*मौरंग लदे ट्रक व चालक को उप जिलाधिकारी को पास न देना पड़ा भारी, जानिए कैसे*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लखीमपुर मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवीनगर के निकट मौरंग लदे ट्रक व चालक को उप जिलाधिकारी को पास न देना पड़ा भारी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को लहरपुर लखीमपुर मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवीनगर के निकट लहरपुर की तरफ से सीतापुर से मौरंग से लदा एक ट्रक सलारपुर जा रहा था, पीछे चल रही उप जिलाधिकारी की गाड़ी के चालक के द्वारा कई बार हॉर्न बजाया गया, लेकिन ट्रक चालक के द्वारा उनको पास नहीं दिया गया।
जिसके बाद परेशान होकर चालक ने ओवरटेक किया और ट्रक को रुकवा कर चालक व ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि ट्रक के विरुद्ध ओवरलोड की कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया गया है।
Jul 20 2023, 13:11