*मलमास में न उठाएं मन्नत की कांवड़*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।पुरूषोत्तम या अधिमास का खास महत्व है। मंगलवार को अधिमास की शुरूआत हो रही है। इस बार सावन माह के बीच पड़े अधिमास के कारण 19 साल बाद यह संयोग पड़ा है। हिन्दू धर्म में इस मास में शुभ कार्य पूर्णतया वर्जित होते हैं। अधिमास के कारण दो महीने के हुए सावन को देखते हुए कांवड़ियां उत्साहित जरूर हैं, लेकिन अगर कोई कांवड़ियां मन्नत की कांवड़ या फिर पहली बार कांवड़ उठा रहा है तो उसे इससे बचना चाहिए।ज्ञानपुर के भिदिउरा निवासी ज्योतिषाचार्य गणेश पांडेय ने बताया कि इस साल मलमास 18 जुलाई से 16 अगस्त तक रहेगा। इन दिनों में कुछ कार्य करने से जहां पुण्य की प्राप्ति होती है, वहीं कुछ कार्यों से परहेज बरतने को भी कहा जाता है। इस बार सावन में अधिकमास है।

19 साल बाद यह विशेष संयोग बना है। 04 जुलाई से सावन महीना शुरू हुआ है और अधिक मास की वजह से ये महीना 31 अगस्त की सुबह तक रहेगा। बताया कि अधिक मास 18 जुलाई से 16 अगस्त तक है। 17 अगस्त से सावन का शुक्ल पक्ष शुरू होगा। इस माह में भगवान शंकर और भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से लाभ मिलेगा। अधिक मास में शालीग्राम भगवान की उपासना से भी विशेष लाभ मिलता है। उन्होंने बताया कि शास्त्रों के अनुसार सावन मास में कोई भी शुभ कार्य की शुरूआत नहीं करनी चाहिए। इसे देखते हुए अगर कोई कांवड़ियां पहली बार कांवड़ यात्रा पर जाने की सोच रहा है तो वह 16 अगस्त के बाद यानि कि सावन के दूसरे पक्ष में ही कांवड़ यात्रा पर निकलें। इसके अलावा मन्नत वाली कांवड़ यात्रा अधिमास में उठाने से परहेज करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अधिमास के दौरान अगर हम घर में ही भगवान विष्णु और शिव की अराधना करते हैं तो इससे हमें विशेष फल की प्राप्ति होगी।

श्रीहरि विष्णु की अराधना का माह ज्योतिषाचार्य ने बताया कि, भगवान श्रीविष्णु की आराधना के लिए श्रेष्ठ कहे जाने वाले अधिकमास का आरंभ प्रथम आश्विन शुक्लपक्ष 18 जुलाई से आरंभ हो रहा है जो द्वितीय अधिक मास आश्विन कृष्णपक्ष अमावस्या 16 अगस्त तक चलेगा। इस मास में प्राणी श्रीहरि विष्णु की आराधना करके अपने जीवन में आने वाली सभी विषम परिस्थितियों, समस्याओं, कार्य बाधाओं, व्यापार में अत्यधिक नुकसान आदि से संकटों से मुक्ति पा सकता है। विद्यार्थियों अथवा प्रतियोगी छात्रों को भी इनकी आराधना से पढ़ाई अथवा परीक्षा में आ रही बाधाओं से छुटकारा मिल सकता है।ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस मास की गिनती मुख्य महीनों में नहीं होती है। ऐसी कथा है कि जब महीनों के नाम का बंटवारा हो रहा था तब अधिकमास उदास और दुखी था, क्योंकि उसे दुख था कि लोग उसे अपवित्र मानेंगे। ऐसे समय में भगवान विष्णु ने कहा कि अधिकमास तुम मुझे अत्यंत प्रिय रहोगे और तुम्हारा एक नाम पुरुषोत्तम मास होगा जो मेरा ही एक नाम है।

