*20 को सात घंटे तक बंद रहेगा शास्त्री सेतु, जानिए क्यों*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।अंतर प्रांतीय क्षेत्रों को जोड़ने वाले शास्त्री सेतु चिल्ह-मिर्जापुर पर 20 जुलाई को लोड टेस्टिंग होगा। इसके कारण इस मार्ग पर लगभग सात घंटे आवागमन ठप रहेगा। इस दौरान पैदल यात्रियों को भी उधर से यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। लोगों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन के सहयोग से रूट डायवर्जन किया जाएगा।डीपीएम आरएस उपाध्याय लघु सेतु ने बताया कि तकनीकी खामियों के चलते बीते साल ही शास्त्री सेतु पर बड़े वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी।

सेतु निगम पुल की खामियों को दूर करने में लगी हुई थी। साल भर चले निर्माण कार्य के बाद आगामी 20 जुलाई को पुल पर लोड टेस्टिंग की जाएगी। यह कार्य सुबह 11 बजे से सायं 6.30 बजे तक चलेगा। जिसे देखते हुए लगभग सात घंटे तक शास्त्री पुल पर आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। आवागमन प्रतिबंधित होने के कारण वाहन गोपीगंज, औराई की ओर होकर गुजरेंगे। इसी तरह मिर्जापुर से भदोही, वाराणसी की ओर जाने वाले हल्के वाहन भटौली-कछवां और चुनार-नरायणपुर वाया टेंगरा मोड़ पुल से होकर वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पहुंचेंगे।

*खुशखबरी: 1.29 लाख बच्चों के खाते में आएंगे 15.59 करोड़*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले एक लाख 29 हजार बच्चों का इंतजार खत्म हो गया। 19 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बटन दबाकर डीबीटी करेंगे। जिससे बच्चों के अभिभावकों के खाते में 1200-1200 रूपये के हिसाब से 15 करोड़ 59 लाख रुपये पहुंच जाएंगे। इससे बच्चे यूनिफार्म, बैग आदि की खरीदारी कर सकेंगे।जिले के 892 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय में एक लाख 50 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। 2022 में डीबीटी में विलंब होने के कारण इस साल अप्रैल-मई में ही डीबीटी से जुड़े सभी कार्य कराए गए।

तीन जुलाई को स्कूल खुलने के बाद ब्लॉक एवं जिला स्तर पर लंबित मामलों को निपटाया गया। स्कूल आने वाले बच्चे और अभिभावक पखवारे भर से डीबीटी का इंतजार कर रहे थे। सोमवार को शिक्षा महानिदेशक का पत्र आने पर डीबीटी की तस्वीर साफ हो गई। 19 जुलाई को मुख्यमंत्री बटन दबाकर डीबीटी करेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि एक लाख 50 हजार बच्चों में एक लाख 47 हजार का आधार सत्यापित हो चुका है।

ब्लॉक एवं जिला स्तर पर कुल एक लाख 29 हजार 991 का सत्यापन पूर्ण हो चुका है। जिससे एक लाख 29 हजार बच्चों के अभिभावक के खाते में 1200-1200 रुपये 19 जुलाई को पहुंच जाएंगे। दूसरे चरण में शेष 20 हजार का भी पैसा चला जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डीघ और सुरियावां के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय परिसर में बने भवन और डायट में बने आडिटोरियम हाल का भी लोकार्पण करेंगे।

*लापरवाही : दो साल से नहीं मिला किताब-कापी का पैसा*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में प्रवेश लेने वाले करीब 2200 बच्चों को दो साल से काॅपी-किताब का पैसा नहीं मिला। जिससे बच्चों और अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग को इसके लिए एक करोड़ 10 लाख के बजट का इंतजार है।

सरकार गरीब बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए प्राइवेट विद्यालयों में प्रवेश का नियम बनाया है और उसके लिए वह विद्यालय को फीस के रूप में एक निश्चित राशि भी देती है। साथ ही बच्चों के अभिभावकों को पांच हजार ड्रेस और कॉपी किताब के लिए दिया जाता है। शासन ने 2022-23 के शिक्षा सत्र का फीस एवं काॅपी-किताब का पैसा तो पांच माह पूर्व भेज दिया, लेकिन शिक्षा सत्र 2022-21 और 2021-22 में पढ़ने वाले बच्चों का खर्च अब तक नहीं आया।

