गिरिडीह में वन विभाग ने लकड़ी लदा 1 ट्रक पकड़ा


गिरिडीह: डुमरी में वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को वनपाल डुमरी के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध रूप से लकड़ी परिवहन कर रहे एक ट्रक को जब्त करने में सफलता पायी है।

बताया जाता है कि विभाग को सूचना मिली थी ट्रक संख्या (आरजे 19 जीएफ (6225) पर आम प्रजाति का लकड़ी बिना परिवहन अनुज्ञा पत्र का परिवहन किया जा रहा है।सूचना पर

निमियाघाट चेक नाका के पास वाहन को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वाहन चालक ने गाड़ी भगाते हुए डुमरी ओवरब्रिज के पास गाड़ी रोक कर फरार हो गया।गाड़ी को जब्त कर वाहन मालिक पर वनवाद दर्ज किया गया है।

टीम में वनपाल मनीष राय वनपाल सुमित सिंह वन उप परिसर पदाधिकारी शशि कुमार, बीरेंद्र कुमार शिवनारायण महतो,सुरेश महतो शामिल थे।

गिरिडीह: मुख्यमंत्री ने किया 800 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व परिसंपत्तियों का किया वितरण


गिरिडीह:सीएम हेमंत सोरेन ने आज गिरिडीह के डुमरी में 800 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास,उद्घाटन व परिसंपत्तियों का वितरण किया।

जिले में डुमरी अनुमंडल अंतर्गत डुमरी प्रखंड के केबी ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में जेएसएलपीएस, महिला समूह,आंगन बाड़ी आदि की महिलाओं सहित विभिन्न योजनाओं के लाभुकों,झामुमो कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों की भारी भीड़ रही।मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के तौर पर इस कार्यक्रम में पहुंचे।जबकि डुमरी विधानसभा के पूर्व विधायक दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रही।

वहीं अन्य अतिथियों में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल अंसारी,गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद,बगोदर विधायक विनोद सिंह,योगेंद्र महतो, गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा,डीडीसी शशि भूषण मेहरा, एसपी अमित रेनू,एसडीएम डुमरी प्रेमलता मुर्मू,बीडीओ सोमनाथ बंकिरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि कुल 800 करोड़ रुपए की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास,उद्घाटन तथा परिसंपत्तियों का वितरण किया जा रहा है।कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है जिसने कोरोना काल में अपने झारखंडी भाईयों को जो कई महानगरों और विदेशों में फंसे थे,उन्हे ढो ढो कर

लाने का कार्य किया है।

मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मंत्री हफीजुल हसन, बेबी देवी, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, बगोदर विधायक विनोद सिंह के साथ सचिव विनय चोबे ने परिसंपति वितरण सह योजनाओं का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। 

साथ ही मुख्यमंत्री ने कई लाभुको को कृषि उपकरण और अन्य विभाग के उपकरण वितरण कर परिसंपति वितरण सह उद्घाटन समारोह का औपचारिक शुरुवात की।  इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्व जगरनाथ महतो के लिए वीर अमर स्व जगरनाथ महतो अमर रहे के नारे लगाए।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्व जगरनाथ महतो के लिए वीर अमर स्व जगरनाथ महतो अमर रहे के नारे लगवाते हुए कहा कि स्व जगरनाथ महतो इलाके के वीर नेता थे, उनके निधन से न सिर्फ पार्टी को क्षति हुई बल्कि डुमरी विधानसभा के लिए भी भारी क्षति हुई।

महामहिम राष्ट्रपति ने राज्य के 9 जिलो में से एक गिरिडीह जिले को भूमि सम्मान अवार्ड से किया सम्मानित,डीसी ने दी बधाई


गिरिडीह:भूमि संसाधन विभाग,भारत सरकार के तत्वाधान पर नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन के सभागार में मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्रीमति द्रोपदी मुर्मु के द्वारा देश के 75 जिलों को भूमि सम्मान (प्लेटिनम ग्रेड सर्टिफिकेटल) एवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस दौरान डिजिटल इंडिया लैंड रिफॉर्म्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम योजना अन्तर्गत विभिन्न घटको में 99 प्रतिशत से अधिक कार्य पुर्ण करने वाले झारखण्ड राज्य के 9 जिलो में से एक गिरिडीह जिला को भूमि सम्मान (प्लेटिनम ग्रेड सर्टिफिकेट) एवार्ड से सम्मानित किया गया। 

उक्त कार्यक्रम में गिरिडीह जिला के लिए गिरिडीह के अपर समाहर्त्ता श्री विलसन भेगरा ने विज्ञान भवन नई दिल्ली में भूमि सम्मान प्लेटिनम ग्रेड सर्टिफिकेट एवार्ड प्राप्त किया। इस अवसर पर गिरिडीह अंचल अधिकारी भी साथ थे।

जिले को सम्मानित किए जाने के पश्चात उपायुक्त, गिरिडीह श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने उक्त कार्य में योगदान देने वाले जिले के सभी राजस्व पदाधिकारी, जिला पीएमयू एवं कर्मियों को बधाई दिया है।