इस महीने का स्वामी मैं रहूंगा. उस समय भगवान ने यह कहा था कि इस महीने की गिनती अन्य 12 महीनों से अलग है इसलिए इस महीने में लौकिक कार्य भी मंगलप्रद नहीं होंगे, लेकिन कुछ ऐसे कार्य हैं। जिन्हें इस महीने में किए जाना बहुत ही शुभ फलदायी होगा और उन कार्यों का संबंध मुझसे होगा।ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अधिकमास यानी मलमास में विवाह जैसे कई कार्यों पर रोक रहती है। इसके अलावा नया व्यवसाय भी शुरू नहीं किया जाता। इस मास में कर्णवेध, मुंडन आदि कार्य भी वर्जित माने जाते हैं। इस बार मलमास के कारण सावन दो महीने तक रहेगा। यह संयोग 19 साल बाद आ रहा है। ऐसे में दो महीने तक भोले की भक्ति विशेष फलदायी रहेगी, लेकिन मन्नत और पहली बार कांवड़ यात्रा करने वाले लोग मलमास बीतने के बाद ही कांवड़ यात्रा पर जाएं।

*सावन के दूसरे मंगलवार को उमड़ी श्रद्धालुओं भीड़,भव्य सुंदरकांड का किया गया आयोजन*


भदोही।सावन मास के दूसरे मंगलवार को नगर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध चकवा महावीर मंदिर पर भक्तों की भीड़ लगी रही। सुबह से ही मंदिरों पर पवनसुत के दर्शन पूजन को श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। बड़ी संख्या में पहुंचे महिला, पुरुष श्रद्धालुओं व बच्चों तक ने हलुआ, पूड़ी, चना से लेकर अन्य सामग्री चढ़ाकर दर्शन पूजन किया। इस दौरान सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।

ऐतिहासिक चकवा महावीर मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। दोपहर होते होते संख्या अनुमानत: हजारों तक पहुंच गई थी। पूजन अर्चन का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। बच्चे-बूढे़ रहे हों या फिर महिला व पुरुष, जो भी पहुंचा पवनसुत को पूरी आस्था के साथ पूजन अर्चन करता व शीश झुकाता रहा।

श्रद्धालुओं की होने वाली भीड़ के चलते विविध तरह की दुकानें सजी थीं। इससे मंदिर परिसर में मेले जैसा नजारा दिख रहा था। महिलाएं घर गृहस्थी के सामानों तो बच्चे खान-पान और खिलौनों की दुकानों पर डटे रहे।वहीं मंदिर के बाहर सजी दुकानों पर लोग खरीदारी करने में भी जुटे रहे।

*सावन के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक - रुद्राभिषेक को लेकर शिवमन्दिरों पर भक्तों की भीड़*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर बाबा हरिहरनाथ मंदिर में सुबह से ही भीड़ रही। यहां दिन भर जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के कार्यक्रम हुए। भक्तों ने शिव मंदिर में शिवलिंग पर बेलपत्र दूध चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान गंगा घाट पर डूबकी लगाई।

सावन के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में भोले के भक्तों का तांता लगा रहा श्रद्घालुओं में शिवलिंग पर दूध फलफूल धतूरा, बेलपत्र दही और जल आदि से अभिषेक कर भोले की पूजा अर्चना की। पूरे जनपद के सभी मंदिरों पर भव्य सजावट की गई थी घोंपईला मंदिर व गोपीगंज के बड़े शिव महादेव मंदिर,तिलेश्वरनाथ मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। सुबह से ही सभी मंदिरों में पूजा अर्चना को लेकर भक्तगण उमड़ पड़े।

हर हर महादेव और जय जय भोले के उद्धोष के साथ भक्तगणों ने मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया। जनपद के सेमराधनाथ महादेव मन्दिर मे सावन के दूसरे सोमवार को दूर दूर गांवों से आये भक्‍तों ने हर हर महादेव के जयकारों के साथ भगवान शिव की शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक किया। सेमराधनाथ मन्दिर के महंत ने बताया कि हजारों की संख्या में श्रद़धालुओं ने भाग लिया।सावन के दूसरे सोमवार के पावन अवसर पर जनपद के सभी शिव मंदिरों में भोले नाथ के भक्तों की भीड़ रही। भक्तों ने सुबह भगवान शिव का अभिषेक कर पूजा अर्चना के साथ शुरूआत की।

मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध, फल-फूल, वेल पत्र, घी, दही, धतूरा, पानी आदि से भगवान भोले की पूजा-अर्चना की।सुबह से शिव की पूजन- अर्चन को लेकर भक्तगण उमड़ पड़े। और जय भोले, हर हर महादेव के जयकारों के साथ भक्तगणों ने परिसर को गुंजायमान कर दिया।

*खुले में रखे ट्रांसफार्मर में हो रहा शार्टसर्किट, दहशत में लोग*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- नगर पंचायत ज्ञानपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से किसी भी वक्त हादसा हो सकता है। खुले में रखे ट्रांसफार्मर में शार्टसर्किट हो रहा है। बारिश के मौसम में शार्टसर्किट होता देख स्थानीय लोग डरे हुए हैं। वहीं, झाड़ियों का मकड़जाल किसी व्यक्त हादसे का कारण बन सकता है।

नगर पालिका ज्ञानपुर के वार्ड नंबर 9 से मुहल्ले में खुला ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। टूटी जाली को हटा दी गई है और झाड़ियों का मकड़जाल बना हुआ है। बारिश में आए दिन शार्टसर्किट हो रहा है। एक वर्ष पूर्व इसी स्थान ट्रांसफार्मर संग जल गया था। इतना ही नहीं हाईटेंशन तार से करंट का झटका भी लगता रहता है, इसके बावजूद विभाग द्वारा इस तरफ ध्यान न देना गंभीर चिंता का विषय है।

*भदोही में भी उफान पर गंगा, खतरे के निशान से 11 मीटर दूर*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश असर अब गंगा के जलस्तर पर देखने को मिलने लगा है। जिले में गंगा का जलस्तर से तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को गंगा का जलस्तर 70.900 मीटर दर्ज किया गया। हालांकि जिले में गंगा के खतरे का निशान 81.2 मीटर है। इस हिसाब से देखा जाए तो अभी जिले में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 11 मीटर दूर हैं।

जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सीतामढ़ी में गंगा का जलस्तर 68.840 मीटर और केन्हुई 70.800 मीटर दर्ज किया गया है। केन्हुई में जहां 0.04 सेमी प्रति घंटा वहीं सीतामढ़ी में 0.06 सेमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। दूसरी तरफ जिला प्रशासन की ओर से गंगा में बाढ़ को लेकर पर्याप्त तैयारियों का दावा किया जा रहा है। जिसमें बाढ़ राहत बचाव के लिए 24 बाढ़ चौकियां, 05 गोताखोर, 100 छोटी नाव और 64 बड़ी नाव की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बाढ़ राहत बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाने का निर्देश दिए हैं।

दूसरी तरफ तटवर्ती गांवों लोग भी गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर चितिंत हो गए हैं और सुरक्षित ठिकानों की ओर से शरण लेने की तैयारी में जुट गए हैं। जिले में गंगा में बाढ़ से लगभग दो लाख की आबादी प्रभावित होती है।

*बीडीओ से 31 हजार की वसूली का आदेश*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने खंड विकास अधिकारी औराई के विरुद्ध वसूली के लिए पत्र जारी किया है। इसमें डीएम को निर्देश दिया है कि वह बीडीओ से 31,680 रुपये की वसूली सक्षम अधिकारी से कराकर नौ अगस्त तक पत्रावली भेजना सुनिश्चित करें।

