*नगर चौकी पुलिस ने 5 लोगों को जुआ खेलते बनाया बंदी*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर चौकी पुलिस ने 5 लोगों को जुआ खेलते बनाया बंदी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना के आधार पर नगर क्षेत्र के ताजिया स्थल पुराना गुरेखेत बाजार से 5 लोगों को जुआ खेलते समय बनाया गया बंदी।
नगर चौकी प्रभारी रामआसरे चौधरी व पुलिस टीम के द्वारा सूचना के आधार पर नगर के ताजिया स्थल पुराना गुरखेत बाजार से अफसर अली निवासी मोहल्ला गांधी नगर, नसीर अहमद, सगीर अहमद, आरिफ, निवासी गण मोहल्ला बहलोलपुर और शादाब निवासी मोहल्ला चिक्की टोला को 52 ताश के पत्ते, 33 सौ रुपए नगद फड़ से और जामा तलाशी के दौरान पुलिस ने 15 सौ रुपए कुल 4800/ बरामद किए, पुलिस ने पकड़े गए लोगों के विरुद्ध जुआ अधिनियम की धारा 13 जी के तहत कार्यवाही की।
Jul 19 2023, 17:38