*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, बारिश के कारण फरियादियों की संख्या रही कम*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ। आज शनिवार को स्थानीय तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अक्षत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 30, पुलिस 16, पूर्ति विभाग की 2 शिकायतें शिकायत कर्ताओं के द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं हेतु प्रार्थना पत्र दिए।
क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते तहसील दिवस में फरियादियों का अभाव दिखा। तहसील दिवस में कुल 48 प्रार्थन पत्र आए, जिसमे 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार दुबे, तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी, खंड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला, खंड विकास अधिकारी हरगांव आत्म प्रकाश रस्तोगी, नायब तहसीलदार अशोक यादव, खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी, अवर अभियंता नहर विभाग शिव प्रताप यादव, लघु सिंचाई ललित वर्मा,उप वन क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सिद्धार्थ कुमार आर्य सहित तहसील कर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Jul 15 2023, 18:12