*स्टंट बाजी के दो वीडियो वायरल,पुलिस लगाम लगाने में नाकाम*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- क्षेत्र में स्टंट बाजी के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं।जिसमें तंबौर रोड स्थित शारदा सहायक नहर रेगुलेटर से नहर में छलांग लगाने का वीडियो एवं एक में नगर के मुख्य सड़क पर बाइक से स्टंट करते हुए नवयुवक का वीडियो वायरल हो रहा है।
बता दें कि बरसात के मौसम के कारण इस समय शारदा सहायक नहर पूरे उफान पर है। जिसमें भारी संख्या में लड़के नहर के रेगुलेटर पर बनी रेलिंग पर चढ़कर नहर में छलांग लगा रहे हैं। इस नहर में अक्सर पानी में डूबने की दुर्घटनाएं होती रहती है। परंतु अभिभावक अपने बच्चों पर कोई भी लगाम नहीं लगा पा रहे हैं।दिलचस्प बात यह है कि शारदा नहर रेगुलेटर पर स्थित पुलिस पिकेट पर 24 घंटे पुलिस की ड्यूटी रहती है परंतु पुलिस द्वारा इन लड़कों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती।
एक अन्य सनसनीखेज वीडियो में एक बाइक चालक अपना नाम शिवपूजन निवासी केसरी गंज बता रहा है। जिसमें शिवपूजन अपनी बाइक के ऊपर खड़े होकर स्टंट बाजी करता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो नगर के शहर बाजार चौराहे से बिसवां गेट तक का है। जिसमें बाइक चालक बाइक पर खड़े होकर बाइक चला रहा है और उसके साथ में उसका एक साथी भी पीछे बैठा हुआ है।
Jul 15 2023, 18:13