एटीएस और अमन साहू के गुर्गों के बीच मुठभेड़ के बाद जांच करने पहुंची सीआईडी की टीम


Image 2Image 3

एटीएस और अमन साहू के गुर्गों के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस जंगल की घेरा बंदी कर सर्च अभियान चला रही है। सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर चेकिंग चलाया जा रहा है।

 एटीएस की टीम पर हमले के बाद इसकी जांच के लिए सीआईडी की टीम पतरातु पहुंची। साथ में सीआईडी के एसपी जेबीएन चौधरी भी पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। वही अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए भी कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। इस छापेमारी में एक अपराधी के गिरफ्तार होने की भी सूचना है। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

बता दे कि एटीएस को सूचना मिली थी कि अमन साव गिरोह के शूटर पतरातू इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एटीएस टीम और पतरातू थाना की टीम एक साथ मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देख शूटरों ने गोली फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस दौरान डीएसपी नीरज कुमार और दारोगा सोनू यादव को गोली लग गयी। आनन-फानन में दोनों को मेडिका में भर्ती कराया गया। दोनों का इलाज जारी है।

लोहरदगा को मिला भूमि सम्मान 2023 का सम्मान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया


Image 2Image 3

लोहरदगा : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आज मंगलवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 09 राज्यों के सचिवों और 68 जिला कलेक्टरों को उनकी टीम के साथ भूमि सम्मान-2023 प्रदान किया गया. इसमें लोहरदगा जिला की ओर से उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, उप विकास आयुक्त समीरा एस और जिला पंचायती राज पदाधिकारी पवन कुमार ने यह सम्मान ग्रहण किया. 

यह सम्मान डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (डीआईएलआरएमपी)- में सौ फीसदी पूर्णता हासिल करने के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा भूमि सम्मान-2023 प्रदान किया गया. 

यह सम्मान डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (डीआईएलआरएमपी)- में सौ फीसदी पूर्णता हासिल करने के लिए दिया गया है.

पूर्वी सिंहभूम भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रमोद गोप की सड़क दुर्घटना में हुई मौत


Image 2Image 3

चाकुलिया-माटिहाना सड़क पर चौठिया के समीप मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना हो गयी. जिसमें पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद गोप (55 वर्ष) की मौत हो गयी. 

घटना के बारे में जानकारी मिली की ट्रक बांस लादकर चाकुलिया से मटिहाना की ओर जा रही थी. विपरीत दिशा से प्रमोद गोप अपने आवास पांचमाइल से बाइक पर सवार होकर चाकुलिया आ रहे थे. 

दिघी चौक को पार करते ही नहर पर बनी पुलिया के समीप ट्रक से बाइक टकरा गयी. ट्रक की गति इतनी तेज थी कि धक्के से बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गया और बाइक ट्रक में फंसी रह गयी. इसी अवस्था में ट्रक चालक बाइक को लगभग आधे किलोमीटर तक घसीटता रहा. इस घटना में बाइक पर सवार प्रमोद गोप बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें स्थानीय लोगों के सहायता से 108 एंबुलेंस पर लादकर चाकुलिया सीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टर शंपा मन्ना घोष ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए झाड़ग्राम रेफर कर दिया.

एनडीए की बैठक में शमिल होने के लिए रवाना हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो


Image 2Image 3

राँची: एनडीए की बैठक में शमिल होने के लिए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो रांची एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा कि बैठक में पार्टी का पक्ष रखेंगे और कई मुद्दों पर चर्चा की जायेगी.

राँची: मांडर टोल प्लाजा के निकट मिला सड़क पर एक व्यक्ति का शव, क्षेत्र में सनसनी

Image 2Image 3

राँची: मांडर स्थित टोल प्लाजा के समीप सड़क पर एक व्यक्ति का शव मिला है. घटना सुबह 8:30 की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार वह बसंत बस में सवार था. मृतक का नाम बालूमाथ मुरपा निवासी प्रेम प्रसाद बताया गया है. 

सूचना के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि व्यक्ति की हत्या हुई है या फिर नेचुरल डेथ ये अभी जांच का विषय है.

खराब स्वास्थ्य के कारण आज ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे विष्णु अग्रवाल


Image 2Image 3

राँची: व्यापारी विष्णु अग्रवाल को ईडी आज फिर पूछ ताछ करने के लिए अधिकारी सोमवार को बुलाया था लेकिन वे उपस्थित नहीं हो सकें.

 उन्होंने इसकी वजह खराब स्वास्थ्य को बताया और जांच ऐजेंसी से समय की मांग की. बता दें कि इससे पहले वह दो बार पूछताछ के लिए हाजिर हो चुके हैं. उन पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन खरीदने के आरोप हैं

हिंद मजदूर किसान पंचायत के बैनर तले चंद्रपुरा सीटीपीएस का गेट आज से जाम


Image 2Image 3

चंद्रपुरा स्थित डीवीसी के थर्मल पावर प्लांट (सीटीपीएस) का गेट जाम 17 जुलाई से हिंद मजदूर किसान पंचायत के बैनर तले किया जायेगा. 

