*शिक्षा भारती लखनऊ में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- विकासखंड परसेंडी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत शिक्षा भारती लखनऊ संस्था के आयोजन में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन, जिसमें विकास खंड स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम स्तर के सरकारी व गैर सरकारी कर्मिको को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
शनिवार को एक संभ्रांत नागरिक, रोजगार सेवक ,जिला पंचायत सदस्य को प्रशिक्षित किया गया । राज्य प्रशिक्षक मानसिंह वर्मा ने जल गुणवत्ता निगरानी ,ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति, इंप्लीमेंट सपोर्ट एजेंसी, की भूमिका तथा आई ई सी की भूमिका जैसे बिंदुओं पर चर्चा कर प्रशिक्षणार्थी को जागरूक किया।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर कमला वर्मा ने सभी को पानी के महत्व बारे में बताया । डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार वर्मा, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनुराग बाजपेई तथा रजनीश यादव प्रशिक्षण में सहयोग कर रहे हैं।
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों में प्रमुख रूप से, प्रशांत कुमार ,सुनील कुमार, पुत्तीलाल ,आशुतोष कुमार, सौरभ कुमार, पूजा देवी, सुमन देवी, आरती देवी, सीमा देवी,कीर्ति यादव, शिवा बानो, शालिनी वर्मा ,नेहा भारती, ममता मौर्य, सहित 150 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
Jul 15 2023, 19:02