*दो स्थानों पर कटी तेंदुआ माइनर नहर की पटरियों को दुरुस्त करने का काम प्रारंभ*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तेंदुआ माइनर नहर के फट जाने के चलते अपनी धान की फसल की रोपाई व सिंचाई से वंचित क्षेत्र के किसानों को राहत देने के उद्देश्य से पांचवे दिन सिंचाई विभाग नींद से जागा और उसने क्षेत्र के ग्राम बरगदहा के निकट दो स्थानों पर कटी तेंदुआ माइनर नहर की पटरियों को दुरुस्त करने का काम प्रारंभ किया। ज्ञातव्य है कि जुलाई माह होने के बाद भी क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ रही है और बारिश ना होने से किसानों को अपनी धान की फसल की रोपाई करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नहर के कट जाने से आगे के 2 दर्जन से अधिक गांव के किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है और किसानों के द्वारा अपने साधनों से खेतों में पानी भर के धान की रोपाई की जा रही है, विभागीय उदासीनता के चलते बार-बार नहर की पटरियों के फटने को गंभीरता से नहीं लिया जाता और ना ही नहर पटरियों को शीघ्र दुरुस्त कराने का प्रयास किया जाता है।
जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है, नहर विभाग किसानों पर ही नहर को काटने का आरोप लगाकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेता है, जबकि किसानों का आरोप है कि नहर की ठीक ढंग से सफाई न होने के कारण पानी टेल तक नहीं जा पाता और पानी के दबाव के चलते नहर की कमजोर पटरियां फट जाती हैं जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान होता है। इस संबंध में तेंदुवा माइनर नहर के अवर अभियंता शिव प्रताप यादव ने बताया कि, नहर पटरी को दुरुस्त करा दिया गया है और सिंचाई के लिए पानी किसानों को उपलब्ध करा दिया गया है।
Jul 19 2023, 17:11