*दहेज की मांग को लेकर एक नवविवाहिता को मारपीट कर घर से भगाया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगई मल्लापुर में अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर एक नवविवाहिता को मारपीट कर घर से भगाया। पुलिस ने पति सहित ससुराली जनों के विरुद्ध दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगई मल्लापुर निवासिनी शिव देवी पत्नी विजयपाल वर्मा 21 वर्ष ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी शादी लगभग 14 माह पूर्व विजयपाल पुत्र रघुनाथ वर्मा निवासी ग्राम नगई मल्लापुर के साथ हुई थी और मेरे माता पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज भी दिया था, परंतु मेरे ससुरालीजन मिले हुये दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे।
जिसको लेकर मुझे प्रताड़ित कर मारते पीटते थे, शिव देवी ने आरोप लगाया है कि विगत 10 जुलाई को अतिरिक्त दहेज में ₹1लाख नगद, मोटरसाइकिल व सोने की चैन को लेकर सभी ससुराली जनों ने कमरे में बंद कर लात घुसों, गंदी गंदी गालियां देकर गला दबाकर मारा-पीटा और बिजली के तार से करंट लगाकर मारने की कोशिश की, उसके द्वारा चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने उसे बचाया और पति उसे मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती बिठाकर गांव के किनारे बरगदहा चौराहे पर ढकेल कर चला गया।
किसी प्रकार मै अपने पिता रामनारायण निवासी ग्राम दुर्गी पुरवा मजरा खानपुर मोहद्दीन पुर के घर पहुंची, शिव देवी ने कोतवाली प्रभारी से अपने पति विजयपाल, ससुर रघुनाथ, जेठ तेजपाल, सास सुषमा देवी, जेठानी सुमन देवी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़िता शिव देवी की तहरीर पर सभी अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 498 ए, 504, 323, 342, दहेज अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Jul 16 2023, 17:57