*मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव, सीधा प्रसारण का प्रदर्शन बच्चों और अभिभावकों को दिखाया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परिषदीय एवम सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की धनराशि अभिभावकों के खातों में डी बी टी के माध्यम से भेजने तथा विद्यालयों को कायाकल्प योजना के तहत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की सरकार की मंशा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से, बुधवार को लोक भवन से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव, सीधा प्रसारण विद्यालयों में आईसीटी के माध्यम से छात्रों अभिभावकों और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को दिखाया गया।
प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में सुबह से ही बच्चों और अभिभावकों में कार्यक्रम देखने के लिए उत्साह देखने में आया, कार्यक्रम को प्रोजेक्टर, टीवी तथा मोबाइल पर बच्चों और अभिभावकों ने देखा, क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शेख टोला,उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय डिगुरापुर ,प्राथमिक विद्यालय नवाब नगर, प्राथमिक विद्यालय जंगली नाथ ,प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद आदि में प्रसारण का प्रदर्शन बच्चों और अभिभावकों को दिखाया गया।
कार्य क्रम को देखकर अभिभावक और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को प्राथमिक विद्यालयों से सम्बंधित बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हुई।
Jul 19 2023, 17:10