एटीएस और अमन साहू के गुर्गों के बीच मुठभेड़ के बाद जांच करने पहुंची सीआईडी की टीम
एटीएस और अमन साहू के गुर्गों के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस जंगल की घेरा बंदी कर सर्च अभियान चला रही है। सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर चेकिंग चलाया जा रहा है।
एटीएस की टीम पर हमले के बाद इसकी जांच के लिए सीआईडी की टीम पतरातु पहुंची। साथ में सीआईडी के एसपी जेबीएन चौधरी भी पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। वही अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए भी कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। इस छापेमारी में एक अपराधी के गिरफ्तार होने की भी सूचना है। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बता दे कि एटीएस को सूचना मिली थी कि अमन साव गिरोह के शूटर पतरातू इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एटीएस टीम और पतरातू थाना की टीम एक साथ मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देख शूटरों ने गोली फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस दौरान डीएसपी नीरज कुमार और दारोगा सोनू यादव को गोली लग गयी। आनन-फानन में दोनों को मेडिका में भर्ती कराया गया। दोनों का इलाज जारी है।
Jul 18 2023, 19:33