*दुर्लभ पुरुषोत्तम मास में धर्म कर्म करने से पुण्य फल की प्राप्त होती है:मुकदेंलाल त्रिवेदी*
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के प्रसिद्ध छन्नूलाल द्वारिका प्रसाद मंदिर प्रांगण में पवित्र पुरुषोत्तम मास को लेकर मंगलवार से श्री राम कथा का शुभारंभ मानस मर्मज्ञ पंडित मुकदेंलाल त्रिवेदी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए प्रभु श्री राम जन्म की अलौकिक कथा का मनमोहक वर्णन किया जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भक्ति भाव में डूबते-उतराते रहे। कथा व्यास ने कहा कि दुर्लभ पुरुषोत्तम मास में धर्म कर्म करने से पुण्य फल की प्राप्त होती है। इस मौके पर कथा व्यास ने पवित्र सावन मास को लेकर भगवान शिव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान शिव की पूजा अत्यंत सरल है एवं मात्र जल और ओम नमः शिवाय के जाप से ही प्रभु भगवान शिव अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण कर देते हैं, उन्होंने कहा कि जब जब पृथ्वी पर अत्याचार अनाचार बढ़ता है तब तब धर्म की स्थापना के लिए भगवान का अवतार होता है भगवान श्री राम का अवतार पृथ्वी पर धर्म की स्थापना और रावण के अत्याचार को खत्म करने के लिए हुआ था।
प्रभु श्री राम जन्म कथा को सुनकर उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।
















Jul 19 2023, 17:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.0k