सरल एप के द्वारा ओएमआर शीट का प्रयोग करते हुए आकलन किया गया। गोरखपुर के शत प्रतिशत विद्यालयों मे 286000 के सापेक्ष 228800 बच्चे इसमें शामिल हुए। दिव्यांग बच्चे भी उत्साह के साथ प्रतिभागी बने। अभिभावक भी इस तरह की परीक्षा को लेकर उत्साहित रहे। उनके लिए यह आश्चर्य का विषय रहा कि उनके बच्चों की क्षमता का आकलन मोबाइल से किया गया। परीक्षा का आकलन करने के बाद उन बच्चों को चिन्हित किया गया जिन पर विषय विशेषज्ञों द्वारा अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। कक्षाओ में बच्चों के सीखने-समझने के स्तर में वृद्धि हो सके इसके लिए असेसमेंट के जरिये लर्निंग गैप की पहचान की गई। बच्चों को विज्ञान व गणित में और दक्ष बनाने के लिए अध्यापन की नई तकनीकियों से रूबरू कराने के लिए चुनिंदा शिक्षकों की कार्यशाला आईआईटी गांधीनगर (गुजरात) में कराई जा चुकी है।

हर माह सीडीओ करते हैं समीक्षा

जनवरी से मार्च 2023 तक डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा किए गए आकलन के अनुसार कक्षा 3 तक के 27 प्रतिशत विद्यार्थी निपुण लक्ष्य हासिल कर चुके थे। इस आकलन के सापेक्ष उन बच्चों की पहचान की गई जिन्हें दक्ष बनाने के लिए विशेष प्रयास की आवश्यकता है। तदनुरूप शिक्षकों को टास्क भी दिए गए। जिले के सभी विकास खंडों में निपुण कार्ययोजना की मासिक समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की जाती है। इसके अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधान के मुताबिक शिक्षकों के पढ़ाने के तरीके में व्यावहारिक बदलाव के लिए प्रशिक्षण प्राप्त 105 मेंटर्स विद्यालयों का भ्रमण कर शैक्षिक सहयोग दे रहे हैं। ये मेंटर्स ऑन द स्पॉट निपुण लक्ष्य एप से पांच विद्यार्थियों का असेसमेंट भी करते हैं।

निपुण मिशन बन रहा जनांदोलन

यही नहीं, योगी सरकार ने निपुण मिशन को एक जनांदोलन के रूप में परिवर्तित किया है। इससे अभिभवकों व आमजन को जोड़ने के लिए आशा, आंगनबाड़ी वर्कर, ग्राम प्रधान आदि का भी सहयोग लिया जा रहा है। शिक्षकों के उत्कृष्ट प्रयासों को प्रचार प्रसार के लिए 'प्रेरणादायी शिक्षकों की कहानियां' नाम से एक सीरीज भी शुरू की गई है। इसे डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये जन जन तक पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में मई 2023 में सभी परिषदीय स्कूलों में निपुण मेला और जुलाई माह में मेगा पीटीएम (अभिभावक-शिक्षक बैठक) का आयोजन किया गया।

बच्चों से व्यक्तिगत जुड़ाव का माध्यम बनेगा अधिगम स्तर का ज्ञान*

सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक विवेक जायसवाल का मानना है कि एक शिक्षक के लिए अपने बच्चों के अधिगम स्तर को जानना बच्चों से व्यक्तिगत जुड़ाव का माध्यम बन सकता है। शिक्षक जितनी सरलता से बच्चों के सीखने की क्षमता को जान पाएंगे उतनी ही घनिष्ठता के साथ अपनी कक्षा से जुड़ सकेंगे। निपुण मिशन का यही उद्देश्य भी है।

*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर के कार्यो के अनुश्रवण एवं मार्गदर्शन के लिए की गयी बैठक*


गोरखपुर। उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी के निर्देशन में तथा अपर जनपद न्यायाधीश, कोर्ट नं0-2 जय प्रकाश की अध्यक्षता मंे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अन्र्तगत कार्यरत लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम, मीडियेटर्स, पैनल अधिवक्ता एवं पराविधिक स्वयंसेवक के कार्यो के अनुश्रवण एवं मार्गदर्शन हेतु आज दिनांक 18.07.2023 को सायंकाल 04ः00 बजे मीटिंग हाल, दीवानी न्यायालय परिसर एक बैठक आहूत की गयी।

उक्त बैठक में जय प्रकाश अपर जनपद न्यायाधीश, कोर्ट नं0-2 के साथ ही साथ रामकृपाल, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर, विकास सिंह, अपर जनपद न्यायाधीश/फास्ट ट्रैक कोर्ट, गोरखपुर, अशोक नारायण धर दूबे, वरिष्ठ अधिवक्ता, सिविल कोर्ट, गोरखपुर, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम, मीडियेटर्स, पैनल अधिवक्ता एवं पराविधिक स्वयंसेवकगण उपस्थित रहें।

अपर जनपद न्यायाधीश, कोर्ट नं0-2 द्वारा बैठक के माध्यम से लोगों के कार्यो में क्या-क्या असुविधा उत्पन्न हो रही है के बारे में विस्तार से पूछा गया। समक्ष आयी कमियों को दूर करने के लिए समिति द्वारा विचार विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त समिति द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को समय समय पर रिपोर्ट प्रेषित करें।

यह जानकारी रामकृपाल, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा दी गयी।

*गोरखपुर में रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर की उम्मीदों को लगे पंख*


गोरखपुर, 19 जुलाई। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रोइंग प्रतियोगिता के शानदार आयोजन के बाद रामगढ़ताल व इसके समीप स्थित वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर स्थापित होने की उम्मीदों को पंख लग रहे हैं। इसे लेकर रोइंग फेडरेशन आफ इंडिया ने यूपी रोइंग एसोसिएशन के माध्यम से प्रदेश सरकार को अनुरोध पत्र देकर रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर की स्थापना में हर कदम साथ देने का संकल्प व्यक्त किया है।

इसके साथ ही फेडरेशन ने वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में बालक-बालिका वर्ग में रोइंग शिक्षण-प्रशिक्षण बैच शुरू करने का अनुरोध किया है। फेडरेशन के इस पहल के पूर्व ही प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव व अपर मुख्य सचिव खेल डॉ नवनीत सहगल रामगढ़ताल को वाटर स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित किए जाने की बात कह चुके हैं।

बुधवार को यूपी रोइंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लखनऊ में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की और उन्हें स्मृति चिह्न, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रोइंग प्रतियोगिता की पत्रिका और रोइंग फेडरेशन आफ इंडिया की अध्यक्ष श्रीमती राजलक्ष्मी सिंह देव की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित अनुरोध पत्रक सौंपा।

पत्रक में प्रदेश सरकार से कहा गया है कि रामगढ़ताल में सफलतापूर्वक हुई खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रोइंग प्रतियोगिता ने उत्तर प्रदेश, खासकर गोरखपुर समेत समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस विशेष जलक्रीड़ा के क्षेत्र में संभावनाओं के नए द्वार खोले हैं।

गोरखपुर को केंद्र में रखकर उत्तर प्रदेश को रोइंग का हब बनाने के लिए रोइंग फेडरेशन आफ इंडिया ने प्रदेश सरकार के समक्ष दो अनुरोध किए हैं। प्रथम अनुरोध गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह आवासीय स्पोर्ट्स कॉलेज में बालक व बालिका वर्ग में क्रमशः 21-21 की प्रारंभिक क्षमता से रोइंग शिक्षण-प्रशिक्षण का बैच प्रारंभ करने का है। द्वितीय अनुरोध गोरखपुर के रामगढ़ताल व वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सहयोग से रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर की स्थापना का है।

उप मुख्यमंत्री श्री पाठक से मुलाकात करने वालों में रोइंग प्रतियोगिता के मैनेजर एवं यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा, उपाध्यक्ष हरीश शर्मा, राकेश शुक्ला, संयुक्त सचिव एसएम भट्ट, संदीप अरोड़ा, सदस्य सुमन चौधरी शामिल रहीं।

*मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवा में एएनएम की अहम भूमिका-डॉ मंगलेश*


गोरखपुर। मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवा से जुड़े प्रत्येक कार्यक्रम में एएनएम की भूमिका अहम है । सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में एएनएम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं ।

 नवनियुक्त एएनएम भी अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। यह अपील महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने नवनियुक्त एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए की । महापौर के साथ मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरित किया ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नवनियुक्त एएनएम से स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी। मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा परिवार नियोजन कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम और राष्ट्रीयकृत कार्यक्रम में एएनएम की अहम भूमिका है ।

 सभी एएनएम को कार्यक्रमों के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्हें गुणवत्तापूर्ण सेवा देने के लिए प्रेरित किया जाएगा । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के वित्त अधिकारी डॉ राजीव वर्मा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी केएन बरनवाल, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद और वरिष्ठ सहायक नवीन गुप्ता प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

*कमिश्नरी अधिवक्ताओं ने मंडलायुक्त का किया भव्य स्वागत*


गोरखपुर। कमिश्नरी अधिवक्ताओं द्वारा नवागत मंडलायुक्त अनिल ढींगरा का अधिवक्ता एसोसिएशन के अपने-अपने सभागार में अधिवक्ताओं ने भव्य स्वागत किया मंगलवार को द कमिश्नर कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय मंत्री आदर्श पांडेय उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव व उनकी टीम और न्यू आयुक्त न्यायालय अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष जनार्दन श्रीवास्तव मंत्री राम प्रवेश यादव उपाध्यक्ष नंदलाल व उनकी पूरी टीम द्वारा अलग-अलग समय में अपने अपने समिति के सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर मंडलायुक्त अनिल ढींगरा का गर्मजोशी के साथ स्वागत कर परिचय प्राप्त किये मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने कहा कि न्यायालय के लिए वादकारी का हित सर्वोपरि है।

हम सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर बेहतर कार्य संस्कृति विकसित करनी चाहिए। अधिवक्ताओं द्वारा स्वागत करने की यह परंपरा सराहनीय है।

व्यक्ति हमेशा सीखता रहता है। हमें भी यहां पर बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होगा। अधिवक्ताओं व अधिकारियों को आपसी सामंजस बनाकर वादकारियों के समस्याओं को न्यायालय में चल रहे लंबित मुकदमों का निस्तारण करने का कार्य किया जाएगा जिससे वादकारियों को न्यायसंगत न्याय मिल सके और वादकारियों को बेवजह भाग दौड़ ना करना पड़े। सभागार में सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।