इससे पढ़ने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला समन्वयक मोहित मौर्य ने बताया कि गुजरे शिक्षा सत्र की फीस सहित अन्य खर्च का करीब डेढ़ करोड़ आया था। जिसे स्कूलों को भेजा गया। 2020 और 2021 के शिक्षा सत्र का एक करोड़ 10 लाख रूपये न आने से करीब 2200 बच्चों को काॅपी-किताब का पैसा नहीं मिल सका। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि कोविड के कारण दो साल खर्च का पैसा नहीं आया। कुछ बच्चों के अभिभावकों ने इसकी शिकायत भी किया। बजट के लिए शासन को पत्र लिखा गया है।

*चार गोशालाओं की जल्द मिलेगी सौगात, छुट्टा पशुओं से मिलेगा छुटकारा*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले के छुट्टा पशुओं की समस्या से जल्द ही छुटकारा मिलेगा। जिले के तीन ब्लॉकों में निर्माणाधीन चार गोआश्रय स्थलाें के निर्माण का 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो अगस्त तक तीनों गोशालाओं का संचालन भी शुरू हो जाएगा। खास बात है कि औराई के चक उदयकरनपुर के छोड़कर अन्य सभी गोशालाओं में 200-200 गोवंश रखने की क्षमता है। इससे जिले के अन्य गोशालाओं में गोवंशों का अतिरिक्त भार कम हो सकेगा।जनपद में 26 अस्थायी एक स्थायी व दो वृहद गोसंरक्षण केंद्र है। कुल 29 गोआश्रय स्थलों में 6358 निराश्रित गोवंश संरक्षित हैं।

इनमें कई गोआश्रय स्थल ऐसे हैं, जहां क्षमता से अधिक गोवंशाें के होने के कारण अक्सर असुविधा होती है। ऐसे में पशुपालन विभाग की ओर से जिले के तीन ब्लॉकों में चार गोआश्रय स्थलों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें एक करोड़ 20 लाख की लागत से औराई के उदयकरनपुर में स्थायी गोशाला के साथ ही औराई के ही चक निरंजनपुर, अभोली के हरदुआ और भदोही में अस्थायी गोआश्रय स्थल का निर्माण हो रहा है। जिसमें उदयकरनपुर की क्षमता 400 गोवंशों की है। वहीं तीन अन्य गोशालाओं की क्षमता एक-एक हजार गोवंशों की है। इन सभी गोआश्रय स्थलों के 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। शुक्रवार को विशेष सचिव उप्र पशुधन प्रसार व नोडल विंध्याचल मंडल जिले में आए हुए थे। उन्होंने भी निर्माणाधीन गोआश्रय स्थलों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया है।

नुकसान होने से बचेगी फसल

छुट्टे मवेशियों फसलें खराब होती हैं। इसके कारण कई किसान खेती से मुंह भी मोड़ चुके हैं, जबकि पशुपालन विभाग द्वारा निरंतर अभियान चलाकर छुट्टे मवेशियों को पकड़ा जाता है। फिर भी दर्जनों की संख्या में मवेशी ग्रामीण अंचलों से लेकर शहर तक दिखते है। वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर मवेशियों के कारण हादसा भी होता, लेकिन नए गोशाला बनने के बाद इन समस्याओं से समाधान कुछ हद लगाम लग सकेगा।

वर्जन

एक स्थायी और तीन अस्थायी गोआश्रय स्थलों का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया। कुछ काम अधूरा होने के कारण संचालन शुरु नहीं है, जल्द से जल्द गोशाला का संचालन शुरू किया जाएगा।

डा. राजेश उपाध्याय, प्रभारी सीवीओ

*वित्त वर्ष के प्रथम दो महीनों में कालीन निर्यात 8.45 प्रतिशत तक गिरा*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।जून तिमाही में देश का निर्यात गत तीन वर्षों के निचले स्तर पर पहुंच गया। इन आंकड़ों से कदम ताल करते हुए भारत का कालीन निर्यात भी डगमगा गया है। पिछले दो महीने अप्रैल और मई माह के निर्यात आंकड़ों पर नजर डालें तो अकेले इन दो महीनों में ही भारतीय कालीन उद्योग भारतीय मुद्रा में 8.45 प्रतिशत पीछे है। यदि अमेरिकी डालर में गणना करें तो नुकसान का प्रतिशत 14.53 प्रतिशत हो जाता है। भदोही के बड़े कारोबारियों का कहना है कि कालीन उत्पादन और निर्यात बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना होगा।

