*कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घायल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर हरगांव मार्ग पर ग्राम रानी फार्म के निकट अज्ञात कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल, मार्ग पर निकल रहे सीओ ने पहुंचाया अस्पताल। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात लहरपुर हरगांव मार्ग पर रानी फार्म के निकट बाइक सवार अमित कुमार पुत्र राधेश्याम 25 वर्ष निवासी ग्राम दन्ना पुरवा अपने पुत्र सुमित 4 वर्ष के साथ वापस घर आ रहा था, तभी एक अज्ञात कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद घायल अमित काफी देर तक सड़क के किनारे पड़ा रहा, इस दुर्घटना में उसके लड़के सुमित को भी हल्की-फुल्की चोंटे आई, तभी रास्ते से गुजर रहे लहरपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार दुबे ने घायल को सड़क के किनारे पडा हुआ देखकर उसको लादकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था।

*सीएमओ डॉ. हरपाल गए थे सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण करने, मरीजों की भारी भीड़ देखकर खुद देखने लगे मरीज, खूब हुई प्रशंसा*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। सीएमओ डॉ हरपाल सिंह गुरुवार को करीब दस बजे आकस्मिक निरीक्षण के लिए सीएचसी ऐलिया पहुंचे। यहां मरीजों की भीड़ देखकर उन्होंने स्वयं ओपीडी की कमान संभाल ली। इस दौरान उन्होंने सीएचसी में बुखार से पीड़ित इलाज के लिए आई दस वर्षीय किशोरी सुरक्षा पुत्री विजयपाल निवासी पचैनापुर सहित कई अन्य मरीजों को देखा। मरीजों को जांच और दवा भी लिखी। सीएमओ द्वारा मरीजों का उपचार किया जाना देखकर सभी स्वास्थ्यकर्मी हतप्रभ रह गए। वहीं मरीजों और उनके तीमारदारों द्वारा सीएमओ की इस कार्यशैली को देखकर खूब प्रशंसा की गई।

एसबीयूपी न्यूज से बोले सीएमओ, व्यवस्था मिली सब ओके

 

वहीं सीएमओ ने सीएचसी का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लेबर रूम वार्ड व पैथोलॉजी को देखा जहां सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली, जिसकी सीएमओ ने तारीफ की। सीएमओ ने "एसबी यूपी न्यूज़" से बातचीत के दौरान बताया कि अधीक्षक डॉ सुधीर पांडे कोर्ट एविडेंस के लिए गए हैं वह इस समय यहां पर मौजूद नहीं है, इसके बावजूद भी सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रहीं हैं। सीएमओ ने व्यवस्थाएं देखकर अधीक्षक की कार्यशैली की भी तारीफ की। इसके अलावा सीएमओ डॉ हरपाल सिंह ने हरगांव सीएचसी का भी निरीक्षण किया। हरगांव में भी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई।

*मौरंग लदे ट्रक व चालक को उप जिलाधिकारी को पास न देना पड़ा भारी, जानिए कैसे*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लखीमपुर मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवीनगर के निकट मौरंग लदे ट्रक व चालक को उप जिलाधिकारी को पास न देना पड़ा भारी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को लहरपुर लखीमपुर मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवीनगर के निकट लहरपुर की तरफ से सीतापुर से मौरंग से लदा एक ट्रक सलारपुर जा रहा था, पीछे चल रही उप जिलाधिकारी की गाड़ी के चालक के द्वारा कई बार हॉर्न बजाया गया, लेकिन ट्रक चालक के द्वारा उनको पास नहीं दिया गया।

जिसके बाद परेशान होकर चालक ने ओवरटेक किया और ट्रक को रुकवा कर चालक व ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि ट्रक के विरुद्ध ओवरलोड की कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया गया है।

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 वर्ष पूर्ण होने विशेष संपर्क अभियान के तहत विद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं से संपर्क किया गया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विशेष संपर्क अभियान के अंतर्गत राजेंद्र राजवंशी ब्लॉक प्रमुख परसेंडी के द्वारा बुधवार को क्षेत्र के इलाही बख्श इंटर कॉलेज इटारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 वर्ष पूर्ण होने विशेष संपर्क अभियान के तहत विद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं से संपर्क किया गया। 

