*सड़क निर्माण में बरती जा रही लापरवाही*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र से निकलने वाली शारदा सहायक पोषक नहर की बायीं पटरी पर नहर विभाग के द्वारा पेंट रोड का निर्माण कराया जा रहा है।
जिसके चलते क्षेत्र के ग्राम पोंगली पुर गांव से शारदा नहर के किलोमीटर 26 ककराही रेगुलेटर तक सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण के लिए पत्थर डाला गया था, 6 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक ना तो सड़क पर डस्ट डालकर रोलर चलाया गया है।
ना हीं कोई अन्य कार्य किया गया है जिसके चलते उक्त मार्ग पर पडने वाले ग्राम तकिया, सुल्तानपुर, लालन नगर, मदारी पुरवा, पकरिया पुरवा, नादकार, कौमनगर, पोंगली पुर, महादेव,कटरा, लघंनिया, ककराही, किशनपुर, बिलरिया, इंद्रपुर, जयपुर, अमहापुरवा, भानपुर, अकैचनपुर, फरीदपुर, अहमदनगर, रुकनापुर, नरसिंहपुर, भूड पुरवा, दैहरापुर आदि के ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्षेत्र के ग्रामीण टेनी लाल, जैनुल आबदीन, इम्तियाज, रियासत, कमल किशोर, रामेश्वर, हरिओम, अमरीश, ओंकार ,संतोष, सुरेश, संजय, जुल्फिकार, राकेश, सुंदर, पप्पू, इरफान ,शकील, कलामुद्दीन, राजेश मिश्रा और रईस आदि ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सड़क निर्माण शीघ्र कराए जाने की मांग की है।
जिससे कि उक्त मार्ग पर आवागमन सुलभ हो सके। ज्ञातव्य है कि नहर पटरी मार्ग का निर्माण अधूरा छोड़ देने के कारण उक्त गांव के ग्रामीणों को व राहगीरों को सड़क मार्ग पर जाने के लिए इस मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है जिससे उन लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ् ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से भारी संख्या में कांवरिया भी ककराही होते गोला गोकर्णनाथ छोटी काशी जाते हैं।
परंतु विभागीय उदासीनता के चलते कांवरियों को भारी कष्ट का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में सहायक अभियंता शारदा सहायक निखिल प्रसाद बताया कि ठेकेदार की लापरवाही के चलते उक्त मार्ग अधूरा पड़ा है जिसको लेकर उसे नोटिस दी गई है शीघ्र ही उक्त मार्ग का निर्माण करा कर आवागमन सुलभ करा दिया जाएगा।
Jul 16 2023, 18:03