*मेहनत लगन और ईमानदारी से किया गया प्रयास निश्चित ही सफलता की गारंटी है: उप जिलाधिकारी*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।मेहनत लगन और ईमानदारी से किया गया प्रयास निश्चित ही सफलता की गारंटी है, उक्त विचार उप जिलाधिकारी अनिल कुमार ने तहसील सभागार में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित, मेधावी छात्र सम्मान समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यह बड़ी खुशी और हर्ष का विषय है कि तहसील लहरपुर के 4 छात्रों ने सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा नीट में एमबीबीएस में चयनित होकर तहसील को गौरवान्वित किया है, उन्होंने बताया हमें अपना कार्य पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ करना चाहिए सफलता निश्चित ही प्राप्त होगी।
कार्यक्रम आयोजक सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने बताया कि विगत वर्ष भी लहरपुर तहसील के 6 छात्रों ने एमबीबीएस में चयनित होकर तहसील को गौरवान्वित किया था और एक छात्र ने पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, उसी क्रम में इस साल यूपीपीसीएस में प्रतीक्षा त्रिपाठी ने टॉप करके तहसील लहरपुर को बुलंदियों पर ले जाने का काम किया और 4 छात्र जिन्होंने एमबीबीएस की परीक्षा में उच्च अंक अर्जित कर तहसील लहरपुर को गौरवान्वित किया है।
कार्यक्रम को नायब तहसीलदार वाजिद हुसैन ने संबोधित किया।नीट परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले छात्रों में केसरी गंज निवासी चारवी गुप्ता, दिव्यांशु यादव, अफजल नसीम, मुईद अहमद, अफजल खान को उप जिलाधिकारी लहरपुर ने प्रमाण पत्र, मेडल, किट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र अवस्थी, हरीश रस्तोगी, उर्फ मनोज गुप्ता, विभु पुरी, जेड आर रहमानी,अफ्फान, सलीम, समीर व गणमान्य नागरिक एवं छात्र तथा छात्राएं उपस्थित रहे।
Jul 17 2023, 15:42