इसी क्रम में शैक्षिक संस्थानों मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने एवं संपर्क अभियान में 90 90 90 20 24 मिस कॉल करवा के प्रधानमंत्री मोदी को समर्थन देने के लिए आग्रह किया गया , इस मौके पर 9 वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बुकलेट भी भेंट की गई ।कार्यक्रम में अरविंद कुमार प्रधानाचार्य, पवन कुमार, रविंद्र कुमार यादव, गया प्रसाद, कमलेश यादव, खुर्शीद आलम ,संजय वर्मा सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

*दुर्लभ पुरुषोत्तम मास में धर्म कर्म करने से पुण्य फल की प्राप्त होती है:मुकदेंलाल त्रिवेदी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के प्रसिद्ध छन्नूलाल द्वारिका प्रसाद मंदिर प्रांगण में पवित्र पुरुषोत्तम मास को लेकर मंगलवार से श्री राम कथा का शुभारंभ मानस मर्मज्ञ पंडित मुकदेंलाल त्रिवेदी के द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर उन्होंने प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए प्रभु श्री राम जन्म की अलौकिक कथा का मनमोहक वर्णन किया जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भक्ति भाव में डूबते-उतराते रहे। कथा व्यास ने कहा कि दुर्लभ पुरुषोत्तम मास में धर्म कर्म करने से पुण्य फल की प्राप्त होती है। इस मौके पर कथा व्यास ने पवित्र सावन मास को लेकर भगवान शिव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान शिव की पूजा अत्यंत सरल है एवं मात्र जल और ओम नमः शिवाय के जाप से ही प्रभु भगवान शिव अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण कर देते हैं, उन्होंने कहा कि जब जब पृथ्वी पर अत्याचार अनाचार बढ़ता है तब तब धर्म की स्थापना के लिए भगवान का अवतार होता है भगवान श्री राम का अवतार पृथ्वी पर धर्म की स्थापना और रावण के अत्याचार को खत्म करने के लिए हुआ था।

 प्रभु श्री राम जन्म कथा को सुनकर उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।

*नगर चौकी पुलिस ने 5 लोगों को जुआ खेलते बनाया बंदी*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर चौकी पुलिस ने 5 लोगों को जुआ खेलते बनाया बंदी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना के आधार पर नगर क्षेत्र के ताजिया स्थल पुराना गुरेखेत बाजार से 5 लोगों को जुआ खेलते समय बनाया गया बंदी।

नगर चौकी प्रभारी रामआसरे चौधरी व पुलिस टीम के द्वारा सूचना के आधार पर नगर के ताजिया स्थल पुराना गुरखेत बाजार से अफसर अली निवासी मोहल्ला गांधी नगर, नसीर अहमद, सगीर अहमद, आरिफ, निवासी गण मोहल्ला बहलोलपुर और शादाब निवासी मोहल्ला चिक्की टोला को 52 ताश के पत्ते, 33 सौ रुपए नगद फड़ से और जामा तलाशी के दौरान पुलिस ने 15 सौ रुपए कुल 4800/ बरामद किए, पुलिस ने पकड़े गए लोगों के विरुद्ध जुआ अधिनियम की धारा 13 जी के तहत कार्यवाही की।

*दो स्थानों पर कटी तेंदुआ माइनर नहर की पटरियों को दुरुस्त करने का काम प्रारंभ*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तेंदुआ माइनर नहर के फट जाने के चलते अपनी धान की फसल की रोपाई व सिंचाई से वंचित क्षेत्र के किसानों को राहत देने के उद्देश्य से पांचवे दिन सिंचाई विभाग नींद से जागा और उसने क्षेत्र के ग्राम बरगदहा के निकट दो स्थानों पर कटी तेंदुआ माइनर नहर की पटरियों को दुरुस्त करने का काम प्रारंभ किया। ज्ञातव्य है कि जुलाई माह होने के बाद भी क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ रही है और बारिश ना होने से किसानों को अपनी धान की फसल की रोपाई करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

