*भदोही में आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का प्रस्ताव पारित*
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिला पंचायत की बैठक में अक्सर अनुपस्थित रहने वाले आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का प्रस्ताव जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा पारित किया गया। जिससे जनपद में हडकंप मच गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि जनपद के कुछ ऐसे अधिकारी है जो काम नही करना चाहते है केवल राजनीति करते है। किसी भी जिला पंचायत सदस्य द्वारा जब कोई कार्य बताया जाता है तो कुछ अधिकारी या तो मौजूद नही रहते या तो कोई बहाना बना लेते है। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि जो अधिकारी नेतागिरी करना चाहते है वह काम छोड़कर नेतागिरी ही करें।
जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि बैठक में आगामी 22 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण को लेकर विभिन्न अधिकारियों से चर्चा हुई। और अभियान में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की बात हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि जनपद के हर एक नागरिक को वृक्षारोपण करना है यदि किसी को किसी भी तरह वृक्षारोपण के लिए पौधे न मिल रहे हो तो हमें तुरंत बताये हम पौधा उपलब्ध करायेंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आगे के दस दिन जनपद के सभी ग्राम सभाओं में बनी नाला और नाली की सफाई कराने के लिए डीपीआरओ को बता दिया गया है। कहा कि जनपद के विकास में कोई भी कही कमी नही रहेगी। जनपद में विकास कार्य में कोई भी बाधक बन रहा है तो उससे निपटने के लिए हम तैयार है। जनपद का सर्वागीण विकास करना ही परम लक्ष्य है। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने जिला पंचायत सदस्यों से भी कहा कि आपके क्षेत्र में जो भी समस्या है उसके बारे में अवगत कराये उसका निवारण शीघ्र कराने का प्रयास किया जायेगा।
Jul 20 2023, 14:11