*भोले के जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों का जत्था रवाना,लगा बोल बम का नारा*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर-क्षेत्र से कांवड़ियों का प्रथम जत्था शनिवार को अपने आराध्य देव भगवान शंकर पर जल चढ़ाने एवं दर्शन के लिए छोटीकाशी गोला गोकरण नाथ को रवाना हुआ। क्षेत्र के ग्राम दोस्तपुर टकेला से रिंकू सिंह, टिंकू सिंह के नेतृत्व में कावड़ियों का एक विशाल जत्था बोल बम के नारों के साथ के क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर स्थित पवित्र सरोवर से जलभर छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना हुआ।
कावड़ियों के साथ चल रहे ट्रैक्टर ट्राली में बज रहे भजनों पर नाचते गाते बोल बम का नारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो रहा था। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बरसात के मौसम को देखते हुए सड़क के किनारे लगे विद्युत पोलों में पॉलिथीन लपेटी गई है जिससे कि कोई दुर्घटना न हो सके। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए कोतवाली क्षेत्र में जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात है।
Jul 16 2023, 13:00