नहर के कट जाने से आगे के 2 दर्जन से अधिक गांव के किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है और किसानों के द्वारा अपने साधनों से खेतों में पानी भर के धान की रोपाई की जा रही है, विभागीय उदासीनता के चलते बार-बार नहर की पटरियों के फटने को गंभीरता से नहीं लिया जाता और ना ही नहर पटरियों को शीघ्र दुरुस्त कराने का प्रयास किया जाता है।

जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है, नहर विभाग किसानों पर ही नहर को काटने का आरोप लगाकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेता है, जबकि किसानों का आरोप है कि नहर की ठीक ढंग से सफाई न होने के कारण पानी टेल तक नहीं जा पाता और पानी के दबाव के चलते नहर की कमजोर पटरियां फट जाती हैं जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान होता है। इस संबंध में तेंदुवा माइनर नहर के अवर अभियंता शिव प्रताप यादव ने बताया कि, नहर पटरी को दुरुस्त करा दिया गया है और सिंचाई के लिए पानी किसानों को उपलब्ध करा दिया गया है।

*मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव, सीधा प्रसारण का प्रदर्शन बच्चों और अभिभावकों को दिखाया गया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परिषदीय एवम सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की धनराशि अभिभावकों के खातों में डी बी टी के माध्यम से भेजने तथा विद्यालयों को कायाकल्प योजना के तहत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की सरकार की मंशा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से, बुधवार को लोक भवन से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव, सीधा प्रसारण विद्यालयों में आईसीटी के माध्यम से छात्रों अभिभावकों और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को दिखाया गया।

प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में सुबह से ही बच्चों और अभिभावकों में कार्यक्रम देखने के लिए उत्साह देखने में आया, कार्यक्रम को प्रोजेक्टर, टीवी तथा मोबाइल पर बच्चों और अभिभावकों ने देखा, क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शेख टोला,उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय डिगुरापुर ,प्राथमिक विद्यालय नवाब नगर, प्राथमिक विद्यालय जंगली नाथ ,प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद आदि में प्रसारण का प्रदर्शन बच्चों और अभिभावकों को दिखाया गया।

कार्य क्रम को देखकर अभिभावक और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को प्राथमिक विद्यालयों से सम्बंधित बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हुई।

*नवयुवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम कैमहरा के एक खेत में एक नवयुवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा हुआ पाया गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अमौरा बेनी रामा निवासी राजू उर्फ संतोष पुत्र रामपाल ने कोतवाली तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उसका भाई संदीप मिश्रा 25 वर्ष मंगलवार देर शाम साइकिल लेकर घर से ग्राम कैमहरा जाने को बता कर निकला था।

बुधवार को सुबह ग्रामीणों द्वारा उसका शव रामशरण के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ पाया गया, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी तालगांव वीरेन्द्र सिंह तोमर व ग्रामीणों ने बताया कि बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था, कोतवाली प्रभारी के अनुसार मृतक का शव रामसरन के धान के पानी भरे खेत में मुंह के बल पड़ा हुआ पाया गया और उसकी साइकिल भी खेत के पास पड़ी हुई थी ग्रामीणों और उसके भाई के द्वारा शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।

उन्होंने बताया कि कोई भी आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

*नाजायज स्मैक बेचने जाते समय एक व्यक्ति को बनाया गया बंदी*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस के द्वारा नाजायज स्मैक बेचने जाते समय एक व्यक्ति को बनाया गया बंदी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह के द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम बरेती मोड़ के पास संदिग्ध अवस्था में पुलिस को देखकर भागते समय राजेश पुत्र मुल्ले निवासी ग्राम बिचला बरेती थाना तंबौर को पूछताछ के लिए रोका गया तो पुलिस ने उसके पास से जामा तलाशी के दौरान 31,5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की ।

उसने बताया कि उक्त स्मैक उसे तम्बोर का एक व्यक्ति जिसे वह जानता नहीं है बेचने के लिए दे गया था, पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21के अपराध दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया।