कोडरमा के जमुआ मुख्य मार्ग पर एक मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत एक घायल

Image 2Image 3

कोडरमा जमुआ मुख्य मार्ग स्थित सीएम हाई स्कूल के समीप एक मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गयी है. जिसमें एक युवक की मौत हो गयी है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. 

मृतक की पहचान डोमचांच जयनगर रोड के रोनित कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुयी है. जबकि घायल युवक की पहचान सूरज कुमार के रूप में की गयी है.

पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, क्राइम पर नियंत्रण करने पर हुई चर्चा


Image 2Image 3

झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अजय कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में सभी जिले के एसपी से लेकर सभी एडीजी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। वहीं राज्य के सभी पुलिस विंग के प्रमुख, सभी एडीजी, सभी रेंज आईजी, डीआईजी और सभी जिलों के एसपी शामिल हुए।

राज्य पुलिस के लिए कई ऐसे संगठित ग्रुप हैं जो आए दिन चुनौती देते रहते हैं। बैठक में मौजूद गृह सचिव अविनाश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की जो प्राथमिकता है उसे सभी एसपी और मुख्यालय को अवगत कराया। खास तौर पर राज्य में हो रहे अपराधिक घटनाओं के कारण आम लोगों का जीवन प्रभावित होता है। 

इस पर कंट्रोल करने के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। ताकि आम लोगों का जीवन सरल और सुरक्षित हो सके। इसके बारे में मीडिया के मार्फत आम लोगों को सूचित भी किया जाए।

हाल के दिनों में अपराध को देखा जाए तो लगातार व्यवसायियों को धमकाने और पुलिस पर फायरिंग करने को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। बैठक में भी इस पर विशेष चर्चा की गई वही डीजीपी अजय कुमार ने बताया कि आज की बैठक में ऐसे संगठित गिरोह पर नियंत्रण करने के लिए कुछ कठोर कदम उठाने को लेकर चर्चा करते हुए प्लान बनया गया है। 

आज की बैठक में आपराधिक सरगनाओं के गिरोह पर लगाम कसने की रणनीति पर चर्चा की गई।  

इन गिरोह के सदस्यों पर दर्ज सभी कांडों की समीक्षा पुलिस मुख्यालय में बैठक के दौरान की गई। एटीएस और अमन साहू के गुर्गों के बीच हुए मुठभेड़ में उन्होंने कहा की एटीएस की टीम अपनी जगह सही काम कर रही थी। 

रांची से जयंत कुमार

न्यूजअपडेट : दनुआ घाटी में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत पांच घायल


Image 2Image 3

हजारीबाग जिले में चौपारण के दनुआ घाटी में एक और भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में तीन लोग की मौत हो गई। दनुआ घाटी में पीछे से आ रही ट्रक ने स्कॉर्पियो को टक्कर मारी, टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो लगभग तीस फीट नीचे खाई में जा गिरी। 

स्कार्पियो में कुल आठ लोग सवार थे। इस हादसे में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। इलाज के दौरान दो लोगों की जान चली गयी जबकि पांच लोग, नीरज, चालक मो फुरकान, ऋषभ, संतोष शुक्ला तथा शर्मानंद पांडेय गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज चल रहा है। घायलों का इलाज सामुदायिक अस्पताल चौपारण में किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि रांची में परिजन की मृत्यु होने पर दाह संस्कार में शामिल होने रांची पूरा परिवार गया था। दाह संस्कार के बाद मृत व्यक्ति की अस्थियां लेकर लोग बनारस गंगा में प्रवाहित करने जा रहे थे इसी दौरान दनुआ घाटी के पास यह हादसा हुआ है।

रांची एयरपोर्ट पर एनआरआई महिला यात्री के पास मिला जिंदा गोली बरामद

Image 2Image 3

रांची एयरपोर्ट पर एक एनआरआई महिला यात्री के पास से जिंदा गोली बरामद होते ही एयरपोर्ट पर खलबली मच गई। उस महिला का नाम एलिजाबेथ एल पीटर बताया जा रहा है।

एयरपोर्ट के भीतर प्रवेश करने के दौरान सीआईएसएफ ने महिला यात्री के पास से गोली बरामद की है। इसके पास से गोली बरामद होने के बाद सीआईएसएफ की ओर से एयरपोर्ट थाने को की सूचना दी गयी। जिसके बाद से थाने की पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए महिला का पासपोर्ट जब्त कर लिया है। फिलहाल थाने में पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उक्त महिला का नाम एलिजाबेथ एल पीटर है।

 वह अमेरिकी मूल की है। जमशेदपुर में रहती है। उसने रांची से दिल्ली के लिए एयर एशिया की फ्लाइट में टिकट बुक कराया था। जब वह प्लेन बोर्ड करने के लिए आयी तब जांच के दौरान उसके पास से 40 बोर की गोली जब्त की गयी।