ज्ञानपुर के राजापुर निवासी राजेंद्र कुमार मालवीय के मामले में आठ अप्रैल 2019 को जिला उपभोक्ता आयोग के तत्कालीन पीठ के अध्यक्ष जनार्दन सिंह और सदस्य अनीता ने बीडीओ औराई को 23 हजार रुपये अदा करने का निर्देश दिया था। लेकिन, इसका अनुपालन बीडीओ ने नहीं किया। इस पर वादी के अधिवक्ता सत्य प्रकाश पांडेय ने 30 मई 2019 को अवमानना वाद दाखिल किया। आयोग ने बीडीओ को उपस्थित होने का निर्देश दिया, लेकिन वह नहीं आए और न ही धनराशि की अदायगी ही सुनिश्चित कराई गई।

इस पर जिला उपभोक्ता आयोग की तीन सदस्यीय पीठ के अध्यक्ष संजय कुमार डे की ओर से 15 मार्च 2023 को जिलाधिकारी भदोही को वसूली पत्र भेजते हुए निर्देश दिया गया कि धनराशि की वसूली करके अध्यक्ष जिला उपभोक्ता आयोग भदोही के पद नाम से जमा कराना सुनिश्चित करें। लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ। इस पर डीएम को रिमाइंडर भेजा गया। न्यायालय के रीडर स्वतंत्र रावत ने बताया कि आयोग ने प्रयागराज, गोरखपुर सहित कई जिलों के निर्णय के आधार पर यह फैसला दिया।

*सावन के तेरस पर नीलकंठ के जयकारे की गूंज*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- जनपद के शिवालयों में सावन मास के तेरस के दिन शनिवार को आस्था का सैलाब उमड़ा। शहर से ग्रामीणों क्षेत्रों के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की विधि विधान से जलाभिषेक किया। इस दौरान बेलपत्र,फूल-माला,फल,दूध,धतुरा,बेर,भांग आदि चढ़ाकर ईश्वर से इच्छित मनोकामना पूरी करने की मन्नतें की गई।

कालीन नगरी के सेमराधनाथ धाम, हरिहरनाथ मंदिर, तिलेश्वनाथ मंदिर, गोपीगंज के बाबा बड़े शिव धाम, बाबा कबूतरनाथ मंदिर, श्रीराम - जानकी मंदिर,हनुमानबाग मंदिर रेलवे फाटक स्थित श्रीराम मंदिर, स्टेशन परिसर स्थित महादेव मंदिर, शहर के भरत चौराहा स्थित महादेव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूरे दिन मत्था टेका। 

इस दौरान हर हर महादेव,ऊं नमः शिवाय,हर हर ,बम बम, के जयघोष से जनपद का मौहाल भक्तिमय हो उठा। उधर, सीतामढ़ी, ,चौरी, औराई, मोढ़, अभोली, महजूदा जंगीगंज स्थानीय क्षेत्रों में स्थित शिवालयों में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं में बड़ी संख्या महिलाओं की रही। विधिवत आरती हुई और जयकारों के साथ ही भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया गया। सुबह से लेकर देर शाम तक महिलाओं नीलकंठ की आराधना की।

*300 रुपए किलो तक पहुंच सकता है टमाटर*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

टमाटर की लगातार बढ़ रही कीमतों में फिलहाल गिरावट की कोई उम्मीद नहीं है। आने वाले समय में इसके दाम और बढ़ेंगे। कृषि विशेषज्ञ एवं नेशनल कमोडिटीज मैनेजमेंट सर्विसेज लि.के एमडी - सीईओ संजय गुप्ता ने कहा कि बारिश की वजह से अभी टमाटर की न‌ई फसल नहीं लगाई जा रही। पुरानी फसलें भारी मात्रा में खराब हो रही है। ऐसे में आने वाले एक - दो महीने में टमाटर की कीमत 300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच सकती है।

संजय ने कहा, बारिश थमने के बाद यानी सितंबर के बाद ही कीमतों पर दोबारा अंकुश लगने का अनुमान है।