सीईपीसी के अधिशासी निदेशक डाॅ. स्मिता नागरकोटी ने अप्रैल और मई माह के कालीन निर्यात आंकड़े देते हुए बताया कि गत वर्ष इसी अवधि में रुपये के दृष्टिकोण से नुकसान 8.45 प्रतिशत है। जिसमें गैर टफ्टेड कालीन का नुकसान 15.92 प्रतिशत और अन्य फ्लोर कवरिंग 23.18 प्रतिशत कम हुआ है। यदि डालर मे बात करें तो कुल घाटा 14.53 प्रतिशत है। जिसमे गैर टफ्टेड 21.49 प्रतिशत तथा अन्य फ्लोर कवरिंग में घाटा 28.34 प्रतिशत दर्ज किया गया है। अधिशासी निदेशक ने बताया कि जून के आंकड़े अभी प्राप्त नहीं हुए हैं। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) भारत सरकार और कालीन उत्पादकों की सबसे बड़ी संगठन आल इंडिया कारपेट मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन (एकमा) के पदाधिकारी दावा करते हैं कि कालीन उद्योग देश भर में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से वे 20 से 25 लाख मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं और अब जो निर्यात के वैश्विक संकेत मिल रहे हैं, वह चिंता में डाल देने वाली हैं।

ऐसे में न केवल सरकार को बल्कि उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों को कुछ सोचना होगा। नहीं तो आने वाले दिनों में और गिरावट दर्ज की जाएगी। बढ़ती महंगाई के बीच कालीनों की उत्पादन लागत तेजी से बढ़ी है। कालीनों की वैश्विक मांग कम नहीं हुई है बल्कि दूसरे देश हमसे सस्ते में कालीन उपलब्ध करा रहे हैं। जिसका नुकसान भारत को उठाना पड़ रहा है। -यादवेंद्र राय काका

बीते कुछ वर्षों में कालीन उद्योग को मिलने वाली कई सौगातें सरकार ने या तो कम कर दी हैं अथवा खत्म कर दी है। यह बहुत बड़ा कारण है। जो हालात हैं उसमे अपनी पहचान बचा पाना मुश्किल होजा जा रहा है। -असलम महबूब

*मलमास में न उठाएं मन्नत की कांवड़*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।पुरूषोत्तम या अधिमास का खास महत्व है। मंगलवार को अधिमास की शुरूआत हो रही है। इस बार सावन माह के बीच पड़े अधिमास के कारण 19 साल बाद यह संयोग पड़ा है। हिन्दू धर्म में इस मास में शुभ कार्य पूर्णतया वर्जित होते हैं। अधिमास के कारण दो महीने के हुए सावन को देखते हुए कांवड़ियां उत्साहित जरूर हैं, लेकिन अगर कोई कांवड़ियां मन्नत की कांवड़ या फिर पहली बार कांवड़ उठा रहा है तो उसे इससे बचना चाहिए।ज्ञानपुर के भिदिउरा निवासी ज्योतिषाचार्य गणेश पांडेय ने बताया कि इस साल मलमास 18 जुलाई से 16 अगस्त तक रहेगा। इन दिनों में कुछ कार्य करने से जहां पुण्य की प्राप्ति होती है, वहीं कुछ कार्यों से परहेज बरतने को भी कहा जाता है। इस बार सावन में अधिकमास है।

19 साल बाद यह विशेष संयोग बना है। 04 जुलाई से सावन महीना शुरू हुआ है और अधिक मास की वजह से ये महीना 31 अगस्त की सुबह तक रहेगा। बताया कि अधिक मास 18 जुलाई से 16 अगस्त तक है। 17 अगस्त से सावन का शुक्ल पक्ष शुरू होगा। इस माह में भगवान शंकर और भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से लाभ मिलेगा। अधिक मास में शालीग्राम भगवान की उपासना से भी विशेष लाभ मिलता है। उन्होंने बताया कि शास्त्रों के अनुसार सावन मास में कोई भी शुभ कार्य की शुरूआत नहीं करनी चाहिए। इसे देखते हुए अगर कोई कांवड़ियां पहली बार कांवड़ यात्रा पर जाने की सोच रहा है तो वह 16 अगस्त के बाद यानि कि सावन के दूसरे पक्ष में ही कांवड़ यात्रा पर निकलें। इसके अलावा मन्नत वाली कांवड़ यात्रा अधिमास में उठाने से परहेज करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अधिमास के दौरान अगर हम घर में ही भगवान विष्णु और शिव की अराधना करते हैं तो इससे हमें विशेष फल की प्राप्ति होगी।

