*एसडीएम ने ताजिया रखने और निकालने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी मोहर्रम एवं पवित्र श्रावण मास के अंतर्गत निकाली जा रही कावड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की एक बैठक उपजिलाधिकारी अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार दुबे की अध्यक्षता में त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने के संदेश के साथ संपन्न।
रविवार को कोतवाली परिसर में आयोजित की कमेटी की बैठक में उप जिला अधिकारी अनिल कुमार ने सभी के शांतिपूर्वक ढंग से त्योहारों को मनाने की अपील की उन्होंने कहा कि मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकाले और ताजियेदार किसी भी नई परंपरा का प्रयोग न करके शांतिपूर्ण ढंग के ताजिया का जुलूस निकाले।
इस मौके पर उन्होंने सभी से सोशल मीडिया पर कोई भी अभद्र टिप्पणी न करने की अपील की, क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार दुबे ने सभी से अपील की कि सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ पोस्ट ना डालें, माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।ताजिया रखने और निकालने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उप जिलाधिकारी ने कहा कि प्रयास करें कि छोटे ताजिया ही रखे जाएं,यदि कोई बड़ा ताजिया रखता है तो उसकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी, पुरानी जगहों पर ही ताजिया रखे जाएंगे नई परंपरा ना डालें। इस मौके पर उन्होंने ताजिया रखने की जगहों पर साफ सफाई के लिए भी दिशा निर्देश दिए और
क्षेत्र से निकलने वाली कावड़ यात्रा के बारे में भी सभी से सहयोग की अपील की। इस मौके पर प्रमुख रूप से आकिल रिजवी, अखलाक खान प्रधान, मास्टर फुरकान, सभासद मनीष शुक्ला, शीलू शुक्ला सहित प्रधान ताजिए दार सभासद उपस्थित थे।
Jul 16 2023, 18:02