*सीएमओ डॉ. हरपाल गए थे सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण करने, मरीजों की भारी भीड़ देखकर खुद देखने लगे मरीज, खूब हुई प्रशंसा*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। सीएमओ डॉ हरपाल सिंह गुरुवार को करीब दस बजे आकस्मिक निरीक्षण के लिए सीएचसी ऐलिया पहुंचे। यहां मरीजों की भीड़ देखकर उन्होंने स्वयं ओपीडी की कमान संभाल ली। इस दौरान उन्होंने सीएचसी में बुखार से पीड़ित इलाज के लिए आई दस वर्षीय किशोरी सुरक्षा पुत्री विजयपाल निवासी पचैनापुर सहित कई अन्य मरीजों को देखा। मरीजों को जांच और दवा भी लिखी। सीएमओ द्वारा मरीजों का उपचार किया जाना देखकर सभी स्वास्थ्यकर्मी हतप्रभ रह गए। वहीं मरीजों और उनके तीमारदारों द्वारा सीएमओ की इस कार्यशैली को देखकर खूब प्रशंसा की गई।
एसबीयूपी न्यूज से बोले सीएमओ, व्यवस्था मिली सब ओके
वहीं सीएमओ ने सीएचसी का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लेबर रूम वार्ड व पैथोलॉजी को देखा जहां सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली, जिसकी सीएमओ ने तारीफ की। सीएमओ ने "एसबी यूपी न्यूज़" से बातचीत के दौरान बताया कि अधीक्षक डॉ सुधीर पांडे कोर्ट एविडेंस के लिए गए हैं वह इस समय यहां पर मौजूद नहीं है, इसके बावजूद भी सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रहीं हैं। सीएमओ ने व्यवस्थाएं देखकर अधीक्षक की कार्यशैली की भी तारीफ की। इसके अलावा सीएमओ डॉ हरपाल सिंह ने हरगांव सीएचसी का भी निरीक्षण किया। हरगांव में भी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई।
Jul 20 2023, 13:09