इधर, प्रबंधन इस आंदोलन को लेकर अपनी तैयारियों में लगा है. प्रबंधन का कहना है कि फिलहाल जो स्थिति प्लांट की है, उसमें आंदोलन कहीं से भी ठीक नहीं है. स्थानीय प्रबंधन संगठन से मांगों को लेकर बात करना चाह रहा है, मगर वे लोग तैयार नहीं हैं. 

प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि आंदोलन से यदि प्लांट का उत्पादन बंद हुआ तो इससे झारखंड सहित अन्य राज्यों में विद्युत आपूर्ति ठप हो जायेगी. इसके लिए आंदोलनकारी जिम्मेवार होंगे.

आज सोमवार को ED कार्यालय नही पहुंचे कारोबारी विष्णु अग्रवाल: बीमारी का दिया हवाला

Image 2Image 3

ईडी ने सोमवार 27 जुलाई को कारोबारी विष्णु अग्रवाल को सम्मन भेज कर बुलाया था परन्तु उपस्थित नही हो सके विष्णु अग्रवाल। उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का वजह बताया। जांच एजेंसी से और समय की मांग की है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी दो बार ईडी कार्यालय हाजिर हो चुके हैं विष्णु अग्रवाल। विष्णु अग्रवाल पर रांची के चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री का आरोप है। जमीन के रैयत के नाम में, मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ किया गया था। आरोप है कि इसमें रांची के तत्कालीन उपायुक्त छवि रंजन और नेताओं व नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश ने भी मदद की थी।

रांची भी जापानी बुखार के चपेट में, बदलते मौसम के साथ वायरल, डेंगू, चिकनगुनिया का भी असर

Image 2Image 3

राज्य में मॉनसून की सक्रियता होने के साथ रांची की स्थिति चिंताजनक हो गई है। रांची में चिकनगुनिया व डेंगू के साथ साथ जापानिज इनसेफलाइटिस के मरीज मिलने लगे है। जिसे लोग जापानी बुखार भी कहते हैं।

अब तक राज्य के 15 जिलों में डेंगू का प्रसार हो चुका है, तो 10 जुलाई चिकनगुनिया का भी कहर है। वही रांची में जापानिज इनसेफलाइटिस के 2 मरीज मिले है। जिसमे एक की मौत भी हो चुकी है। हालाकि जापानी बुखार 71 वर्षीय से जिस महिला की मौत हुई है उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के वेक्टर बोर्न डिजीज इकाई को नही दी गई। उस महिला का सैंपल कलेक्शन के दूसरे दिन ही मौत हो गयी। जबकि दूसरी मरीज 7साल की एक बच्ची है। इसे रिम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 

रिपोर्ट और जानकारी को लेकर रिम्स और विभाग के बीच उचित कॉर्डिनेशन नहीं है। इस वजह से भी सटिक जानकारी नहीं मिल पाती है। विभाग के अनुसार राज्य में कई जिले मच्छर जनित बुखार चिकगुनियां और डेंगू की चपेट में हैं। इनमें राजधानी रांची ऐसा जिला है, जहां चिकगुनियां और डेंगू दोनों का असर है। 

जापानी इंसेफेलाइटिस एक ऐसी बीमारी है, जो मच्छरों के काटने से फैलता है। ये मच्छर फ्लेविवायरस संक्रमित होते हैं। यह संक्रामक बुखार नहीं है। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है। विशेषज्ञों की मानें तो जापान इंसेफेलाइटिस पूर्वांचल भारत में अधिक होता है। इस बुखार का पता मच्छर के काटने के 5 से 15 दिनों में दिखाई देता है।

रांची से जयंत कुमार

चाणक्य आईएएस एकेडमी ने सफलता पूर्वक तय की 20 वर्षों का सफर


Image 2Image 3

राँची: आईएएस की तैयारी के लिए रांची में एक ऐसी संस्था है जिसका नाम है चाणक्य आईएएस एकेडमी। अपने जीवन के कैरियर को एक बेहतर मुकाम तक पहुंचाना है तो सबसे पहले उपलब्ध अवसरों की जानकारी के लिए खुद की रूचि को जानना, व्यक्तित्व को समझना और उसके अनुसार कैरियर का चुनाव करना आवश्यक होता है।

 रांची में पिछले 20 वर्षों से यहां संचालित चाणक्य आईएएस अकैडमी एक ऐसी संस्था है जो छात्र-छात्राओं को यूपीएससी की संपूर्ण तैयारी करवाती है। 10+2 के छात्र-छात्राएं जो अपने जीवन और व्यक्तित्व के हिसाब से कैरियर चुनाव को लेकर उत्सुक है और मिलना चाहते हैं तो चाणक्य आईएएस एकेडमी के शाखा रांची में मिल सकते हैं मिलने वाले छात्र छात्राओं को उनके जीवन के बेहतर कैरियर की दिशा बताई जाएगी। 

आज चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता कर सिविल सेवा परीक्षा से संबंधित कई अहम बातें बताई। उन्होंने कहा कि हर छात्र का प्रतिभा क्षमता अलग अलग होता है वह अपने अनुसार अपने कैरियर का चुनाव करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए 10+2 के बाद अपने कैरियर का चुनाव करना बहुत ही महत्वपूर्ण है यही वह समय होता है जब वह अपने पूरे जीवन काल को निर्धारित कर लेता हैं कि वह अपने जीवन को किस ऊंचाइयों तक ले जाना चाहेंगा।