गिरिडीह:6 नाबालिग बच्चों को जालंधर ले जा रहे तस्कर को चाइल्ड लाइन टीम ने दबोचा,किया पुलिस के हवाले


गिरिडीह:- पुलिस और चाइल्डलाइन की सख्ती के बावजूद बाल तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।बिहार और झारखंड के सीमावर्ती इलाकों से 6 बच्चों को जालंधर ले जा रहे एक बाल तस्कर को तिसरी चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्चों के साथ दबोचकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

इस प्रकार जिले के तिसरी में फिर एक बार फिर मानव तस्करी का मामला सामने आया है। आरोपित बाल तस्कर तिसरी थाना क्षेत्र के चन्दौरी गांव का रहने वाला बताया जाता है। 

मिली जानकारी के अनुसार चन्दौरी निवासी युवक सुजीत द्वारा 6 नाबालिग बच्चों को पंजाब के जालंधर में चॉकलेट फैक्ट्री में काम करवाने के लिए ले जाया जा रहा था। 

इस मामले की सूचना चाइल्ड लाइन की टीम को मिलते ही वह सक्रिय हो गई और टीम द्वारा तिसरी से उक्त सभी बच्चों का रेस्क्यू कर लिया। जिसमें से सभी बच्चें नाबालिग बताए जा रहे हैं।

वहीं डुप्लीकेट प्रमाणपत्र में इन बच्चों की उम्र को बढ़ाकर ले जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिसिया तहकीकात में ये सारी चीजें साफ हो पाएगी।

बताया जाता है कि तस्कर द्वारा इन बच्चों के अभिभावकों से काम के एवज में प्रति बच्चा चंद हजार रुपए प्रति माह देने की बात की गई थी। 

चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने बताया कि इन बच्चों के साथ पता नहीं क्या होता, शुक्र है कि समय रहते बच्चों को बाल श्रम के दलदल में फंसने से पहले ही रेस्क्यू कर लिया गया। 

इधर तिसरी पुलिस चाइल्ड लाइन के लिखित आवेदन पर बाल तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई थी।साथ ही छहों नाबालिग बच्चों के संबंध में आगे की कारवाई की जा रही थी।

मुख्य मंत्री के आगमन को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने केबी ग्राउंड डुमरी में कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

गिरीडीह:जिले में डुमरी के केबी उच्च विद्यालय के मैदान में 19 जुलाई को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों

का जायजा लेने सोमवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

जहां कार्यक्रम को लेकर बनाये जा रहे भव्य वृहद पंडाल व मंच तथा अन्य तैयारियों जैसे साफ सफाई,सुरक्षा व्यवस्था,स्वास्थ्य व्यवस्था आदि के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश अधिकारियों को दिया।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हमारी तैयारी हर स्तर से सुदृढ़ तरीके से की जा रही है।

इस दौरान डीडीसी शशिभूषण मेहरा, एसडीएम प्रेमलता मुर्म, एसडीपीओ डुमरी मनोज कुमार, डीटीओ रोहित सिन्हा, खनन पदाधिकारी सतीश नायक, डीपीआरओ

रश्मि सिन्हा, बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, सीओ धनंजय गुप्ता, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार आदि सदलबल उपस्थित थे।

मुख्य मंत्री के आगमन को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने केबी ग्राउंड डुमरी में कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

गिरीडीह:जिले में डुमरी के केबी उच्च विद्यालय के मैदान में 19 जुलाई को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।जहां कार्यक्रम को लेकर बनाये जा रहे भव्य वृहद पंडाल व मंच तथा अन्य तैयारियों जैसे साफ सफाई,सुरक्षा व्यवस्था,स्वास्थ्य व्यवस्था आदि के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश अधिकारियों को दिया।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हमारी तैयारी हर स्तर से सुदृढ़ तरीके से की जा रही है।

इस दौरान डीडीसी शशिभूषण मेहरा, एसडीएम प्रेमलता मुर्म, एसडीपीओ डुमरी मनोज कुमार, डीटीओ रोहित सिन्हा, खनन पदाधिकारी सतीश नायक, डीपीआरओ

रश्मि सिन्हा, बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, सीओ धनंजय गुप्ता, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार आदि सदलबल उपस्थित थे।

गिरिडीह:पुलिस ने खैनी,जूते चप्पल व स्टेशनरी की दुकानों से अलग अलग जगहों पर भारी मात्रा में किया गांजा बरामद,दो गिरफ्तार

गिरिडीह:पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आज अलग - अलग स्थानों पर छापेमारी कर गांजा के खेप को बरामद किया है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने पपरवाटांड़ स्थित पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक मेनका बिरुली,सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद प्रसाद ने दलबल के साथ पपरवाटांड़ स्थित एक गुमटी में छापा मारा। मौके पर टीम ने मौके से 2 किलो 7 सौ ग्राम गांजा बरामद किया। इस दौरान गुमटी संचालक रत्न कुमार मंडल को मौके से गिरफ्तार किया गया। 