*मंडलीय टीम ने की कौलापुर-सेमराध सड़क निर्माण की जांच*


भदोही। कौलापुर से सेमराध की 13.50 किमी मार्ग के निर्माण में मानकों की अनदेखी के मामले में मंडलीय टीय जांच के लिए पहुंची। टीम ने सड़क निर्माण के गुणवत्ता की जांच की पड़ताल कर नमूने इकठ्ठा किया। नमूने जांच के लिए लखनऊ लैब भेजा जाएगा। जहां से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्राप्त होगी। मानकों की अनदेखी होने पर कार्रवाई होगी।कौलापुर से सेमराध की 13.50 किमी मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग की ओर से साढे चार करोड़ की लागत से कराया गया था। स्थिति यह थी कि एक तरफ सड़क निर्माण किया जा रहा था। दूसरी तरफ गिट्टियां उखड़ती जा रही थीं।

स्थानीय लोगों ने इस पर आपत्ति जताई थी। इस मामले को अमर उजाला ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। जिसके बाद सड़क निर्माण की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया ।सेमराध-कौलापुर मार्ग पर पहुंची। मंडलीय अधीक्षक अभियंता एके द्विवेदी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने सड़क के नमूने एकत्रित किया। मंडलीय अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग एके द्विवेदी ने बताया कि शिकायत पर मंडलीय टीम ने निर्माणाधीन कौलापुर-सेमराध सड़क की जांच की । सैंपल को जांच के लिए लखनऊ लैब में भेजा जाएगा।

जहां एक सप्ताह के बाद रिपोर्ट प्राप्त होगी। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।कौलापुर-सेमराध सड़क सीधे तटवर्ती गांव, कुएं में विराजमान प्राचीन बाबा सेमराधनाथ धाम, स्कूल, कालेज, उप स्वास्थ्य केंद्र, आयुर्वेद अस्पताल को जोड़ती है। 15 वर्ष पूर्व बनी सड़क की हालत खराब होने पर नवीनीकरण की मांग हुई थी। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने इसकी कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजी थी। जिसमें नवीनीकरण योजना के तहत सड़क निर्माण के लिए साढे चार करोड़ की स्वीकृति मिली।

*लापरवाही में नौ वीडीओ समेत 14 का वेतन रोका*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार यादव ने नौ वीडीओ और चार सचिवों के जुलाई के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। गांव में साफ-सफाई ठीक न मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई थी। जिस पर विभाग ने कार्रवाई की। चेतावनी दी कि सुधार न होने पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। बारिश शुरू होने के साथ ही मच्छरजनित बीमारी का खतरा बढ़ गया है।

शासन के निर्देश पर एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बेसिक शिक्षा, पशुपालन, स्वास्थ्य, पंचायत राज सहित विभागों का सहयोग लिया जा रहा है। गांव में साफ-सफाई की व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी सचिव और वीडीओ अर्थत ग्राम विकास अधिकारी को सौंपी गई है। गत दिनों डीएम गौरांग राठी ने समीक्षा में पाया कि कई गांव में सफाई एवं दवाओं के छिड़काव की हालत ठीक नहीं है। उन गांव में सचिव अभी तक पहुंचे ही नहीं। जिसको लेकर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया था।

बृहस्पतिवार को जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार यादव ने नौ वीडीओ और चार सचिवों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया।संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लापरवाही बरतने पर कुल 14 सचिव और वीडीओ पर सख्ती की गई। इसमें मवैयाथानसिंह के वीडीओ संजय सिंह चौहान, बारीपुर के जितेंद्र कुमार त्यागी, जाठी-महथुआं की अर्चना पाल, हुसैनीपुर के जितेंद्र कुमार, गंभीरसिंहपुर, समाधा खास के दिनेश कुमार, भैसहटा के प्रशांत कुमार, अमिलौरी, मानिकपट्टी के अरूण चतुर्वेदी, डीह कोइरान के महेश सिंह और गोहिलांव के विनय कुमार शामिल रहे। ग्राम पंचायत अधिकारियों में डीघ के सुजीत विश्वकर्मा, केवटाहीं के गुलाब सरोज, सरौली, सायर, उगापुर के अनुपम द्विवेदी, बरदहां के विनोद गुप्ता शामिल हैं।