*तीन दिन पूर्व कटी तेंदुआ माइनर नहर की मरम्मत न होने के कारण किसानों को नहीं मिल पा रहा पानी, आक्रोश*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) विभागीय उदासीनता के चलते विगत तीन दिन पूर्व कटी तेंदुआ माइनर नहर की मरम्मत न होने के कारण सिंचाई के लिए पानी न मिल पाने से क्षेत्र के किसान अपनी धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। ज्ञातव्य है कि विगत शनिवार को क्षेत्र से गुजरने वाली तेंदुआ माइनर नहर ग्राम बरगदवा पुल के निकट पश्चिम दक्षिण पटरी दो स्थानों पर फट गई थी, जिससे 50 बीघे से अधिक किसानों की फसल जलमग्न हो गई थी और नहर का पानी फसलों को डुबोता हुआ पास के गांव बस्ती पुरवा में प्रवेश कर गया था।
वर्तमान समय में किसानों को अपनी धान की फसल की रोपाई के लिए पानी की आवश्यकता है परंतु नहर के फट जाने से किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है नहर का पानी आगे ना जाने से क्षेत्र के गांव दर्जिन पुरवा, मूडी खेड़ा, पिपरी, नेवादा, कंजा, दनियालपुर, मुबारकपुर, गोकुलपुर, टकेली, महाराज नगर, तलाहा, पट्टी सरैया, उदय भान पुर, रसूलपुर, रामा लखना, जौवहरापुर, ठेकेदार पुरवा, शाहजी पुरवा, इटारी आदि गांवों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है तथा इस तेंदुआ माइनर से ही महाराज नगर व टेवला में दो रजबहा निकले हुए हैं, जिनमे नहर कटने के कारण पानी नहीं जा पा रहा है।
क्षेत्र के किसान बबलू, रामचंद्र, सुशील, निर्मल वर्मा, संजय प्रधान, युसूफ, कुलदीप वर्मा, मटरू लाल, रामचंद्र वर्मा, सिकंदर वर्मा, श्रीपाल वर्मा, राममिलन वर्मा, राकेश वर्मा आदि किसानों ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि, जब किसानों को सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता होती है तब उन्हें सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाता है, और जब पानी की आवश्यकता नहीं होती है तब पानी सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाता है, बार-बार नहर फटने से परेशान किसानों ने आरोप लगाया है कि नहर की सफाई ठीक ढंग से ना होने के कारण पानी के दबाव से नहर की कमजोर पटरियां फट जाती हैं और किसानों की खड़ी फसल पानी में डूब जाती है।
किसानों की नुकसान हुई फसल का कोई भी मुआवजा नहीं दिया जाता है बल्कि उनके ऊपर नहर काटने का आरोप लगाया जाता है। इस संबंध में सहायक अभियंता अंशुल वर्मा ने बताया सूचना मिली है सूचना मिली है संबंधित स्टाफ को नहर को दुरुस्त कराने के निर्देश दे दिए गए हैं, शीघ्र पानी सिंचाई के लिए किसानों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
Jul 17 2023, 15:08