इसके बाद पूछताछ में गिरफ्तार रत्न कुमार मंडल की निशानदेही पर पुलिस की टीम ने पुलिस अवर निरीक्षक अनीश कुमार पाण्डेय और सशस्त्र बल के जवानों के साथ बेंगाबाद स्थित जूता चप्पल, खैनी एवं स्टेशनरी के दुकान में छापेमारी कर 13 किलो 9 सौ ग्राम गांजा तथा उसे पैक करने में प्रयुक्त करने के लिए रखे गये प्लास्टिक के रैपर को बरामद किया। यहां पुलिस ने संचालक पप्पू राम को गिरफ्तार किया।

 फिर पुलिस की टीम ने प्रकाश राम के जूता एवं चप्पल दूकान से ढ़ाई किलो गांजा तथा करीब 200 पिस चिलम तथा अरविन्द राम के दुकान से 200 ग्राम गांजा बरामद किया। एसडीपीओ ने बताया कि सभी के विरुद्ध मामला दर्ज कर फरार अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।जल्द ही सभी धंधेबाज पकड़े जाएंगे।

जेएसएलपीएस द्वारा मेगा सोशल सिक्योरिटी स्कीम अवेयरनेस एवं क्रेडिट लिंकेज को लेकर दीदियों की बैठक

गिरिडीह:जिले के डुमरी में पुराना ब्लॉक परिसर स्थित झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी कार्यालय में सोमवार को दीदियों एंव कर्मियों के साथ बीपीएम पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक की गई।

बैठक के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया के एलडीसी सूर्यनारायण उपस्थित थे।बैठक में मेगा सोशल सिक्योरिटी स्कीम अवेयरनेस एवं क्रेडिट लिंकेज को लेकर उपस्थित सखी मंडल के दीदियों को बारीकी से उनके लाभ को बताया।श्री सुर्यनारायण ने बताया कि लिंकेज के पैसे से समूह की दीदी अपना खुद का व्यवसाय चलाकर अपने ओर अपने बच्चों को भविष्य निर्माण कर रही है एवं अपनी आथिर्क स्थिति को सुधार करके समाज में अपनी पकड़ बना रही है।

इसके उपरांत बैंक ऑफ इंडिया इसरी बाजार के वरीय शाखा प्रबंधक सुजया ब्रह्मचारी, बैंक ऑफ इंडिया निमियाघाट शाखा प्रबंधक राज कुमार,जामतारा बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक विनय कुमार बैंक बीसी अवध कुमार गुप्ता,मनोज कुमार जेएसएलपीएस कर्मी सीसी गीता कुमारी,जूही कुमारी,मनोज दास,मोहन पंडित,विवेक कुमार सिंह,डीओ सागर कुमार सहित दर्जनों सखी मंडल के दीदी उपस्थित थे।

गिरीडीह: बाबूलाल मरांडी का आज गावां दौरा

गावां. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सोमवार को गावां प्रखंड की पंचायतों का दौरा करेंगे. वह पिहरा में आयोजित स्व. बलदेव साव की श्रद्धांजलि सभा में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में गरीबों के बीच धोती-साड़ी का वितरण किया जायेगा. 

बेंड्रों समेत अन्य गांवों में लोगों की समस्याओं सुनेंगे व गावां पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसकी जानकारी मंडल संयोजक आनंदी प्रसाद यादव ने दी.

गिरिडीह:जमुआ के हारोडीह स्थित मंदिर में मिला प्रतिबंधित मांस;मौके पर पहुंची पुलिस,की गई शांति की अपील


गिरिडीह:जिले में जमुआ के एक मंदिर के प्रांगण में प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा मिलने से लोगों में आक्रोश की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जमुआ प्रखंड के बलगो पंचायत अंतर्गत हारोडीह ग्राम स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में रविवार को प्रतिबंधित मांस का एक लोथड़ा ग्रामीणों ने देखा था,जिसकी सूचना ग्रामीणों ने जमुआ पुलिस को दिया। जहां थाना प्रभारी बिपिन कुमार एवं पुलिस ईस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह अपने पूरे दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर दोषी पर शीघ्र दंडनात्मक कार्यवाई करने की बात कही।इधर आज सोमवार को भी उक्त मांस के अन्य टुकड़े पाए जाने की बात बताई जा रही है।

वहीं स्थानीय समाजसेवी दीपक वर्मा, जगेश्वर यादव, लखन हंसदा, संतोष वर्मा, मो.ज़हीर अंसारी,रणधीर यादव,संतोष वर्मा, दुलार वर्मा आदि ने कहा कि पिछले 10 जुलाई को कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा एक परचा भी मदिर परिसर में छोड़ा गया था और आज मांस का लोथड़ा यह गंभीर मामला है।

लोगों ने प्रशासन से ऐसे तत्व जो समाज मे उन्माद फैलाना चाहतें हैं, वैसे लोगो को चिन्हित कर कार्यवाई करते हुए उसे बेनकाब करने की मांग की है।

वहीं शांति समिति के मेंबर असगर अली,अजित राय, चिना खान,मंटू द्विवेदी,मो ईकबाल आदि भी गांव में पहुंच कर मामले से अवगत हुए और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।