श्रीहरि विष्णु की अराधना का माह ज्योतिषाचार्य ने बताया कि, भगवान श्रीविष्णु की आराधना के लिए श्रेष्ठ कहे जाने वाले अधिकमास का आरंभ प्रथम आश्विन शुक्लपक्ष 18 जुलाई से आरंभ हो रहा है जो द्वितीय अधिक मास आश्विन कृष्णपक्ष अमावस्या 16 अगस्त तक चलेगा। इस मास में प्राणी श्रीहरि विष्णु की आराधना करके अपने जीवन में आने वाली सभी विषम परिस्थितियों, समस्याओं, कार्य बाधाओं, व्यापार में अत्यधिक नुकसान आदि से संकटों से मुक्ति पा सकता है। विद्यार्थियों अथवा प्रतियोगी छात्रों को भी इनकी आराधना से पढ़ाई अथवा परीक्षा में आ रही बाधाओं से छुटकारा मिल सकता है।ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस मास की गिनती मुख्य महीनों में नहीं होती है। ऐसी कथा है कि जब महीनों के नाम का बंटवारा हो रहा था तब अधिकमास उदास और दुखी था, क्योंकि उसे दुख था कि लोग उसे अपवित्र मानेंगे। ऐसे समय में भगवान विष्णु ने कहा कि अधिकमास तुम मुझे अत्यंत प्रिय रहोगे और तुम्हारा एक नाम पुरुषोत्तम मास होगा जो मेरा ही एक नाम है।

इस महीने का स्वामी मैं रहूंगा. उस समय भगवान ने यह कहा था कि इस महीने की गिनती अन्य 12 महीनों से अलग है इसलिए इस महीने में लौकिक कार्य भी मंगलप्रद नहीं होंगे, लेकिन कुछ ऐसे कार्य हैं। जिन्हें इस महीने में किए जाना बहुत ही शुभ फलदायी होगा और उन कार्यों का संबंध मुझसे होगा।ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अधिकमास यानी मलमास में विवाह जैसे कई कार्यों पर रोक रहती है। इसके अलावा नया व्यवसाय भी शुरू नहीं किया जाता। इस मास में कर्णवेध, मुंडन आदि कार्य भी वर्जित माने जाते हैं। इस बार मलमास के कारण सावन दो महीने तक रहेगा। यह संयोग 19 साल बाद आ रहा है। ऐसे में दो महीने तक भोले की भक्ति विशेष फलदायी रहेगी, लेकिन मन्नत और पहली बार कांवड़ यात्रा करने वाले लोग मलमास बीतने के बाद ही कांवड़ यात्रा पर जाएं।

*सावन के दूसरे मंगलवार को उमड़ी श्रद्धालुओं भीड़,भव्य सुंदरकांड का किया गया आयोजन*


भदोही।सावन मास के दूसरे मंगलवार को नगर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध चकवा महावीर मंदिर पर भक्तों की भीड़ लगी रही। सुबह से ही मंदिरों पर पवनसुत के दर्शन पूजन को श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। बड़ी संख्या में पहुंचे महिला, पुरुष श्रद्धालुओं व बच्चों तक ने हलुआ, पूड़ी, चना से लेकर अन्य सामग्री चढ़ाकर दर्शन पूजन किया। इस दौरान सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।

ऐतिहासिक चकवा महावीर मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। दोपहर होते होते संख्या अनुमानत: हजारों तक पहुंच गई थी। पूजन अर्चन का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। बच्चे-बूढे़ रहे हों या फिर महिला व पुरुष, जो भी पहुंचा पवनसुत को पूरी आस्था के साथ पूजन अर्चन करता व शीश झुकाता रहा।

श्रद्धालुओं की होने वाली भीड़ के चलते विविध तरह की दुकानें सजी थीं। इससे मंदिर परिसर में मेले जैसा नजारा दिख रहा था। महिलाएं घर गृहस्थी के सामानों तो बच्चे खान-पान और खिलौनों की दुकानों पर डटे रहे।वहीं मंदिर के बाहर सजी दुकानों पर लोग खरीदारी करने में भी जुटे रहे।

*सावन के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक - रुद्राभिषेक को लेकर शिवमन्दिरों पर भक्तों की भीड़*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर बाबा हरिहरनाथ मंदिर में सुबह से ही भीड़ रही। यहां दिन भर जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के कार्यक्रम हुए। भक्तों ने शिव मंदिर में शिवलिंग पर बेलपत्र दूध चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान गंगा घाट पर डूबकी लगाई।

सावन के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में भोले के भक्तों का तांता लगा रहा श्रद्घालुओं में शिवलिंग पर दूध फलफूल धतूरा, बेलपत्र दही और जल आदि से अभिषेक कर भोले की पूजा अर्चना की। पूरे जनपद के सभी मंदिरों पर भव्य सजावट की गई थी घोंपईला मंदिर व गोपीगंज के बड़े शिव महादेव मंदिर,तिलेश्वरनाथ मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। सुबह से ही सभी मंदिरों में पूजा अर्चना को लेकर भक्तगण उमड़ पड़े।

हर हर महादेव और जय जय भोले के उद्धोष के साथ भक्तगणों ने मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया। जनपद के सेमराधनाथ महादेव मन्दिर मे सावन के दूसरे सोमवार को दूर दूर गांवों से आये भक्‍तों ने हर हर महादेव के जयकारों के साथ भगवान शिव की शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक किया। सेमराधनाथ मन्दिर के महंत ने बताया कि हजारों की संख्या में श्रद़धालुओं ने भाग लिया।सावन के दूसरे सोमवार के पावन अवसर पर जनपद के सभी शिव मंदिरों में भोले नाथ के भक्तों की भीड़ रही। भक्तों ने सुबह भगवान शिव का अभिषेक कर पूजा अर्चना के साथ शुरूआत की।

मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध, फल-फूल, वेल पत्र, घी, दही, धतूरा, पानी आदि से भगवान भोले की पूजा-अर्चना की।सुबह से शिव की पूजन- अर्चन को लेकर भक्तगण उमड़ पड़े। और जय भोले, हर हर महादेव के जयकारों के साथ भक्तगणों ने परिसर को गुंजायमान कर दिया।

*खुले में रखे ट्रांसफार्मर में हो रहा शार्टसर्किट, दहशत में लोग*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- नगर पंचायत ज्ञानपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से किसी भी वक्त हादसा हो सकता है। खुले में रखे ट्रांसफार्मर में शार्टसर्किट हो रहा है। बारिश के मौसम में शार्टसर्किट होता देख स्थानीय लोग डरे हुए हैं। वहीं, झाड़ियों का मकड़जाल किसी व्यक्त हादसे का कारण बन सकता है।

नगर पालिका ज्ञानपुर के वार्ड नंबर 9 से मुहल्ले में खुला ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। टूटी जाली को हटा दी गई है और झाड़ियों का मकड़जाल बना हुआ है। बारिश में आए दिन शार्टसर्किट हो रहा है। एक वर्ष पूर्व इसी स्थान ट्रांसफार्मर संग जल गया था। इतना ही नहीं हाईटेंशन तार से करंट का झटका भी लगता रहता है, इसके बावजूद विभाग द्वारा इस तरफ ध्यान न देना गंभीर चिंता का विषय है।

*भदोही में भी उफान पर गंगा, खतरे के निशान से 11 मीटर दूर*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश असर अब गंगा के जलस्तर पर देखने को मिलने लगा है। जिले में गंगा का जलस्तर से तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को गंगा का जलस्तर 70.900 मीटर दर्ज किया गया। हालांकि जिले में गंगा के खतरे का निशान 81.2 मीटर है। इस हिसाब से देखा जाए तो अभी जिले में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 11 मीटर दूर हैं।

जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सीतामढ़ी में गंगा का जलस्तर 68.840 मीटर और केन्हुई 70.800 मीटर दर्ज किया गया है। केन्हुई में जहां 0.04 सेमी प्रति घंटा वहीं सीतामढ़ी में 0.06 सेमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। दूसरी तरफ जिला प्रशासन की ओर से गंगा में बाढ़ को लेकर पर्याप्त तैयारियों का दावा किया जा रहा है। जिसमें बाढ़ राहत बचाव के लिए 24 बाढ़ चौकियां, 05 गोताखोर, 100 छोटी नाव और 64 बड़ी नाव की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बाढ़ राहत बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाने का निर्देश दिए हैं।

दूसरी तरफ तटवर्ती गांवों लोग भी गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर चितिंत हो गए हैं और सुरक्षित ठिकानों की ओर से शरण लेने की तैयारी में जुट गए हैं। जिले में गंगा में बाढ़ से लगभग दो लाख की आबादी प्रभावित होती है।