*पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार के पावन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर प्रांगण में सोमवती अमावस्या व पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार के पावन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। इस पावन अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।
सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में स्नान कर कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह हवन पूजन किया और अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर सत्यनारायण भगवान की कथा को श्रवण किया, इस मौके पर आयोजित भंडारों में भारी संख्या लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
सोमवारी अमावस्या के पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में स्थित वटवृक्ष की भारी संख्या में सुहागिन महिलाओं ने पूजा अर्चना कर अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान मांगा। इस मौके पर एक विशाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें आए हुए श्रद्धालुओं ने अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की और बच्चों ने मेले का आनंद उठाया। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।














Jul 17 2023, 15:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k