*पालिका कर्मी गंभीर रूप से हुआ घायल*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर बिसवां मार्ग पर ग्राम खानपुर सादात के निकट आवारा मवेशी के टकराने से नगर पालिका कर्मी गंभीर रूप से हुआ घायल।
शनिवार देर रात आवारा मवेशी से टकराने से नगर पालिका कर्मी रमेश बाल्मीकि 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया । जानकारी के अनुसार बिसवां मार्ग से होकर रमेश बाल्मीकि अपने घर काशीराम कॉलोनी जा रहा था, तभी ग्राम खानपुर सादात के निकट आवारा मवेशी से टकरा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और दुर्घटना के बाद काफी देर तक व सड़क के किनारे पड़ा रहा।
घायल को पडा देख भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और रास्ते से गुजर रहे मोहल्ला टांडा सालार के सभासद अन्नू अवस्थी ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन समय से एंबुलेंस नहीं पहुंची,जिसके बाद उन्होंने सीएचसी अधीक्षक आंनद मित्रा को फोन से सूचना दी और उनकी सहायता से एंबुलेंस को बुलाया जिसके बाद घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया,घायल रमेश बाल्मीकि नगर पालिका कर्मचारी है, मार्ग दुर्घटना में उसको गंभीर चोटें आई हैं,उसने बाईक चलाते समय हेलमेट भी नही पहना था।
Jul 16 2023, 19:12