*पीआरडी जवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र के आवासीय कस्तूरबा गांधी विद्यालय ताहपुर में तैनात पीआरडी जवान अब्दुल कयूम व रामखेलावन के द्वारा अनुशासनहीनता एवं ड्यूटी में लापरवाही करने के संबंध में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन ने जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल सीतापुर से उसे विद्यालय से हटा कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ताहपुर की वार्डन ज्योति पटेल ने पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि, उक्त पीआरडी जवान समय पर न आने एवं संपूर्ण वर्दी ना पहनने, अपनी ड्यूटी का सही ढंग से पालन ना करने, ड्यूटी के समय मोबाइल देखने, बात करने, मोबाइल से वीडियो बनाने एवं राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े ना होना एवं पीआरडी जवान रामखेलावन द्वारा रात में ड्यूटी के समय शराब पीना व ड्यूटी के समय सोना, अब्दुल कयूम पीआरडी जवान द्वारा बिना अनुमति के विद्यालय से अपनी मर्जी से चले जाना, अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है, वार्डन ने ऐसे अनुशासन हीन जवानों को हटाकर नए जवान नियुक्त करने की मांग की है।
Jul 16 2023, 18:06