फिलहाल एयरपोर्ट थाना में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने आरोपी महिला से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने पूछा कि आखिर उनके पास से बरामद पिस्टल की एक गोली कहां से मिली तो उस महिला ने बताया कि उसे यह रास्ते में पड़ा मिला था, जिसको लेकर वह यात्रा करने एयरपोर्ट पहुंची थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।

एटीएस और अमन साहू के गुर्गों के बीच मुठभेड़ के बाद जांच करने पहुंची सीआईडी की टीम


Image 2Image 3

एटीएस और अमन साहू के गुर्गों के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस जंगल की घेरा बंदी कर सर्च अभियान चला रही है। सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर चेकिंग चलाया जा रहा है।

 एटीएस की टीम पर हमले के बाद इसकी जांच के लिए सीआईडी की टीम पतरातु पहुंची। साथ में सीआईडी के एसपी जेबीएन चौधरी भी पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। वही अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए भी कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। इस छापेमारी में एक अपराधी के गिरफ्तार होने की भी सूचना है। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

बता दे कि एटीएस को सूचना मिली थी कि अमन साव गिरोह के शूटर पतरातू इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एटीएस टीम और पतरातू थाना की टीम एक साथ मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देख शूटरों ने गोली फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस दौरान डीएसपी नीरज कुमार और दारोगा सोनू यादव को गोली लग गयी। आनन-फानन में दोनों को मेडिका में भर्ती कराया गया। दोनों का इलाज जारी है।

लोहरदगा को मिला भूमि सम्मान 2023 का सम्मान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया


Image 2Image 3

लोहरदगा : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आज मंगलवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 09 राज्यों के सचिवों और 68 जिला कलेक्टरों को उनकी टीम के साथ भूमि सम्मान-2023 प्रदान किया गया. इसमें लोहरदगा जिला की ओर से उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, उप विकास आयुक्त समीरा एस और जिला पंचायती राज पदाधिकारी पवन कुमार ने यह सम्मान ग्रहण किया. 

यह सम्मान डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (डीआईएलआरएमपी)- में सौ फीसदी पूर्णता हासिल करने के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा भूमि सम्मान-2023 प्रदान किया गया. 

यह सम्मान डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (डीआईएलआरएमपी)- में सौ फीसदी पूर्णता हासिल करने के लिए दिया गया है.

पूर्वी सिंहभूम भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रमोद गोप की सड़क दुर्घटना में हुई मौत


Image 2Image 3

चाकुलिया-माटिहाना सड़क पर चौठिया के समीप मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना हो गयी. जिसमें पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद गोप (55 वर्ष) की मौत हो गयी. 

घटना के बारे में जानकारी मिली की ट्रक बांस लादकर चाकुलिया से मटिहाना की ओर जा रही थी. विपरीत दिशा से प्रमोद गोप अपने आवास पांचमाइल से बाइक पर सवार होकर चाकुलिया आ रहे थे. 

दिघी चौक को पार करते ही नहर पर बनी पुलिया के समीप ट्रक से बाइक टकरा गयी. ट्रक की गति इतनी तेज थी कि धक्के से बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गया और बाइक ट्रक में फंसी रह गयी. इसी अवस्था में ट्रक चालक बाइक को लगभग आधे किलोमीटर तक घसीटता रहा. इस घटना में बाइक पर सवार प्रमोद गोप बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें स्थानीय लोगों के सहायता से 108 एंबुलेंस पर लादकर चाकुलिया सीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टर शंपा मन्ना घोष ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए झाड़ग्राम रेफर कर दिया.

एनडीए की बैठक में शमिल होने के लिए रवाना हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो


Image 2Image 3

राँची: एनडीए की बैठक में शमिल होने के लिए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो रांची एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा कि बैठक में पार्टी का पक्ष रखेंगे और कई मुद्दों पर चर्चा की जायेगी.

राँची: मांडर टोल प्लाजा के निकट मिला सड़क पर एक व्यक्ति का शव, क्षेत्र में सनसनी

Image 2Image 3

राँची: मांडर स्थित टोल प्लाजा के समीप सड़क पर एक व्यक्ति का शव मिला है. घटना सुबह 8:30 की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार वह बसंत बस में सवार था. मृतक का नाम बालूमाथ मुरपा निवासी प्रेम प्रसाद बताया गया है. 

सूचना के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि व्यक्ति की हत्या हुई है या फिर नेचुरल डेथ ये अभी जांच का विषय है.

खराब स्वास्थ्य के कारण आज ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे विष्णु अग्रवाल


Image 2Image 3

राँची: व्यापारी विष्णु अग्रवाल को ईडी आज फिर पूछ ताछ करने के लिए अधिकारी सोमवार को बुलाया था लेकिन वे उपस्थित नहीं हो सकें.

 उन्होंने इसकी वजह खराब स्वास्थ्य को बताया और जांच ऐजेंसी से समय की मांग की. बता दें कि इससे पहले वह दो बार पूछताछ के लिए हाजिर हो चुके हैं. उन पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन खरीदने के आरोप हैं